कोटा: नीट यूजी के परिणाम के आधार पर आल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग के राउंड-1 के सीट आवंटन का 23 अगस्त को जारी किया जाना है. सीट आवंटन के परिणाम जारी किए जाने की तिथि को लेकर कैंडिडेट व अभिभावकों में संशय की स्थिति बनी हुई है. क्योंकि अंतिम समय पर चॉइस फिलिंग की डेट बढ़ा दी गई. ऐसे में बढ़ी हुई तारीख के अनुसार गुरुवार रात तक कैंडिडेट 24 चॉइस फिलिंग कर सकते हैं. इसमें वे कैंडिडेट भी लाभ ले सकते हैं, जिन्होंने पहले से चॉइस भर कर दी थी, वह भी अपनी चॉइस में बदलाव कर सकते हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि संशय की स्थिति उत्पन्न होने का कारण यह है कि एमसीसी ने चॉइस फिलिंग व लॉकिंग की तारीख दो बार बढ़ा दी. मूल नोटिफिकेशन में चॉइस फिलिंग व लॉकिंग की अंतिम तारीख 20 अगस्त थी, जिससे पहली बार 21 अगस्त किया गया. बाद में 22 अगस्त को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार चॉइस फिलिंग व लॉकिंग की अंतिम तारीख 22 अगस्त रात 11:59 बजे तक बढ़ाई गई. ऐसी स्थिति में सीट आवंटन का परिणाम जारी किए जाने में देरी संभावना है.
स्टेट काउंसलिंग में भी चॉइस फिलिंग बढ़ाने के लिए कहा: देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी के जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ईएसआईसी, ओसीआई कैटिगरी के कैंडिडेट व स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटीज की चॉइस फिलिंग व लाकिंग की अंतिम तारीख बढ़ाए जाने का आग्रह किया गया था. हालांकि फिलहाल काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार के 24 से 29 अगस्त तक कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग और जॉइनिंग का समय दिया गया है.