लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. पार्टी स्तर पर तमाम तरह के अभियान और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम जारी है. वहीं, गठबंधन वाले साथियों के साथ सीट बंटवारे पर भी चर्चा करते हुए उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.
दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी ने सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर लगभग मुहर लगा है. बस इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है. सूत्रों के अनुसार, यूपी में भाजपा अपने सहयोगी दलों के लिए 6 सीट छोड़ सकती है. बाकी 74 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.
सूत्रों का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल को दो सीट, अपना दल (एस) को दो सीट, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी व निषाद पार्टी के लिए एक-एक सीट देने पर सहमति जताई है. हालांकि, सूत्रों का यह भी दावा है कि रालोद को अभी एक दो सीट औऱ दी जा सकती हैं.
कुछ समय पहले राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की हुई बातचीत में 3 से 4 सीटों पर उनके साथ आने पर सहमति बनी थी. ऐसे में रालोद के खाते में एक या दो सीट अभी और जा सकती हैं.
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने 50 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित हो सकती है. जिसमें हारी हुई सीटों के साथ ही वीआईपी सीटों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश में भाजपा के 14 से 20 टिकट जल्द घोषित हो जाएंगे. 2019 में जिन सीटों पर भाजपा को हार मिली थी उनके टिकट जल्द घोषित हो सकते हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के टिकट भी घोषित कर दिए जाएंगे. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी के प्रस्ताव के बाद केंद्रीय चुनाव समिति इस मुद्दे पर सहमति दे चुकी है. जल्द ही औपचारिक फैसला लिया जाएगा.