ETV Bharat / state

'पटना जाकर क्या करेंगे..' बोले मदन सहनी- 'जिसको चुनाव लड़ना है वो क्षेत्र में रहेगा' - CLARIFICATION OF MADAN SAHNI

बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी अपने विभाग से फिर नाराज चल रहे हैं? इस सवाल पर उन्होंने फोन पर क्या जवाब दिया सुनिए-

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी से फोन पर बातचीत
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2024, 3:46 PM IST

पटना : समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी पिछले कई दिनों से दरभंगा में ही डेरा डाले हुए हैं. गुरुवार को 3 सप्ताह बाद नीतीश कैबिनेट की बैठक थी. लेकिन कैबिनेट की बैठक में भी मदन सहनी शामिल नहीं हुए. चर्चा है कि मदन सहनी विभाग के अपर मुख्य सचिव से नाराज हैं और इसलिए पटना नहीं आ रहे हैं. जब उनसे पटना न आने की वजह फोन पर पूछी गई तो उन्होंने अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारी का हवाला दिया.

नाराजगी पर मंत्री मदन सहनी की सफाई : ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरभंगा के कार्यक्रम में भी मदन सहनी दिखे थे. फोन से हुई बातचीत में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है, छठ पर्व था इसलिए दरभंगा में घर पर थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कार्यक्रम था तो उसमें लगे हुए थे. कैबिनेट में नहीं आने पर सफाई देते हुए कहा कि जरूरी नहीं है कि सभी कैबिनेट की बैठक में जाए, 100% उपस्थित मंत्रियों की हर कैबिनेट में नहीं होती.

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी से फोन पर बातचीत (ETV Bharat)

विभागीय फाइल नहीं मिलने पर भी खफा? : खबर यह भी है कि समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी को पिछले दो महीने से अनुमोदन के लिए फाइले नहीं मिल रही है. इससे मंत्री मदन सहनी खफा हैं. लेकिन मदन सहनी ने बातचीत में कहा ऐसी कोई बात नहीं है. अभी हाल में आसरा गृह में दो लड़कियों की मौत और आठ लड़कियों के पीएमसीएच में इलाज कराने को लेकर भी उनकी नाराजगी है कि सही समय पर सूचना नहीं दी गई. लेकिन मदन सहनी ने फोन पर बातचीत में कहा कि विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.

चुनाव की तैयारी में लगे सहनी : पटना छोड़ने के सवाल पर मदन सहनी ने कहा कि ''चुनाव आ रहा है तो क्षेत्र में रहेंगे की पटना में रहेंगे? जिसको चुनाव लड़ना है क्षेत्र में रहेगा.'' विभागीय फाइल उनके पास आ रही हैं कि नहीं? इस सवाल पर मंत्री मदन साहनी ने कहा कि ''फाइल आ रही है कि नहीं यह तो हम समझेंगे उससे आपको क्या लेना देना.'' इस मामले में विभाग के अपर मुख्य सचिव से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर पहले भी विवादों में रही है.

पहले भी सामने आ चुकी है सहनी की नाराजगी : वहीं, मंत्री मदन सहनी भी पहले भी अधिकारियों से परेशान रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ साल पहले भी मदन सहनी की विभागीय सचिव से भिड़ंत हो गई थी. मंत्री पद से इस्तीफा तक की घोषणा की बात मदन सहनी ने कह दी थी. उस समय ट्रांसफर पोस्टिंग का मामला था, बाद में मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा था. अब एक बार फिर से मदन सहनी कैबिनेट की बैठक में नहीं आने और पटना छोड़ दरभंगा में रहने के कारण चर्चा में हैं. ऐसे फोन से बातचीत में नाराजगी की बात से मदन सहनी ने इनकार किया है. लेकिन तेवर तल्ख लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी पिछले कई दिनों से दरभंगा में ही डेरा डाले हुए हैं. गुरुवार को 3 सप्ताह बाद नीतीश कैबिनेट की बैठक थी. लेकिन कैबिनेट की बैठक में भी मदन सहनी शामिल नहीं हुए. चर्चा है कि मदन सहनी विभाग के अपर मुख्य सचिव से नाराज हैं और इसलिए पटना नहीं आ रहे हैं. जब उनसे पटना न आने की वजह फोन पर पूछी गई तो उन्होंने अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारी का हवाला दिया.

नाराजगी पर मंत्री मदन सहनी की सफाई : ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरभंगा के कार्यक्रम में भी मदन सहनी दिखे थे. फोन से हुई बातचीत में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है, छठ पर्व था इसलिए दरभंगा में घर पर थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कार्यक्रम था तो उसमें लगे हुए थे. कैबिनेट में नहीं आने पर सफाई देते हुए कहा कि जरूरी नहीं है कि सभी कैबिनेट की बैठक में जाए, 100% उपस्थित मंत्रियों की हर कैबिनेट में नहीं होती.

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी से फोन पर बातचीत (ETV Bharat)

विभागीय फाइल नहीं मिलने पर भी खफा? : खबर यह भी है कि समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी को पिछले दो महीने से अनुमोदन के लिए फाइले नहीं मिल रही है. इससे मंत्री मदन सहनी खफा हैं. लेकिन मदन सहनी ने बातचीत में कहा ऐसी कोई बात नहीं है. अभी हाल में आसरा गृह में दो लड़कियों की मौत और आठ लड़कियों के पीएमसीएच में इलाज कराने को लेकर भी उनकी नाराजगी है कि सही समय पर सूचना नहीं दी गई. लेकिन मदन सहनी ने फोन पर बातचीत में कहा कि विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.

चुनाव की तैयारी में लगे सहनी : पटना छोड़ने के सवाल पर मदन सहनी ने कहा कि ''चुनाव आ रहा है तो क्षेत्र में रहेंगे की पटना में रहेंगे? जिसको चुनाव लड़ना है क्षेत्र में रहेगा.'' विभागीय फाइल उनके पास आ रही हैं कि नहीं? इस सवाल पर मंत्री मदन साहनी ने कहा कि ''फाइल आ रही है कि नहीं यह तो हम समझेंगे उससे आपको क्या लेना देना.'' इस मामले में विभाग के अपर मुख्य सचिव से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर पहले भी विवादों में रही है.

पहले भी सामने आ चुकी है सहनी की नाराजगी : वहीं, मंत्री मदन सहनी भी पहले भी अधिकारियों से परेशान रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ साल पहले भी मदन सहनी की विभागीय सचिव से भिड़ंत हो गई थी. मंत्री पद से इस्तीफा तक की घोषणा की बात मदन सहनी ने कह दी थी. उस समय ट्रांसफर पोस्टिंग का मामला था, बाद में मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा था. अब एक बार फिर से मदन सहनी कैबिनेट की बैठक में नहीं आने और पटना छोड़ दरभंगा में रहने के कारण चर्चा में हैं. ऐसे फोन से बातचीत में नाराजगी की बात से मदन सहनी ने इनकार किया है. लेकिन तेवर तल्ख लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.