गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में गन्ने के खेत से नवजात बच्चा बरामद किया गया है. बरामद बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती किया गया, जहां इलाज के बाद दत्तक ग्रहण संस्थान को सौंप दिया गया. फिलहाल नवजात स्वस्थ्य बताया जा रहा है.
गोपालगंज में नवजात बरामद: दरअसल जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोल्हूवा गांव के गन्ने के खेत से एक नवजात बच्चा को बरामद किया गया है. बताया गया कि तीन दिन पहले गन्ने के खेत में फेंके गए बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी. खेत में काम कर रही महिला को आवाज सुनाई दी, जिसके बाद महिला वहां पहुंची तो उसे एक मासूम बच्चा दिखाई दिया.
बच्चे को अस्पताल लेकर गई महिला: महिला ने बच्चे को उठाकर गोपालगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद जानकारी पाकर बाल संरक्षण पदाधिकारी सुरेंद्र पासवान ने निजी नर्सिंग होम से नवजात को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल के एनसीयू में भर्ती कराया. जहां बच्चे का उपचार किया गया. बच्चा स्वस्थ्य होने पर बाल संरक्षण पदाधिकारी सुरेंद्र पासवान की मौजूदगी में डॉक्टरों ने दत्तक ग्रहण संस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता निरुपमा गोस्वामी को सुपुर्द कर दिया.
"एक नवजात बच्चा खेत में मिला था. जिसके बाद ग्रामीण महिला ने बच्चे को उठाकर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां से हमें जानकारी मिली. फिर हमारी बाल संरक्षण की टीम वहां पहुंची और सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जिसके बाद बच्चा अब बेहतर है. हमलोग आज बच्चे को रिलीज करा रहे हैं."- सुरेंद्र पासवान, बाल संरक्षण पदाधिकारी
"बाल संरक्षण के लोगों ने अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया. हम डॉक्टरों ने मिलकर बच्चे का इलाज किया. बच्चा स्वस्थ्य है, बच्चे को बाल संरक्षण टीम को सौंप दिया जाएगा."- डॉ सौरभ अग्रवाल, चिकित्सक, सदर अस्पताल
पढ़ें: कैमूर: अस्पताल में नवजात को छोड़ मां गायब, मासूम की हालत नाजुक