ETV Bharat / state

नालंदा में छोटे बच्चों के विवाद ने लिया बड़ा रूप, पथराव और गोलीबारी में 3 घायल - Nalanda Firing

Nalanda firing: बच्चे तो बच्चे हैं झगड़ा भी करेंगे और अगले पल साथ खेलेंगे भी, लेकिन बच्चों के झगड़े में अगर बड़े कूद जाएं तो वही होता है जो नालंदा में हुआ. बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े आ गये और फिर जमकर पत्थरबाजी हुई और गोलियां चलीं. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, पढ़िये पूरी खबर,

दो पक्षों में गोलीबारी
दो पक्षों में गोलीबारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 12:26 PM IST

नालंदाः छोटे बच्चों के विवाद ने इतना बड़ा रूप लिया कि दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इतना ही नहीं दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ और फिर गोलियां भी चलीं. इस घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं मारपीट में दो अन्य लोग भी जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो बच्चों के बीच शुरू हुआ विवादः पूरी घटना सारे थाना इलाके के मुर्गियाचक गांव की है. बताया जाता है कि खेल के दौरान दो बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. बच्चों के इस विवाद में दोनों के परिवारवाले भी कूद पड़े, फिर क्या था ? दोनों परिवारों के बीच पहले मारपीट हुई. इसके बाद कुछ लोग छत पर चढ़ गये और पत्थर तथा गोलियां बरसाने लगे. गोलीबारी में राजो यादव नाम के शख्स को गोली लग गई.

मारपीट में कुल 3 लोग जख्मीः गोली लगने से राजो यादव जहां गंभीर रूप से घायल हो गये, वहीं मारपीट में 2 अन्य लोग भी जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया लेकिन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए पावापुरी के विम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि ये झगड़ा विरज यादव और पप्पू यादव के परिवार के बीच हुआ था.

"मुर्गियाचक गांव में खेलने के दौरान दो बच्चों के बीच हुए विवाद में झगड़ा सुलझाने गए राजो यादव को गोली मार दी गयी जिससे वो जख्मी हो गए. मिली जानकारी के अनुसार विरज यादव और पप्पू यादव के बीच विवाद हुआ था. विवाद को सुलझाने गए राजो यादव को गोली मार दी गई. मारपीट में 3 लोग जख्मी हुए है. सभी घायलों को इलाज के लिए विम्स अस्पताल भेजा गया है."धर्मेश कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष, सारे

घटना के बाद इलाके में तनावः इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. हालांकि पथराव और गोलीबारी की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में किया. इस घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:वाहन जांच के दौरान बाइक सवार ने ASI को कुचला, पटना ले जाने के दौरान मौत

ये भी पढ़ेंःनालंदा में बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली, स्थिति गंभीर, पटना AIIMS रेफर

नालंदाः छोटे बच्चों के विवाद ने इतना बड़ा रूप लिया कि दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इतना ही नहीं दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ और फिर गोलियां भी चलीं. इस घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं मारपीट में दो अन्य लोग भी जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो बच्चों के बीच शुरू हुआ विवादः पूरी घटना सारे थाना इलाके के मुर्गियाचक गांव की है. बताया जाता है कि खेल के दौरान दो बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. बच्चों के इस विवाद में दोनों के परिवारवाले भी कूद पड़े, फिर क्या था ? दोनों परिवारों के बीच पहले मारपीट हुई. इसके बाद कुछ लोग छत पर चढ़ गये और पत्थर तथा गोलियां बरसाने लगे. गोलीबारी में राजो यादव नाम के शख्स को गोली लग गई.

मारपीट में कुल 3 लोग जख्मीः गोली लगने से राजो यादव जहां गंभीर रूप से घायल हो गये, वहीं मारपीट में 2 अन्य लोग भी जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया लेकिन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए पावापुरी के विम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि ये झगड़ा विरज यादव और पप्पू यादव के परिवार के बीच हुआ था.

"मुर्गियाचक गांव में खेलने के दौरान दो बच्चों के बीच हुए विवाद में झगड़ा सुलझाने गए राजो यादव को गोली मार दी गयी जिससे वो जख्मी हो गए. मिली जानकारी के अनुसार विरज यादव और पप्पू यादव के बीच विवाद हुआ था. विवाद को सुलझाने गए राजो यादव को गोली मार दी गई. मारपीट में 3 लोग जख्मी हुए है. सभी घायलों को इलाज के लिए विम्स अस्पताल भेजा गया है."धर्मेश कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष, सारे

घटना के बाद इलाके में तनावः इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. हालांकि पथराव और गोलीबारी की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में किया. इस घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:वाहन जांच के दौरान बाइक सवार ने ASI को कुचला, पटना ले जाने के दौरान मौत

ये भी पढ़ेंःनालंदा में बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली, स्थिति गंभीर, पटना AIIMS रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.