मुरैना: जिले में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह VIP रोड स्थित पुलिस परेड मैदान पर भव्य और आकर्षक परेड के साथ आयोजित किया गया. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और भव्य परेड की सलामी ली. तोमर ने प्रदेश के मुखिया मोहन यादव का स्वतंत्रता दिवस संदेश को पढ़कर सुनाया. संदेश पढ़ने के दौरान ही बारिश शुरु हो गई. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने भीगते हुए पूरा कार्यक्रम अटेंड किया.
खुली जीप में सवार होकर परेड का किया निरिक्षण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरैना में ध्वजारोहण किया. वीआईपी रोड स्थित परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण के दौरान पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाई गई. मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह तोमर ने शांति के प्रतीक के गुब्बारे छोड़े. इसके बाद उन्होंने खुली जीप में सवार होकर परेड़ की टुकड़ियों का निरीक्षण किया और सलामी ली. समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, गणमान्य नागरिक और नन्हे मुन्हें बच्चों की हौसला अफजाई की. परेड का संचालन मुख्य परेड कमांडर आरआई कनक सिंह ने किया. परेड में एस. ए. एफ 5वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, वनरक्षक दल की टुकड़िया शामिल थीं.
यह भी पढ़ें: |
बारिश की वजह से कई कार्यक्रम रद्द
विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव का संदेश पढ़ा. हालांकि संदेश पढ़ने के दौरान बारिश शुरू हो गई. बारिश करीब आधे घंटे तक हुई जिससे मैदान में पानी भर गया. लेकिन इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मनोबल नहीं डिगा और वो डटे रहे. संदेश पढ़ने के बाद जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया और मार्च पास्ट निकाला गया. बारिश की वजह से बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया. इसके अलावा पुलिस कर्मचारी, अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाने के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया.