ETV Bharat / state

बरगी डैम के खुले 7 गेट, 10 लाख लीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से निकला पानी, नर्मदा किनारे अलर्ट - Jabalpur Bargi Dam Gates Open

जबलपुर जिले व बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश के चलते इस बार जुलाई के महीने में ही बरगी डैम के गेट खोलने पड़े हैं. लगातार हो रही बारिश से बरगी डैम में पानी की आवक काफी तेज थी, इसे लेकर बांध प्रबंधन ने कुछ दिन पहले ही इसके गेट खोले जाने की जानकारी दे दी थी. इसी के साथ प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है.

narmada bargi dam 7 gates open
बरगी डैम के 7 गेट खोले गए (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 2:36 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 4:17 PM IST

जबलपुर : सोमवार 29 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे रानी अवंतिबाई लोधी सागर परियोजना (बरगी डैम) के 7 गेटों को खोला गया है. सोमवार दोपहर 12 बजे बांध का जलस्तर 419 मीटर पहुंच गया था, जिसके बाद 21 में से 7 गेट खोलकर 35 हजार 552 क्यूसेक ( 10 लाख लीटर प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जा रहा है. इससे कुछ ही घंटे में 40 किमी दूर जबलपुर के सभी घाटों पर कई फीट पानी बढ़ जाएगा.कार्यपालन यंत्री अजय सूरी ने बताया कि 7 गेट में से गेट नम्बर दस, ग्यारह और बारह को डेढ़-डेढ़ मीटर, गेट नम्बर नौ और तेरह को एक-एक मीटर और गेट नम्बर आठ व चौदह को आधा-आधा मीटर ऊंचाई तक खोला गया है. बांध प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने लोगों से घाटों व निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है.

बरगी डैम के 7 गेट खोले गए, देखें वीडियो (Etv Bharat)

जबलपुर से नर्मदापुरम तक अलर्ट

बरगी बांध से 35 हजार 552 क्यूसेक ( 10 लाख लीटर प्रति सेकंड ) पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी उफान पर होगी. इस वजह से जबलपुर से लेकर नरसिंहपुर और नर्मदपुरम (होशंगाबाद ) जिले के सभी घाटों तक जल स्तर तेजी से बढ़ेगा. नर्मदा के सभी प्रमुख घाटों पर प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर लोगों को दूर रखा जा रहा है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक जबलपुर के बरगी बांध से होशंगाबाद तक की दूरी 302 किमी है, ऐसे में टाइम लैग के हिसाब से यहां 30 से 40 घंटे यानी एक से डेढ़ दिन में जलस्तर में वृद्धि देखने को मिलेगी.

फुल टैंक लेवल से इतना दूर डैम का जलस्तर

बरगी डैम के कार्यपालन यंत्री एके सूरी के मुताबिक, '' बरगी डैम का कैचमेंट एरिया 14 हजार 556 वर्ग किलोमीटर में फैला है. पिछले 48 घंटे में डैम के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश हुई है. इस वजह से रविवार तक बरगी बांध का जलस्तर 418.25 मीटर तक पहुंच गया था. जैसे ही यह 419 मीटर पहुंचा, इसके गेट खोलने की तैयारियां शुरू हो गईं.'' गौरतलब है कि बांध का फुल टैंक लेवल 422.76 मीटर है और वर्तमान में पानी की आवक 2 हजार 144 क्यूसेक है. ऐसे में बांध मैन्युल के मुताबिक वॉटर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए इसके गेट खोले गए.

JABALPUR BARGI DAM TOTAL GATES
पिछले साल जब बांध के 15 गेट खोले गए. (Etv Bharat)

नर्मदा तटों पर 10 फीट तक बढ़ जाएगा जलस्तर

जबलपुर में हुई भारी बारिश के चलते वैसे ही नर्मदा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. वहीं अब डैम के 7 गेट खोले जाने से भारी मात्रा में पानी हर पल नदी में छोड़ा जाएगा. इससे नर्मदा के घाटों पर 8 से 10 फीट जलस्तर बढ़ सकता है. जबलपुर के ग्वारीघाट में डेढ़ से 2 घंटे में इसका असर दिखाई देने लगेगा. कई घाटों व निचले क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बनते दिखेंगे.

Read more -

नर्मदा के हर कंकर में शिव शंकर, जानिये भोलेनाथ ने नर्मदा नदी को क्यों किया था उत्पन्न

लोको पायलट को अचानक ट्रैक दिखना हुआ बंद, जान पर खेल गया ट्रैकमैन, ऐसे ट्रेन को निकाला सुरक्षित

संजय सागर बांध के भी गेट खुले
Vidisha sanjay sagar dam gates open
विदिशा के संजय सागर डैम के भी गेट खोले गए. (Etv Bharat)

भारी बारिश के चलते विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील में स्थित संजय सागर बांध के भी दो गेट सोमवार 29 जुलाई को खोले दिए गए हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शमशाबाद, बैरसिया, भोपाल, रायसेन में हो रही भारी बारिश की वजह से डैम अपने फुल टैंक लेवल के करीब पहुंच चुका है.

