बुरहानपुर। नए कानून के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी जागरूकता अभियान चला रहे हैं. स्कूली बच्चों से भी जनसंवाद किया जा रहा है, इससे लोग जागरूक हो रहे हैं. परिणामस्वरूप शाहपुर थाने में 1 जुलाई से अब तक कुल 7 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, इसमें सबसे ज्यादा 4 जुलाई को प्रकरण दर्ज हुए हैं. पहला प्रकरण 2 जुलाई को दर्ज हुआ है. भारतीय न्याय संहिता 115(2), 296.3(5), 351(2) के तहत दर्ज किया गया है.
कब, कौन, केस किन धाराओं किया दर्ज
इसके बाद कुछ ही देर में दूसरा प्रकरण 2 जुलाई को ही दर्ज हुआ. ये प्रकरण भी 115(2), 296, 3(5), 351 (2) के तहत दर्ज किया गया है. तीसरा प्रकरण 3 जुलाई को दोपहर बाद हुआ. ये केस 309(4) के तहत दर्ज किया गया. वहीं, चौथा प्रकरण 4 जुलाई को ही दोपहर दर्ज हुआ है. भारतीय न्याय संहिता 115(2), 296, 3(5), 324(4), 351(2) के तहत ये केस दर्ज किया गया. पांचवां प्रकरण 4 जुलाई को ही दोपहर में दर्ज हुआ है. ये केस 296, 3(5), 351(2) के तहत दर्ज किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... नया कानून लागू होते ही भोपाल में दर्ज हुए 4 केस, जानें किसने पहले दर्ज कराई FIR इंदौर के पिपलेश्वर मंदिर में चोरी, नए कानून के तहत मामला दर्ज, जानिए क्या है सजा का प्रावधान |
न्याय प्रणाली सुलभ व सहज बनाने का प्रयास
छठा प्रकरण 4 जुलाई को सुबह दर्ज हुआ. ये केस 115(2), 296, 3(5), 351 (2) के तहत दर्ज किया गया. इसी प्रकार सातवां प्रकरण 4 जुलाई को दोपहर में दर्ज हुआ. ये केस 115(2), 296, 351(2) के तहत दर्ज किया गया. शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया "1 जुलाई से नवीन आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू किए गए हैं. तीनों नए कानून को लाने का उद्देश्य जांच और न्याय प्रणाली को पारदर्शी, सहज और सुलभ बनाना है."