ETV Bharat / state

भोजपुर में टैंकर से टकराई पिकअप, मुंडन कराने जा रही एक महिला की मौत, 15 लोग जख्मी - Bhojpur Road Accident - BHOJPUR ROAD ACCIDENT

Road Accident In Bhojpur: भोजपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. सड़क किनारे खड़ी तेल टैंकर से पिकअप की टक्कर हो गई है. जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत और 15 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

BHOJPUR ROAD ACCIDENT
भोजपुर में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 23, 2024, 9:11 AM IST

Updated : Jul 23, 2024, 9:23 AM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में मुंडन संस्कार के लिए जा रही सवारियों से भरी पिकअप वैन और तेल टैंकर के बीच भीषण टक्कर हुई है. इस दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिकअप पर सवार करीब 15 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही गांव के पास की है.

तेल के टैंकर और पिकअप वैन की टक्कर: बताया जा रहा है कि बिमवां गांव निवासी लाल जी के दो वर्षीय बेटे राज बाबू के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी लोग पिकअप वैन से बक्सर जिले के ब्रह्मपुर शिव मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही मोड़ के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे खड़ी तेल के टैंकर से जा टकराई. जिसके बाद पिकअप में बैठे लगभग डेढ़ दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

13 लोगों की हालत गंभीर: इधर, दुर्घटना के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज कराने के लिए शाहपुर पीएचसी ले जाया गया. इसके बाद करीब 13 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी द्वारिका यादव की 55 वर्षीय पत्नी धनराजों देवी की मौत हो गई. जबकि घायल अन्य एक दर्जन लोगों का इलाज चल रहा है.

मुंडन कार्यक्रम जा रहा था परिवार: इधर सड़क दुघर्टना में घायल महिला विक्की देवी ने बताया कि वह अपने रिस्तेदारों के साथ भतीजे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकली थी. पूरा परिवार पिकअप गाड़ी पर सवार होकर ब्रह्मपुर शिव मंदिर जा रही थी. तभी हादसा हो गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रिशी सिंह ने बताया कि "सड़क हादसे में घायल करीब 15 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. जिसमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं घायल अन्य लोगों का इलाज चल रहा है."

"पिकअप वैन अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे खड़े तेल ते टैंकर में जा टकराई. जिससे सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जबकि अन्य कई लोग भी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है."-महिला विक्की देवी, घायल

पढ़ें-भोजपुर में बड़ा सड़क हादसा, सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को ट्रक ने उड़ाया - Live Accident In Bhojpur

भोजपुर: बिहार के आरा में मुंडन संस्कार के लिए जा रही सवारियों से भरी पिकअप वैन और तेल टैंकर के बीच भीषण टक्कर हुई है. इस दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिकअप पर सवार करीब 15 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही गांव के पास की है.

तेल के टैंकर और पिकअप वैन की टक्कर: बताया जा रहा है कि बिमवां गांव निवासी लाल जी के दो वर्षीय बेटे राज बाबू के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी लोग पिकअप वैन से बक्सर जिले के ब्रह्मपुर शिव मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही मोड़ के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे खड़ी तेल के टैंकर से जा टकराई. जिसके बाद पिकअप में बैठे लगभग डेढ़ दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

13 लोगों की हालत गंभीर: इधर, दुर्घटना के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज कराने के लिए शाहपुर पीएचसी ले जाया गया. इसके बाद करीब 13 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी द्वारिका यादव की 55 वर्षीय पत्नी धनराजों देवी की मौत हो गई. जबकि घायल अन्य एक दर्जन लोगों का इलाज चल रहा है.

मुंडन कार्यक्रम जा रहा था परिवार: इधर सड़क दुघर्टना में घायल महिला विक्की देवी ने बताया कि वह अपने रिस्तेदारों के साथ भतीजे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकली थी. पूरा परिवार पिकअप गाड़ी पर सवार होकर ब्रह्मपुर शिव मंदिर जा रही थी. तभी हादसा हो गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रिशी सिंह ने बताया कि "सड़क हादसे में घायल करीब 15 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. जिसमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं घायल अन्य लोगों का इलाज चल रहा है."

"पिकअप वैन अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे खड़े तेल ते टैंकर में जा टकराई. जिससे सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जबकि अन्य कई लोग भी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है."-महिला विक्की देवी, घायल

पढ़ें-भोजपुर में बड़ा सड़क हादसा, सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को ट्रक ने उड़ाया - Live Accident In Bhojpur

Last Updated : Jul 23, 2024, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.