ETV Bharat / state

आज नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, नौकरी और रोजगार पर रहेगी नजर - Nitish Cabinet Meeting - NITISH CABINET MEETING

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक सप्ताह बाद मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे. इस बैठक में नौकरी और रोजगार सहित कई अहम मुद्दों पर फैसला हो सकता है. 15 अगस्त को गांधी मैदान से सीएम ने एक साल में 7 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की बात कही है. ऐसे में आज इसको लेकर भी कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.

Bihar Cabinet Meeting
नीतीश कैबिनेट की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 21, 2024, 11:02 AM IST

पटना: आज राजधानी पटना में बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. शाम 4:00 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. नौकरी और रोजगार को लेकर भी कैबिनेट कोई बड़ा फैसला ले सकती है. वैसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक तय की है लेकिन पिछले कुछ महीनों से लगातार कभी शुक्रवार तो कभी बुधवार को कैबिनेट की बैठक हो रही है.

6 अगस्त के बाद आज कैबिनेट बैठक: 6 अगस्त को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में 36 एजेंडों पर मुहर लगी थी. पीएमसीएच में 4315 विभिन्न पदों पर बहाली करने की भी कैबिनेट में स्वीकृति दी गई थी. इसके अलावा परिवहन विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक 102 पदों के सृजन की भी स्वीकृति भी दी गयी थी. साथ ही पटना जू में टॉय ट्रेन चलने का फैसला भी लिया गया था और बिहार की कंपनियां के प्रोत्साहन के लिए बिहार परचेज प्रिफरेंस पॉलिसी 2024 की भी स्वीकृति दी गई थी. इसी तरह के कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे. आज की कैबिनेट में भी नीतीश कुमार कई विभागों के महत्वपूर्ण फसलों पर मोहर लगा सकते हैं.

पहले 20 को प्रस्तावित थी बैठक: वैसे तो कैबिनेट की बैठक पहले 20 अगस्त को ही बुलाई गई थी. कैबिनेट विभाग की तरफ से लेटर भी जारी कर दिया गया था और तैयारी का निर्देश भी दिया गया था लेकिन तिथि में बदलाव कर दिया गया. असल में बीजेपी कोटे के दोनों उपमुख्यमंत्री के दिल्ली जाने के कारण यह बदलाव किया गया था. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा राज्यसभा के उम्मीदवार के चयन को लेकर दिल्ली गए थे.

ये भी पढ़ें:

पटना: आज राजधानी पटना में बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. शाम 4:00 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. नौकरी और रोजगार को लेकर भी कैबिनेट कोई बड़ा फैसला ले सकती है. वैसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक तय की है लेकिन पिछले कुछ महीनों से लगातार कभी शुक्रवार तो कभी बुधवार को कैबिनेट की बैठक हो रही है.

6 अगस्त के बाद आज कैबिनेट बैठक: 6 अगस्त को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में 36 एजेंडों पर मुहर लगी थी. पीएमसीएच में 4315 विभिन्न पदों पर बहाली करने की भी कैबिनेट में स्वीकृति दी गई थी. इसके अलावा परिवहन विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक 102 पदों के सृजन की भी स्वीकृति भी दी गयी थी. साथ ही पटना जू में टॉय ट्रेन चलने का फैसला भी लिया गया था और बिहार की कंपनियां के प्रोत्साहन के लिए बिहार परचेज प्रिफरेंस पॉलिसी 2024 की भी स्वीकृति दी गई थी. इसी तरह के कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे. आज की कैबिनेट में भी नीतीश कुमार कई विभागों के महत्वपूर्ण फसलों पर मोहर लगा सकते हैं.

पहले 20 को प्रस्तावित थी बैठक: वैसे तो कैबिनेट की बैठक पहले 20 अगस्त को ही बुलाई गई थी. कैबिनेट विभाग की तरफ से लेटर भी जारी कर दिया गया था और तैयारी का निर्देश भी दिया गया था लेकिन तिथि में बदलाव कर दिया गया. असल में बीजेपी कोटे के दोनों उपमुख्यमंत्री के दिल्ली जाने के कारण यह बदलाव किया गया था. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा राज्यसभा के उम्मीदवार के चयन को लेकर दिल्ली गए थे.

ये भी पढ़ें:

21 अगस्त को होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, नौकरी-रोजगार समेत कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर - Nitish Cabinet Meeting

'12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी.. 34 लाख देंगे रोजगार', CM नीतीश कुमार का ऐलान - Job in Bihar

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 36 एजेंडों पर लगी मुहर, स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में जल्द निकलेगी बहाली - Nitish Cabinet Meeting

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 48 एजेंडों पर लगी मुहर, महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ा - Bihar Cabinet Meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.