ETV Bharat / state

RRTS Corridor: साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू, जानिए, कितना लगेगा किराया - Namo Bharat train - NAMO BHARAT TRAIN

Sahibabad to Meerut South Namo Bharat Train: साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन का संचालन आज से शुरू हो गया है. नमो भारत ट्रेन के संचालन को विस्तार मिलने से और ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी. मेरठ से गाजियाबाद आना आसान हो जाएगा.

साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू
साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 18, 2024, 5:31 PM IST

साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू (ETV BHARAT)

नई दिल्लीः रक्षाबंधन से पहले भारत के पहले आरआरटीएस के 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर रविवार से कुल 42 किलोमीटर हिस्से पर नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो गया. मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन को भी आम जनता के लिए खोल दिया गया. रविवार दोपहर नमो भारत ट्रेन गाजियाबाद के साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक चली. सफर महज 30 मिनट में पूरा हुआ. इस दौरान लोगों ने कहा कि नमो भारत ने सफर आसान कर दिया.

मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन रविवार दोपहर 2 बजे से यात्रियों के लिए खोला गया. गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक कुल नौ आरआरटीएस स्टेशन शामिल हैं. साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का संचालन पहले से हो रहा है. 32 किलोमीटर के इस कॉरिडोर पर साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो आरआरटीएस स्टेशन हैं. अब मेरठ साउथ तक तक कुल नौ स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेन को संचालन शुरू हो गया है. इसमें रविवार से मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन शामिल हुए.

मेरठ और दिल्ली के बीच सफर होगा आसानः नमो भारत ट्रेन के संचालन को विस्तार मिलने से और ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी. मेरठ से गाजियाबाद आना आसान हो जाएगा. ऐसे लोग जिन्हें दिल्ली जाना होगा वह भी साहिबाबाद तक आसानी से 30 मिनट में पहुंच सकेंगे. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के मुताबिक, अभी तक नमो भारत ट्रेन में अब तक 22 लाख लोगों ने सफर किया है. साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक नमो भारत ट्रेन का संचालन 21 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था.

160 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चल रही नमो भारतः नमो भारत ट्रेनों को 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. इससे अधिक स्पीड तक पर ट्रायल हुआ है. हालांकि, 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नमो भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं. पूरे कॉरिडोर पर दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत चलने से यात्रा का समय घटकर एक तिहाई हो जाएगा. 1 घंटे में लोग मेरठ से दिल्ली पहुंच जाएंगे.

साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक कितना है किराया

स्टेशन स्टैंडर्ड क्लास प्रीमियम क्लास
साहिबाबाद 20 40
गाजियाबाद 30 60
गुलधर 30 60
दुहाई 40 80
दुहाई डिपो 50100
मुरादनगर 60120
मोदी नगर साउथ 80160
मोदी नगर नॉर्थ 90 180
मेरठ साउथ 110 220

(नोटः किराया रुपयों में है)

दिल्ली से संचालन शुरू होने पर बढ़ जाएगी यात्रियों की संख्याः बड़ी संख्या में लोग गाजियाबाद- मेरठ से दिल्ली नौकरी करने के लिए आते हैं. अभी नमो भारत का संचालन गाजियाबाद में और मेरठ साउथ हिस्से तक हो रहा है. साहिबाबाद से नमो भारत अब मेरठ साउथ तक जाने लगी है. जब तक दिल्ली से नमो भारत का संचालन नहीं होता है तब तक यात्रियों की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं होगा. दिल्ली में आरआरटीएस कॉरिडोर पर लगभग काम पूरा हो गया है. चर्चा है कि दिल्ली में अगले वर्ष फरवरी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले ही नमो भारत ट्रेन का संचालन दिल्ली से शुरू कर दिया जाएगा.

साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू (ETV BHARAT)

नई दिल्लीः रक्षाबंधन से पहले भारत के पहले आरआरटीएस के 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर रविवार से कुल 42 किलोमीटर हिस्से पर नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो गया. मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन को भी आम जनता के लिए खोल दिया गया. रविवार दोपहर नमो भारत ट्रेन गाजियाबाद के साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक चली. सफर महज 30 मिनट में पूरा हुआ. इस दौरान लोगों ने कहा कि नमो भारत ने सफर आसान कर दिया.

मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन रविवार दोपहर 2 बजे से यात्रियों के लिए खोला गया. गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक कुल नौ आरआरटीएस स्टेशन शामिल हैं. साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का संचालन पहले से हो रहा है. 32 किलोमीटर के इस कॉरिडोर पर साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो आरआरटीएस स्टेशन हैं. अब मेरठ साउथ तक तक कुल नौ स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेन को संचालन शुरू हो गया है. इसमें रविवार से मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन शामिल हुए.

मेरठ और दिल्ली के बीच सफर होगा आसानः नमो भारत ट्रेन के संचालन को विस्तार मिलने से और ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी. मेरठ से गाजियाबाद आना आसान हो जाएगा. ऐसे लोग जिन्हें दिल्ली जाना होगा वह भी साहिबाबाद तक आसानी से 30 मिनट में पहुंच सकेंगे. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के मुताबिक, अभी तक नमो भारत ट्रेन में अब तक 22 लाख लोगों ने सफर किया है. साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक नमो भारत ट्रेन का संचालन 21 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था.

160 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चल रही नमो भारतः नमो भारत ट्रेनों को 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. इससे अधिक स्पीड तक पर ट्रायल हुआ है. हालांकि, 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नमो भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं. पूरे कॉरिडोर पर दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत चलने से यात्रा का समय घटकर एक तिहाई हो जाएगा. 1 घंटे में लोग मेरठ से दिल्ली पहुंच जाएंगे.

साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक कितना है किराया

स्टेशन स्टैंडर्ड क्लास प्रीमियम क्लास
साहिबाबाद 20 40
गाजियाबाद 30 60
गुलधर 30 60
दुहाई 40 80
दुहाई डिपो 50100
मुरादनगर 60120
मोदी नगर साउथ 80160
मोदी नगर नॉर्थ 90 180
मेरठ साउथ 110 220

(नोटः किराया रुपयों में है)

दिल्ली से संचालन शुरू होने पर बढ़ जाएगी यात्रियों की संख्याः बड़ी संख्या में लोग गाजियाबाद- मेरठ से दिल्ली नौकरी करने के लिए आते हैं. अभी नमो भारत का संचालन गाजियाबाद में और मेरठ साउथ हिस्से तक हो रहा है. साहिबाबाद से नमो भारत अब मेरठ साउथ तक जाने लगी है. जब तक दिल्ली से नमो भारत का संचालन नहीं होता है तब तक यात्रियों की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं होगा. दिल्ली में आरआरटीएस कॉरिडोर पर लगभग काम पूरा हो गया है. चर्चा है कि दिल्ली में अगले वर्ष फरवरी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले ही नमो भारत ट्रेन का संचालन दिल्ली से शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.