ETV Bharat / state

नीमच बना गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, 56 साल से हिंदू बहन मुस्लिम भाई को बांधती है राखी - Neemuch ganga jamuni tehzeeb

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 3:24 PM IST

सोमवार को भाई-बहन का पावन पर्व रक्षाबंधन पूरे देश में मनाया गया. इस मौके पर नीमच में एक हिंदू बहन ने मुस्लिम भाई को राखी बांधकर गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश की. ये सिलसिला बीते 56 सालों से चल रहा है.

EXAMPLE OF HINDU MUSLIM UNITY
नीमच में 56 सालों से हिंदू बहन मुस्लिम भाई को बांधती है राखी (ETV Bharat)

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच में रक्षाबंधन के पर्व पर भाईचारे की एक अनूठी मिसाल देखने को मिलती है. यहां पर पिछले 56 सालों से एक मुस्लिम परिवार रक्षाबंधन के त्योहार पर राजस्थान से चलकर मध्य प्रदेश के नीमच में अपनी हिन्दू बहन के घर राखी बंधवाने पहुंचता है.

नीमच बना गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल (ETV Bharat)

लगातार 56 सालों से बंधवा रहे हैं राखी

दरसअल, राजस्‍थान के निंबाहेड़ा का रहने वाले पठान परिवार हर रक्षाबंधन पर नीमच में खाबीया परिवार के बीच पहुंचकर हिन्‍दू रीति रिवाजों के अनुसार सौहार्दपूर्ण मौहाल में राखी का त्योहार मनाता आ रहा है. नीमच और निंबाहेड़ा शहर नजदीक ही बसे हुए हैं. निंबाहेड़ा के रहने वाले एजाज अहमद बताते हैं कि ''दोनों परिवारों के बीच यह परम्‍परा 1968 से चली आ रही है, जिसे वह आज तक निभा रहे हैं. पिछले 56 सालों में आंधी हो या तूफान कितनी भी कठनाई क्यों ना आई हो, लेकिन एक भी राखी मिस नहीं होने दी. वहीं इसी परम्‍परा को आगे बढ़ाते हुए उनकी बहू और बहन अनीता के बेटे ने भी आगे बढ़ाया. वह भी पिछले 18 वर्षों से हर रक्षाबंधन पर्व पर एक-दूसरे को राखी बांधते आ रहे हैं और दोनों परिवार में रिश्ता निभाते चले आ रहे हैं.''

ये भी पढ़ें:

खुशियों के त्योहार पर बुरहानपुर में गंगा-जमुनी तहजीब, मुस्लिम महिलाओं की राखी बढ़ाएगी हिंदू भाईयों के कलाई की शोभा

मुहर्रम के जुलूस में हनुमान चालीसा का पाठ, उज्जैन में गंगा-जमुनी तहजीब का गजब मिसाल

इस तरह हुई थी इन संबंधों की शुरुआत

इस मिसाल की शुरुआत के बारे में जानकारी देते हुए एजाज ने बताया कि ''मैं और अनीता के भाई साथ में रहकर पढ़ाई करते थे. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती होने की वजह से मैं अक्सर इनके घर आता रहता था. इसी तरह एक बार मैं रक्षाबंधन के दिन आया और अनीता से राखी बंधवाकर चला गया. इसके बाद लगातार 56 सालों से यह सिलसिला चल रहा है. हर साल मैं चाहे कोई भी परेशानी हो मैं यहां जरूर राखी बंधवाने आता हूं. केवल एक बार अनीता को रक्षाबंधन के दिन निंबाहेड़ा बुलाया था.''

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच में रक्षाबंधन के पर्व पर भाईचारे की एक अनूठी मिसाल देखने को मिलती है. यहां पर पिछले 56 सालों से एक मुस्लिम परिवार रक्षाबंधन के त्योहार पर राजस्थान से चलकर मध्य प्रदेश के नीमच में अपनी हिन्दू बहन के घर राखी बंधवाने पहुंचता है.

नीमच बना गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल (ETV Bharat)

लगातार 56 सालों से बंधवा रहे हैं राखी

दरसअल, राजस्‍थान के निंबाहेड़ा का रहने वाले पठान परिवार हर रक्षाबंधन पर नीमच में खाबीया परिवार के बीच पहुंचकर हिन्‍दू रीति रिवाजों के अनुसार सौहार्दपूर्ण मौहाल में राखी का त्योहार मनाता आ रहा है. नीमच और निंबाहेड़ा शहर नजदीक ही बसे हुए हैं. निंबाहेड़ा के रहने वाले एजाज अहमद बताते हैं कि ''दोनों परिवारों के बीच यह परम्‍परा 1968 से चली आ रही है, जिसे वह आज तक निभा रहे हैं. पिछले 56 सालों में आंधी हो या तूफान कितनी भी कठनाई क्यों ना आई हो, लेकिन एक भी राखी मिस नहीं होने दी. वहीं इसी परम्‍परा को आगे बढ़ाते हुए उनकी बहू और बहन अनीता के बेटे ने भी आगे बढ़ाया. वह भी पिछले 18 वर्षों से हर रक्षाबंधन पर्व पर एक-दूसरे को राखी बांधते आ रहे हैं और दोनों परिवार में रिश्ता निभाते चले आ रहे हैं.''

ये भी पढ़ें:

खुशियों के त्योहार पर बुरहानपुर में गंगा-जमुनी तहजीब, मुस्लिम महिलाओं की राखी बढ़ाएगी हिंदू भाईयों के कलाई की शोभा

मुहर्रम के जुलूस में हनुमान चालीसा का पाठ, उज्जैन में गंगा-जमुनी तहजीब का गजब मिसाल

इस तरह हुई थी इन संबंधों की शुरुआत

इस मिसाल की शुरुआत के बारे में जानकारी देते हुए एजाज ने बताया कि ''मैं और अनीता के भाई साथ में रहकर पढ़ाई करते थे. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती होने की वजह से मैं अक्सर इनके घर आता रहता था. इसी तरह एक बार मैं रक्षाबंधन के दिन आया और अनीता से राखी बंधवाकर चला गया. इसके बाद लगातार 56 सालों से यह सिलसिला चल रहा है. हर साल मैं चाहे कोई भी परेशानी हो मैं यहां जरूर राखी बंधवाने आता हूं. केवल एक बार अनीता को रक्षाबंधन के दिन निंबाहेड़ा बुलाया था.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.