गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को 25 जिलों के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में आईपीएस भावना गुप्ता को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. आज नई एसपी भावना गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जीपीएम कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया से भी मुलाकात की.
जिले के पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात: आईपीएस भावना गुप्ता गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक हैं. मंगलवार को एसपी भावना गुप्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां जिला पुलिस बल की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के राजपत्रित अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों से मुलाकात की. साथ ही कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी से भी रूबरू होकर उनका परिचय लिया.
आम जनता से जुड़कर काम करने दी सलाह: पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, "आम जनता से अच्छा व्यवहार किया जाए. आपका काम जनता को दिखना चाहिए. कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत आम जनता से जुड़कर अच्छे कार्य किए जाएं."
दरअसल, राज्य सरकार द्वारा हाल ही में प्रदेश भर के पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण किया. जिसके आदेश पर जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल का स्थानांतरण चौथी वाहनी माना रायपुर तथा बेमेतरा में पदस्थ पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता का स्थानांतरण जीपीएम जिले में हुआ है. भावना गुप्ता 2014 बैच की आईपीएस ऑफिसर है. नौकरी की शुरुआत उन्होंने पश्चिम बंगाल से की थी. 2020 में छत्तीसगढ़ केडर अलाट होने के बाद सूरजपुर, अंबिकापुर, बेमेतरा जिले की पुलिस अधीक्षक रहीं है.