नालंदाः स्मार्ट में स्कूल निर्माण के दौरान बाउंड्री वॉल गिरने से हुए हादसे में कई लोग घायल हो गये. अभी भी दीवार में कई लोगों को दबे होने की आशंका है. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल की है. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से दो घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बारिश की वजह से हुआ हादसाः बताया जा रहा है कि स्मार्ट स्कूल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस बीच मंगलवार की रात बारिश होने की वजह से पुरानी दीवार भरभरा कर गिर गयी, जिसमें कई लोग दब गये. हादसे के शिकार हुए लोगों की पहचान सैलून दुकानदार वीरेंद्र ठाकुर और दूसरा मछली व्यवसाय मो. शहाबुद्दीन के तौर पर हुआ है. दोनों घायलों की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है.
मौके पर राहत-बचाव दल मौजूदः हादसे में किसी तरह बचकर निकले एक शख्स ने घटना की जानकारी लोगों को दी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही SDM अभिषेक पलासिया, BDO अंजन दत्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव का कार्य शुरू किया गया.पहले स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए भेजा गया.
घटना से इलाके में रोषः घायलों को अस्पताल में भेजने के बाद राहत-बचाव दल ने दीवार का मलबा हटाना शुरू किया. आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई और लोग दबे हो सकते हैं. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी रोष है. लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही बरतने के कारण हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ेंःनालंदा में छोटे बच्चों के विवाद ने लिया बड़ा रूप, पथराव और गोलीबारी में 3 घायल