रोहतास: बिहार के रोहतास में काराकाट लोकसभा सीट इन दोनों हाई प्रोफाइल हो गया है. कारण यह है कि यहां दिग्गज नेताओं के साथ-साथ पावरस्टार पवन सिंह भी चुनावी रणक्षेत्र में ताल ठोक रहे हैं. इस कारण इस संसदीय क्षेत्र पर सूबे ही नहीं देश भर के लोगों की नजर है. वहीं अब यहां से नौकरी वाली दीदी किरण प्रभाकर ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
काराकाट का चुनाव लड़ेंगी किरण: दअरसल काराकाट संसदीय क्षेत्र से पहले से ही पूर्व मंत्री व एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और इंडिया गठबंधन के राजाराम सिंह मैदान में है. ऐसे में भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता पवन सिंह के द्वारा यहां से लोकसभा चुनाव के नामांकन कराने की घोषणा की गई है. वहीं अब समाजसेवा और सोशल मीडिया के जरिए पहचान बनाने वाली किरण प्रभाकर ने भी काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर उठाया सवाल: किरण प्रभाकर ने पवन सिंह को हराने के सवाल पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजनीति शुद्ध रूप से समाजसेवा का क्षेत्र है. किसी अन्य पेशा से जुड़े लोग अचानक अगर इसमें आते हैं तो सवाल खड़े होंगे ही. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर की आवश्यकता होती है, अगर उसके जगह पर रसोईया को भेज दिया जाए तो पूरा काम खराब हो जाएगा.
दूसरे दलों पर भी साधा निशाना: किरण प्रभाकर ने दूसरे दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी देश में अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन काराकाट में विकास के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है. इसका कारण यह है कि यहां से कभी भी कोई क्षेत्रीय प्रतिनीधि नहीं आया. यहां लोग ऐरोप्लेन और पैराशूट से उतरते हैं. उन्हें जनता की समस्या कैसे पता होगी. इसलिए समय आगया है कि काराकाट की जनता उनके बारे में सोचने वाले लोगों का चुनाव करें.
"सेलिब्रिटी का क्षेत्र अलग होता है और राजनीतिक समाजसेवा का एक माध्यम है और यह हम सबको करना चाहिए. राजनीतिक दलों ने बाहर के प्रत्याशी को यहां थोप दिया. मैं रोहतास की रहने वाली हूं, यहां की बेटी हूं. समाजसेवा के साथ-साथ विभिन्न पंचायतों में जा कर मंदिरों का जीर्णोद्धार, किसान भाईयों की समृद्धि के लिए भी कार्य किया है. काराकाट की बात करें तो यहां पिछले 15 सालों में विकास के नाम पर सिर्फ जनता को छला गया."- किरण प्रभाकर, निर्दलीय प्रत्याशी
नौकरी वाली दीदी के नाम से मशहूर: बता दें कि किरण प्रभाकर नौकरी वाली दीदी के नाम से जानी जाती हैं. उनका उनका जन्म काराकाट में हुआ है. किरण प्रभाकर चुनावी समर में काराकाट से दावा ठोक रही हैं, ऐसे में अब इस सीट पर लड़ाई दिलचस्प हो गयी है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं किरण प्रभाकर, क्या BJP से चुनाव लड़ेंगी?.. काराकाट लोकसभा सीट पर है नजर
ये भी पढ़ें: NDA का कोई मुकाबला नहीं कर सकता, उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट से जीत का किया दावा - lok sabha election 2024