ETV Bharat / state

नवरात्रि पर भारतीय रेलवे का भक्तों को गिफ्ट, इन ट्रेनों से करें शारदा माई के दर्शन - Navaratri Special Trains For Maihar - NAVARATRI SPECIAL TRAINS FOR MAIHAR

शारदीय नवरात्रि पर शारदा माई के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की ओर से बड़ी सौगात दी गई है. रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मैहर स्टेशन पर 14 जोड़ी यात्री ट्रेनों का अस्थाई हाल्ट दिया है. इन ट्रेनों का 2 से 17 अक्टूबर के बीच 5 मिनट का मैहर में हॉल्ट रहेगा.

Navaratri Special Train For Maihar
नवरात्र में मैहर स्टेशन में रुकेंगी 14 जोड़ी ट्रेनें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 10:33 PM IST

भोपाल: रेलवे प्रशासन ने आने वाले नवरात्रि के पर्व को देखते हुए मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शारदा माई मंदिर के लिए मैहर स्टेशन पर 14 जोड़ी गाड़ियों का 5 मिनट का हाल्ट दिया है. जिससे दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके. शारदीय नवरात्रि मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी यात्री गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर 02.10.2024 से 17.10.2024 तक 5 मिनट के अस्थाई हाल्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधा

रेलवे के भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि "भोपाल सहित महाकौशल क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मैहर स्टेशन आने जाने को देखते हुए भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी यात्री गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है."

मैहर में रुकेंगी ये गाड़ियां

11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस

19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस

11045/11046 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस

15267/15268 रक्सौल-एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस

11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस

17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस

22103/22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस

15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस

ये सभी ट्रेन 02 से 17 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी. यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस व 139 रेल मदद से इन सभी रेलगाड़ियों की आगमन प्रस्थान की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यहां पढ़ें...

RAC टिकट ले ट्रेन में चढ़े तो AC कोच में मिलेगी नई सुविधा, चैन की नींद देगा रेलवे का ये तोहफा

करोड़ों के डीजल लोकोमोटिव बेच रहा रेलवे, 80 इंजन की लगाई सेल, सस्ते दामों में ले सकते हैं ग्राहक

भोपाल: रेलवे प्रशासन ने आने वाले नवरात्रि के पर्व को देखते हुए मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शारदा माई मंदिर के लिए मैहर स्टेशन पर 14 जोड़ी गाड़ियों का 5 मिनट का हाल्ट दिया है. जिससे दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके. शारदीय नवरात्रि मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी यात्री गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर 02.10.2024 से 17.10.2024 तक 5 मिनट के अस्थाई हाल्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधा

रेलवे के भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि "भोपाल सहित महाकौशल क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मैहर स्टेशन आने जाने को देखते हुए भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी यात्री गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है."

मैहर में रुकेंगी ये गाड़ियां

11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस

19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस

11045/11046 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस

15267/15268 रक्सौल-एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस

11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस

17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस

22103/22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस

15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस

ये सभी ट्रेन 02 से 17 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी. यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस व 139 रेल मदद से इन सभी रेलगाड़ियों की आगमन प्रस्थान की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यहां पढ़ें...

RAC टिकट ले ट्रेन में चढ़े तो AC कोच में मिलेगी नई सुविधा, चैन की नींद देगा रेलवे का ये तोहफा

करोड़ों के डीजल लोकोमोटिव बेच रहा रेलवे, 80 इंजन की लगाई सेल, सस्ते दामों में ले सकते हैं ग्राहक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.