ETV Bharat / state

आरजेडी नेता के डॉक्टर बेटे के निजी हॉस्पिटल में दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी डॉक्टर फरार, कर्मचारी गिरफ्तार - ATTEMPT TO RAPE IN MUZAFFARPUR - ATTEMPT TO RAPE IN MUZAFFARPUR

ATTEMPT TO RAPE A MINOR: मुजफ्फरपुर में आरजेडी नेता के बेटे के अस्पताल में इलाज कराने आई युवती से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर पुलिस ने अस्पताल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी आरजेडी नेता का बेटा डॉ. सन्नी कुमार फरार है, पढ़िये पूरी खबर

अस्पताल में दुष्कर्म की कोशिश
अस्पताल में दुष्कर्म की कोशिश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2024, 10:54 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में युवती से दुष्कर्म की कोशिश का केस सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ये अस्पताल इलाके के चर्चित आरजेडी नेता शंकर राय के पुत्र डॉ. सन्नी कुमार का है. पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के एक कर्मचारी को अरेस्ट किया है जबकि मुख्य आरोपी डॉ. सन्नी कुमार फरार है.

इलाज के लिए अस्पताल आई थी नाबालिगः जानकारी के मुताबिक पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के सरैया बाजार स्थित निजी अस्पताल आराध्या इमरजेंसी क्लीनिक की है. बताया जाता है कि सरैया थाना इलाके के एक गांव में दो भाई-बहनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर बहन ने कीटनाशक खा लिया. युवती के परिजन उसे इलाज के लिए सरैया बाजार आराध्या इमरजेंसी क्लीनिक लेकर आए थे.

इलाज के दौरान दुष्कर्म की कोशिशः परिजनों के मुताबिक युवती का इलाज करने के दौरान डॉ सन्नी कुमार ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब युवती ने विरोध किया तो डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट भी की. किसी तरह युवती हॉस्पिटल से भागकर बाहर आई और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी.

एक आरोपी गिरफ्तारःपीड़िता के बयान के आधार पर सरैया थाना में हॉस्पिटल संचालक डॉ सन्नी कुमार और हॉस्पिटल के अन्य कर्मी पंकज कुमार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया और तत्परता दिखाते हुए हॉस्पिटल के कर्मी पंकज को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मुख्य आरोपी डॉ. सन्नी कुमार फरार होने में कामयाब रहा.मामले की पुष्टि सरैया थानेदार जय प्रकाश सिंह ने की है.

"अस्पताल से भागकर आई पीड़ता ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. पीड़िता के बयान के आधार पर अस्पताल के एक कंपाउंडर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी डॉक्टर सन्नी कुमार फरार है."- जय प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष, सरैया

आरजेडी नेता का पुत्र है सन्नी कुमार: बता दें कि आरोपी डॉक्टर सन्नी कुमार इलाके के चर्चित आरजेडी नेता शंकर राय का पुत्र है. ऐसे में इस मामले पर सियासी हंगामा भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी डॉ. सन्नी कुमार की तलाश में जोर-शोर से जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में 3 साल के बच्चे की चाकू घोंपकर हत्या, आंत बाहर निकालने के बाद घर में जा छुपा आरोपी - Muzaffarpur child murder

मजाक-मजाक में लड़की को मारी गोली! मुजफ्फरपुर में कोचिंग क्लास रूम में छात्र ने की फायरिंग - firing in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में युवती से दुष्कर्म की कोशिश का केस सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ये अस्पताल इलाके के चर्चित आरजेडी नेता शंकर राय के पुत्र डॉ. सन्नी कुमार का है. पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के एक कर्मचारी को अरेस्ट किया है जबकि मुख्य आरोपी डॉ. सन्नी कुमार फरार है.

इलाज के लिए अस्पताल आई थी नाबालिगः जानकारी के मुताबिक पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के सरैया बाजार स्थित निजी अस्पताल आराध्या इमरजेंसी क्लीनिक की है. बताया जाता है कि सरैया थाना इलाके के एक गांव में दो भाई-बहनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर बहन ने कीटनाशक खा लिया. युवती के परिजन उसे इलाज के लिए सरैया बाजार आराध्या इमरजेंसी क्लीनिक लेकर आए थे.

इलाज के दौरान दुष्कर्म की कोशिशः परिजनों के मुताबिक युवती का इलाज करने के दौरान डॉ सन्नी कुमार ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब युवती ने विरोध किया तो डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट भी की. किसी तरह युवती हॉस्पिटल से भागकर बाहर आई और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी.

एक आरोपी गिरफ्तारःपीड़िता के बयान के आधार पर सरैया थाना में हॉस्पिटल संचालक डॉ सन्नी कुमार और हॉस्पिटल के अन्य कर्मी पंकज कुमार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया और तत्परता दिखाते हुए हॉस्पिटल के कर्मी पंकज को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मुख्य आरोपी डॉ. सन्नी कुमार फरार होने में कामयाब रहा.मामले की पुष्टि सरैया थानेदार जय प्रकाश सिंह ने की है.

"अस्पताल से भागकर आई पीड़ता ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. पीड़िता के बयान के आधार पर अस्पताल के एक कंपाउंडर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी डॉक्टर सन्नी कुमार फरार है."- जय प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष, सरैया

आरजेडी नेता का पुत्र है सन्नी कुमार: बता दें कि आरोपी डॉक्टर सन्नी कुमार इलाके के चर्चित आरजेडी नेता शंकर राय का पुत्र है. ऐसे में इस मामले पर सियासी हंगामा भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी डॉ. सन्नी कुमार की तलाश में जोर-शोर से जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में 3 साल के बच्चे की चाकू घोंपकर हत्या, आंत बाहर निकालने के बाद घर में जा छुपा आरोपी - Muzaffarpur child murder

मजाक-मजाक में लड़की को मारी गोली! मुजफ्फरपुर में कोचिंग क्लास रूम में छात्र ने की फायरिंग - firing in Muzaffarpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.