जयपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को समर्थकों के गौशालाओं में गोसेवा की. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X पर पोस्ट कर सचिन पायलट को शुभकामनाएं दी.
दरअसल, सचिन पायलट ने शनिवार को अपना 47वां जन्मदिन मनाया. उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौशालाओं में गोसेवा कर अपने नेता का जन्मदिन मनाया. इस दौरान जिला और तहसील मुख्यालयों पर गोशालाओं में चारा वितरण कर गोसेवा की गई. इन कार्यक्रमों में संबंधित जिलों के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इससे पहले भी सचिन पायलट के जन्मदिन पर हर साल पौधरोपण और रक्तदान जैसे आयोजन होते रहे हैं. इस साल गोशालाओं में गोसेवा की गई.
एआईसीसी महासचिव एवं टोंक विधायक श्री सचिन पायलट जी को जन्मदिन की मंगलमय शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 7, 2024
ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ एवं चिरायु जीवन की कामना है। @SachinPilot pic.twitter.com/2epC6TiucC
गहलोत ने इस अंदाज में दी शुभकामना: सचिन पायलट के जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, 'AICC महासचिव सचिन पायलट को जन्मदिन पर शुभकामनाएं. ईश्वर आपको सुखी, स्वस्थ व चिरायु जीवन प्रदान करें.' वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने भी सचिन पायलट को शुभकामना दी है.
AICC महासचिव श्री सचिन पायलट को जन्मदिन पर शुभकामनाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 7, 2024
ईश्वर आपको सुखी, स्वस्थ व चिरायु जीवन प्रदान करें।@SachinPilot
पायलट ने इस युवा नेता को दी जन्मदिन की बधाई: एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ का भी आज जन्मदिन है. सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर विनोद जाखड़ को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, राजस्थान NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को जन्मदिवस की अनेकों शुभकामनाएं. आज का दिन आपके लिए शुभ हो, आपके जीवन में अपार खुशियां लाए. आपके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं.