हापुड़ : भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत आज हापुड़ पहुंचे. जहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. वह हापुड के गांव रमपुरा में रुके. राकेश टिकैत अपने काफिले के साथ जनपद हापुड़ से होते हुए बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोर का उद्घाटन करने के लिए जाएंगे.
इस दौरान उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि काम काज करने वालों के लिए नशा छोड़ना बहुत जरूरी है. नशे के विरुद्ध भी उनका अभियान चलता है. राकेश टिकैत बोले, किसानों की आमदनी खेत में काम करने से और खर्चे कम करने से बढ़ेगी.
बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में किसानों के लिए कुछ खास नहीं है. बजट में केसीसी की लिमिट बढ़ाकर 3 से 5 कर दी है लेकिन इस पर ब्याज नहीं घटाया है और बजट में फसल के रेट पर ध्यान नहीं दिया गया है.
बजट में बिजली और किसानों पर ऋण माफी पर भी बात नहीं की गई. किसान को भाव मिलेगा तभी वह संतुष्ट होगा. वहीं कई स्टेट में बिजली फ्री है, वो भी नहीं की गई. दिल्ली के कागजों में कुछ हो सकता है लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ खास नहीं है. भाजपा सत्ता में है उनका बजट है इस पर कुछ नहीं किया जा सकता. हापुड़ से बुलंद शहर को रवाना होंगे राकेश टिकैत
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कैंसर डे: महिलाओं की जान के दुश्मन ये पांच कैंसर, जानें लक्षण-जांच और उपचार
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली