नालंदाः वट सावित्री पूजा के दौरान नालंदा के भेंडा गांव में बड़ा हादसा हो गया. दरअसल जब गांव की महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा कर रही थीं, तभी मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. मधुमक्खियों के अचानक हमले से कई महिलाएं और बच्चे जख्मी हो गये. इस मौके का फायदा उच्चकों ने भी उठाया और कई महिलाओं के गहने चोरी कर लिए.
बरगद के पेड़ पर था मधुमक्खियों का छत्ताः बताया जाता है कि जिस बरगद के पेड़ की पूजा महिलाएं कर रही थीं, उसी पेड़ पर मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता लगा हुआ था. पूजा के दौरान किसी ने मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर मार दिया. फिर क्या था, मधुमक्खियों के झुंड ने वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों पर धावा बोल दिया और कई को जख्मी कर डाला.
जख्मी महिलाओं का कराया गया इलाजः मधुमक्खियों के डंक से करीब 40 बच्चे-महिलाएं घायल हो गयीं, जिनका इलाज सोनसा गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कराया गया. सभी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. इस घटना के बाद महिलाओं और बच्चों के मन में दहशत छाई हुई है.
उच्चकों ने किया हाथ साफ: बताया जाता है कि मधुमक्खियों के अचानक हमले से मौके पर अफरातफरी मच गयी. जो जैसे था, वैसी ही हालत में अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा. इस मौके का भी फायदा उच्चकों ने उठाया और कई महिलाओं के गहनों पर हाथ साफ कर दिया.
"हमलोग वट सावित्री की पूजा कर रही थीं. अचानक किसी शरारती बच्चे ने मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ दिया. इसके बाद मधुमक्खियों ने हमला कर कई महिलाओं और बच्चों को डंक मार दिया. इस दौरान कई महिलाओं के गले की चेन और कान के झुमके भी चोरी हो गये." स्थानीय महिला
ये भी पढ़ेंःJamui News: जमुई में पूर्व मुखिया पर मधुमक्खी का हमला, इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत
सहरसा में मधुमक्खी का आतंक: कई लोगों काे अपने डंक से किया परेशान, राहगीरों ने ऐसे बचाई जान