निवाड़ी। झांसी-खजुराहो हाइवे पर इन दिनों कावड़ियों के जत्थे के जत्थे निकल रहे हैं. उमस के दौरान कांवड़िए शीतल जल के लिए परेशान न हों, इसके मद्देनजर कुछ लोग कांवड़ियों की जल सेवा करते हैं. लेकिन हम बात कर रहे हैं एक मुस्लिम नौजवान की. ये मुस्लिम नौजवान सैफी खान हैं. वह आजकल अपन एक्टिवा और बैग में पानी की बॉटल्स लेकर निकलते हैं और हाइवे से गुजरने वाले कांवड़ियों को इसे वितरित करते हैं. इसके साथ ही वह कांवड़ियों के साथ 'बोल बम' के जयकारे भी लगाते हैं.
हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बना नौजवान
कांवड़ियों को सेवा करते हुए हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बनकर सैफी खान निवाड़ी जिले में चर्चा का विषय हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके पानी वितरित करते हुए वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. सैफी खान को हिंदू धर्म के प्रति इतनी आस्था कि जब वह कांवड़ियों को पानी की बोतल दे रहे होते हैं तो अपने पैर से चप्पल उतार लेते हैं और नंगे पैर बोतल देने कांवड़ियों के पास पहुंचते हैं.
कांवड़ यात्रियों के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था
इस मामले में सैफी खान ने बताया "इस भीषण उमस और गर्मी में कांवड़ लेकर आ रहे कांवरिया प्यासे होते हैं. इसके लिए हमने यहां से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था की है." बता दें कि सावन माह में भोलेनाथ की पूजा के लिए गांवों व शहरों के बच्चों से लेकर युवा व बूढे अपनी सामर्थ्य के अनुसार नदियों का जल कांवड़ में लाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. भोलेनाथ को जल अर्पित कर कांवड़िए जीवन की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं. ये कांवड़िए दिन-रात पैदल यात्रा कर अपने गंतव्य तक जाते हैं.