ETV Bharat / state

लाड़ली बहना योजना को लेकर नकुलनाथ का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव के बाद बंद हो जाएगी स्कीम

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 10:34 PM IST

Nakul Nath on Ladli Behna Yojana: छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि लाड़ली बहना योजना लोकसभा चुनाव के बाद बंद हो जायेगी.

Nakul Nath on Ladli Behna Yojana
नकुलनाथ का लाड़ली बहना योजना पर दावा

नकुलनाथ का लाड़ली बहना योजना पर दावा

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में एक तरफ जहां बीजेपी मोदी की गारंटी के नाम पर कमलनाथ के किले को ध्वस्त करने का दावा कर रही है, तो वहीं नकुलनाथ ने मोहन यादव सरकार के कार्यकाल को फ्लॉप बताते हुए लाड़ली बहना योजना के ठप होने का ऐलान कर दिया है.

सिर्फ मुझ पर ही परिवारवाद के आरोप क्यों ?

छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने फिर से सांसद नकुलनाथ को मैदान में उतारा है. सांसद नकुलनाथ ने कहा कि "बीजेपी उन पर परिवारवाद का आरोप लगा रही है, जबकि भाजपा में ही कई बड़े नेता हैं जिनके परिवार से लोग चुनाव मैदान में हैं और अलग-अलग पदों पर हैं. तो सवाल सिर्फ मुझ पर ही क्यों उठाते हैं. बीजेपी पर क्यों नहीं उठाए जाते."

लोकसभा के बाद बंद हो जाएगी लाड़ली बहना स्कीम

नकुलनाथ में भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि "मध्य प्रदेश की मोहन सरकार पूरी तरह से विफल रही है. चुनाव के पहले भाजपा ने कहा था की फसल के दाम ज्यादा करने के साथ ही लाड़ली बहना योजना के तहत 3000 रुपये महीने महिलाओं को दिया जायेगा, लेकिन मात्र 1250 रुपए महीने ही मिल रहे हैं. लोकसभा चुनाव तक तो यह स्कीम चल रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद ये योजना बंद हो जाएगी."

भारत छोड़ो न्याय यात्रा का चंबल में मिलेगा लाभ

सांसद नकुल नाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश के जिन जिन इलाकों में खासतौर पर चंबल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो में न्याय यात्रा आई थी, इन इलाकों में लोगों ने खुलकर कांग्रेस का साथ दिया है और लोकसभा चुनाव में इसका फायदा भी देखने को मिलेगा.

नकुलनाथ का लाड़ली बहना योजना पर दावा

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में एक तरफ जहां बीजेपी मोदी की गारंटी के नाम पर कमलनाथ के किले को ध्वस्त करने का दावा कर रही है, तो वहीं नकुलनाथ ने मोहन यादव सरकार के कार्यकाल को फ्लॉप बताते हुए लाड़ली बहना योजना के ठप होने का ऐलान कर दिया है.

सिर्फ मुझ पर ही परिवारवाद के आरोप क्यों ?

छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने फिर से सांसद नकुलनाथ को मैदान में उतारा है. सांसद नकुलनाथ ने कहा कि "बीजेपी उन पर परिवारवाद का आरोप लगा रही है, जबकि भाजपा में ही कई बड़े नेता हैं जिनके परिवार से लोग चुनाव मैदान में हैं और अलग-अलग पदों पर हैं. तो सवाल सिर्फ मुझ पर ही क्यों उठाते हैं. बीजेपी पर क्यों नहीं उठाए जाते."

लोकसभा के बाद बंद हो जाएगी लाड़ली बहना स्कीम

नकुलनाथ में भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि "मध्य प्रदेश की मोहन सरकार पूरी तरह से विफल रही है. चुनाव के पहले भाजपा ने कहा था की फसल के दाम ज्यादा करने के साथ ही लाड़ली बहना योजना के तहत 3000 रुपये महीने महिलाओं को दिया जायेगा, लेकिन मात्र 1250 रुपए महीने ही मिल रहे हैं. लोकसभा चुनाव तक तो यह स्कीम चल रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद ये योजना बंद हो जाएगी."

ये भी पढ़ें:

हॉट सीट छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे को टिकट, BJP बोली-मोदी की गारंटी के आगे परिवारवाद होगा खत्म

कांग्रेस के गढ़ में कसम, नहीं छोड़ेंगे नकुलनाथ का साथ...कर देंगे सब कुछ कुर्बान, आखिर क्या है मामला

भारत छोड़ो न्याय यात्रा का चंबल में मिलेगा लाभ

सांसद नकुल नाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश के जिन जिन इलाकों में खासतौर पर चंबल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो में न्याय यात्रा आई थी, इन इलाकों में लोगों ने खुलकर कांग्रेस का साथ दिया है और लोकसभा चुनाव में इसका फायदा भी देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.