ETV Bharat / state

सचिन पायलट के जन्मदिन पर समर्थकों ने की गोसेवा, पूर्व सीएम गहलोत ने इस अंदाज में दी शुभकामनाएं - 47th Birthday of Sachin Pilot

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2024, 9:06 PM IST

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के 47वें जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने गौशालाओं में गौसेवा की. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सचिन को शुभकामनाएं दीं.

47th Birthday of Sachin Pilot
सचिन पायलट के बर्थडे पर समर्थकों ने की गोसेवा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को समर्थकों के गौशालाओं में गोसेवा की. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X पर पोस्ट कर सचिन पायलट को शुभकामनाएं दी.

दरअसल, सचिन पायलट ने शनिवार को अपना 47वां जन्मदिन मनाया. उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौशालाओं में गोसेवा कर अपने नेता का जन्मदिन मनाया. इस दौरान जिला और तहसील मुख्यालयों पर गोशालाओं में चारा वितरण कर गोसेवा की गई. इन कार्यक्रमों में संबंधित जिलों के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इससे पहले भी सचिन पायलट के जन्मदिन पर हर साल पौधरोपण और रक्तदान जैसे आयोजन होते रहे हैं. इस साल गोशालाओं में गोसेवा की गई.

पढ़ें: झालावाड़ में गायों को स्पेशल लंच, बादाम, काजू ,पिस्ता के साथ स्वादिष्ट व्यजनों का लगाया गया 56 भोग - Special dinner for cows

गहलोत ने इस अंदाज में दी शुभकामना: सचिन पायलट के जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, 'AICC महासचिव सचिन पायलट को जन्मदिन पर शुभकामनाएं. ईश्वर आपको सुखी, स्वस्थ व चिरायु जीवन प्रदान करें.' वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने भी सचिन पायलट को शुभकामना दी है.

पढ़ें: सचिन पायलट बोले- युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को मिले सख्त सजा, RPSC का हो पुनर्गठन - Dausa Farmers Rally

पायलट ने इस युवा नेता को दी जन्मदिन की बधाई: एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ का भी आज जन्मदिन है. सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर विनोद जाखड़ को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, राजस्थान NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को जन्मदिवस की अनेकों शुभकामनाएं. आज का दिन आपके लिए शुभ हो, आपके जीवन में अपार खुशियां लाए. आपके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं.

जयपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को समर्थकों के गौशालाओं में गोसेवा की. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X पर पोस्ट कर सचिन पायलट को शुभकामनाएं दी.

दरअसल, सचिन पायलट ने शनिवार को अपना 47वां जन्मदिन मनाया. उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौशालाओं में गोसेवा कर अपने नेता का जन्मदिन मनाया. इस दौरान जिला और तहसील मुख्यालयों पर गोशालाओं में चारा वितरण कर गोसेवा की गई. इन कार्यक्रमों में संबंधित जिलों के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इससे पहले भी सचिन पायलट के जन्मदिन पर हर साल पौधरोपण और रक्तदान जैसे आयोजन होते रहे हैं. इस साल गोशालाओं में गोसेवा की गई.

पढ़ें: झालावाड़ में गायों को स्पेशल लंच, बादाम, काजू ,पिस्ता के साथ स्वादिष्ट व्यजनों का लगाया गया 56 भोग - Special dinner for cows

गहलोत ने इस अंदाज में दी शुभकामना: सचिन पायलट के जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, 'AICC महासचिव सचिन पायलट को जन्मदिन पर शुभकामनाएं. ईश्वर आपको सुखी, स्वस्थ व चिरायु जीवन प्रदान करें.' वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने भी सचिन पायलट को शुभकामना दी है.

पढ़ें: सचिन पायलट बोले- युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को मिले सख्त सजा, RPSC का हो पुनर्गठन - Dausa Farmers Rally

पायलट ने इस युवा नेता को दी जन्मदिन की बधाई: एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ का भी आज जन्मदिन है. सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर विनोद जाखड़ को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, राजस्थान NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को जन्मदिवस की अनेकों शुभकामनाएं. आज का दिन आपके लिए शुभ हो, आपके जीवन में अपार खुशियां लाए. आपके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.