सारणः बिहार के सारण पुलिस और एसटीएफ की टीम के द्वारा कुख्यात अपराधी ऋतुराज कुमार उर्फ दीपू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. सारण जिले का कुख्यात अपराधी जिस पर राज्य सरकार ने 25000 का इनाम रखा था. पकड़े गए अपराधी का नाम ऋतुराज कुमार उर्फ दीपू तिवारी है जो बेला थाना दरियापुर जिला सारण का रहने वाला है.
25000 का इनाम था घोषितः गिरफतार अपराधी के ऊपर दरियापुर थाना में कई मुकदमा दर्ज है. जिसमे 476/19,505/21,553/23 के मुकदमें दर्ज हैं. इसको पकड़ने वाली टीम में पुलिस अधीक्षक ट्रेनिंग, हबीबुल्लाह अंसारी थाना प्रभारी दरियापुर और एसटीएफ टीम की अहम भूमिका रही है. 25000 की इनाम की राशि इन्हीं लोगों के बीच वितरित की जाएगी.
सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कीः गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष में सारण पुलिस द्वारा कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को यह कार्रवाई की गई. इस बात की जानकारी सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
लोकसभा चुनाव लेकर सख्तीः बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. अपराधियों और शराब तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. कई अपराधियों की सूची जारी कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.