जबलपुर : सोमवार 29 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे रानी अवंतिबाई लोधी सागर परियोजना (बरगी डैम) के 7 गेटों को खोला गया है. सोमवार दोपहर 12 बजे बांध का जलस्तर 419 मीटर पहुंच गया था, जिसके बाद 21 में से 7 गेट खोलकर 35 हजार 552 क्यूसेक ( 10 लाख लीटर प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जा रहा है. इससे कुछ ही घंटे में 40 किमी दूर जबलपुर के सभी घाटों पर कई फीट पानी बढ़ जाएगा.कार्यपालन यंत्री अजय सूरी ने बताया कि 7 गेट में से गेट नम्बर दस, ग्यारह और बारह को डेढ़-डेढ़ मीटर, गेट नम्बर नौ और तेरह को एक-एक मीटर और गेट नम्बर आठ व चौदह को आधा-आधा मीटर ऊंचाई तक खोला गया है. बांध प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने लोगों से घाटों व निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है.

बरगी डैम के 7 गेट खोले गए, देखें वीडियो (Etv Bharat)

जबलपुर से नर्मदापुरम तक अलर्ट

बरगी बांध से 35 हजार 552 क्यूसेक ( 10 लाख लीटर प्रति सेकंड ) पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी उफान पर होगी. इस वजह से जबलपुर से लेकर नरसिंहपुर और नर्मदपुरम (होशंगाबाद ) जिले के सभी घाटों तक जल स्तर तेजी से बढ़ेगा. नर्मदा के सभी प्रमुख घाटों पर प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर लोगों को दूर रखा जा रहा है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक जबलपुर के बरगी बांध से होशंगाबाद तक की दूरी 302 किमी है, ऐसे में टाइम लैग के हिसाब से यहां 30 से 40 घंटे यानी एक से डेढ़ दिन में जलस्तर में वृद्धि देखने को मिलेगी.

फुल टैंक लेवल से इतना दूर डैम का जलस्तर

बरगी डैम के कार्यपालन यंत्री एके सूरी के मुताबिक, '' बरगी डैम का कैचमेंट एरिया 14 हजार 556 वर्ग किलोमीटर में फैला है. पिछले 48 घंटे में डैम के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश हुई है. इस वजह से रविवार तक बरगी बांध का जलस्तर 418.25 मीटर तक पहुंच गया था. जैसे ही यह 419 मीटर पहुंचा, इसके गेट खोलने की तैयारियां शुरू हो गईं.'' गौरतलब है कि बांध का फुल टैंक लेवल 422.76 मीटर है और वर्तमान में पानी की आवक 2 हजार 144 क्यूसेक है. ऐसे में बांध मैन्युल के मुताबिक वॉटर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए इसके गेट खोले गए.

JABALPUR BARGI DAM TOTAL GATES
पिछले साल जब बांध के 15 गेट खोले गए. (Etv Bharat)

नर्मदा तटों पर 10 फीट तक बढ़ जाएगा जलस्तर

जबलपुर में हुई भारी बारिश के चलते वैसे ही नर्मदा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. वहीं अब डैम के 7 गेट खोले जाने से भारी मात्रा में पानी हर पल नदी में छोड़ा जाएगा. इससे नर्मदा के घाटों पर 8 से 10 फीट जलस्तर बढ़ सकता है. जबलपुर के ग्वारीघाट में डेढ़ से 2 घंटे में इसका असर दिखाई देने लगेगा. कई घाटों व निचले क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बनते दिखेंगे.

Read more -

नर्मदा के हर कंकर में शिव शंकर, जानिये भोलेनाथ ने नर्मदा नदी को क्यों किया था उत्पन्न

लोको पायलट को अचानक ट्रैक दिखना हुआ बंद, जान पर खेल गया ट्रैकमैन, ऐसे ट्रेन को निकाला सुरक्षित

संजय सागर बांध के भी गेट खुले
Vidisha sanjay sagar dam gates open
विदिशा के संजय सागर डैम के भी गेट खोले गए. (Etv Bharat)

भारी बारिश के चलते विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील में स्थित संजय सागर बांध के भी दो गेट सोमवार 29 जुलाई को खोले दिए गए हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शमशाबाद, बैरसिया, भोपाल, रायसेन में हो रही भारी बारिश की वजह से डैम अपने फुल टैंक लेवल के करीब पहुंच चुका है.

Last Updated : Jul 29, 2024, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.