लखनऊ : देश की मेडिकल स्टेट तमिलनाडु और कर्नाटक की तर्ज पर अब यूपी भी चल पड़ा है. इन दोनों राज्यों की तर्ज पर यूपी भी प्रदेश में मेडिकल सीटें बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. हाल में ही प्रदेश में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने सात मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है. इन कॉलेजों में इसी सत्र से दाखिले शुरू हो जाएंगे. वहीं, चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से 6 जिलों के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में 100-100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति के लिए केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष दोबारा अपील की गई है.
कानपुर देहात और ललितपुर में मेडिकल कॉलेज की सीटों को 50 से 100 करने के लिए भी अपील की गई है. अभी यूपी में मेडिकल की 10,500 सीटें हैं, यदि 700 सीटें और बढ़ाने को मंजूरी मिल जाएगी तो इनकी संख्या बढ़कर 11,200 हो जाएगी. ऐसे में देश में सर्वाधिक मेडिकल सीटों वाले तमिलनाडु 11,225 के बाद यूपी का नंबर आ जाएगा. कर्नाटक की 11,020 सीटें हैं. इन दोनों ही राज्यों से हर साल देश को करीब 22 हजार से ज्यादा डॉक्टर मिलते हैं.
इन जिलों में सात नए मेडिकल कॉलेज
बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, कानपुर देहात और ललितपुर में सात नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिल चुकी है. इन कॉलेजों में इसी सत्र से दाखिले शुरू हो जाएंगे.
छह जिलों के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की अनुमति मांगी
डीजीएमई किंजल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से दोबारा प्रदेश के 6 जिले चंदौली, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, औरैया और कौशांबी के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों की 100 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की अनुमति और कानुपर देहात, ललितपुर की 50-50 सीटों के स्थान पर 100-100 एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सीटों पर प्रवेश की अनुमति के लिए केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष अपील की गई है. उन्होंने बतााय कि नियमों के तहत दोबारा अपील की गई है. उम्मीद है कि उनकी इस अपील को मंजूरी मिल जाएगी.
चिकित्सकों की कमी दूर करने की तैयारी
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय चंदौली, सोनभद्र और कौशांबी में चिकित्सा शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए तीन दिवसीय चयन प्रक्रिया आयोजित की गई, जो शुक्रवार को संपन्न हो गयी. डीजीएमई किंजल सिंह ने बताया कि चंदौली, सोनभद्र और कौशांबी में चिकित्सा शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए चिकित्सा शिक्षकों के चयन किया जा रहा है. इन संस्थानों की काउंसिलिंग 20 अगस्त को होगी.