सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोठ गांव में गुरुवार की सुबह-सुबह भारत सरकार की विशेष जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. टीम, एक व्यक्ति को घर से उठाकर बाजपट्टी थाने ले आई, जहां थाने के एक कमरे में उक्त व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.
सीतामढ़ी में NIA का छापा: सीतामढ़ी में चिकन विक्रेता के घर एनआईए की छापेमारी से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह चार बजे टीम ने छापेमारी की. इस मामले में जब पुपरी डीएसपी से बात की गई तो उन्होंने ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि कुछ बिंदुओं की जांच की जा रही है.
"अभी जांच चल रही है. बिना जांच किए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. छापेमारी नहीं की जा रही थी बल्कि कुछ बिंदुओं की जांच की जा रही थी. बाजपट्टी में ही कार्रवाई हो रही थी. कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है."- अतनु दत्ता, पुपरी डीएसपी
मौके पर पहुंचे पुपरी और सीतामढ़ी सदर DSP: वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी रामकृष्ण और पुपरी डीएसपी बाजपट्टी थाने पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुट गए. इधर पूरा बाजपट्टी थाना पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं हिरासत में लिए गए व्यक्ति से घंटों से पूछताछ हो रही है.
हिरासत में लिए गए व्यक्ति का मोबाइल जब्त: बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोट में टीम के द्वारा बाजपट्टी गोट में रहने वाले मोहम्मद अलीम से तकरीबन दो घंटे पूछताछ की गई. इस दौरान टीम के द्वारा मोहम्मद अलीम के पास से मिले एक मोबाइल को जब्त कर लिया गया और उसे फोरेंसिक जांच के लिए टीम उसे लेकर चली गई है. मोहम्मद अलीम बाजपट्टी गोट में चिकन काउंटर चलाता है.
क्यों की जा रही कार्रवाई: फिलहाल इस छापेमारी के पीछे का कारण क्या है, कुछ भी स्पष्ट तौर पर बताया नहीं जा रहा है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्तता के संदेह में पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस टीम या एनआईए की टीम की तरफ से जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
बिहार के गोपालगंज में NIA की छापेमारी, कंबोडिया में मानव तस्करी और साइबर ठगी से जुड़ा है मामला
सिवान में फल व्यवसायी के घर NIA का छापा, कश्मीर कनेक्शन की आशंका!