गया: बिहार के गया में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एसडीओ कार्यालय परिसर में घुसकर तैनात एक सुरक्षा गार्ड को छुरा मारकर मौत के घाट उतार दिया है. गार्ड को पेट में बांयी ओर चाकू मारी गई. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकलने में कामयाब हो गए. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत सूरजकुंड निवासी सुजीत कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया है.
कई वर्षों से पोस्टेड थे सुजीत: बताया जा रहा है कि सुजीत कुमार गया सदर एसडीओ कार्यालय में कई वर्षों से पोस्टेड थे. वे होमगार्ड में प्लाटून कमांडर भी थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. मृतक की पत्नी कंचन वर्मा ने बताया कि एसडीओ कार्यालय में उनके पति पोस्टेड थे. ऑन ड्यूटी उनकी हत्या कर दी गई है. वहीं मृृतक के भाई अजीत कुमार ने बताया कि एसडीओ कार्यालय परिसर में घुसकर अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. फिर भी इस तरह दिनदहाड़े घटना की गई है.
कल चुनावी ड्यूटी से लौटे थे: मृतक के भाई अजीत कुमार ने बताया कि कल बेलागंज में चुनावी ड्यूटी के बाद वे लौटे थे. उन्हें एक दिन का भी उनको रेस्ट नहीं दिया गया और गया सदर एसडीओ कार्यालय में ड्यूटी दे दी गई. इसी दौरान शनिवार को हत्या की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि वह मांग करते हैं कि अपराधियों की फौरन गिरफ्तारी हो. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावे तीन बच्चे हैं.
क्या बोले सिटी डीएसपी?: वहीं, इस संबंध में टाउन डीएसपी पारस नाथ साहू ने बताया कि हत्या की घटना में कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि किसी विक्षिप्त व्यक्ति के द्वारा इस तरह की घटना की जानकारी मिल रही है.
"कुछ लोगों के द्वारा यह बताया गया कि एक विक्षिप्त टाइप का व्यक्ति वोटर कार्ड बनाने के लिए आस-पास मंडरा रहा था. सम्भवतः उसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. हमलोग पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. एसडीओ कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है. घटनास्थल पर खून के धब्बे हैं लेकिन हत्या किस तरह से की गई और कैसे की गई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. छानबीन के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा."- पीएन साहू, एएसपी, गया
ये भी पढ़ें:
गया में बदमाशों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को मारी गोली, महिला की मौत
रिमांड होम में हुई दोस्ती, फिर अपहरण कर हत्या, शव को ठिकाने लगाने के बाद भी 30 लाख की डिमांड