सिवान: बिहार के सिवान में एक शख्स का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शख्स का शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला है. शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैली और लोगों को भीड़ जुट गई. आनन-फानन में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना नौतन थाना क्षेत्र की. पुलिस जांच में जुट गई है.
सिवान में शव मिला: घटना सिवान के नौतन थाना क्षेत्र के गोसाई टोला गांव के समीप का है. मृतक की पहचान भोरे थाना गोपालगंज क्षेत्र के सिसई गांव निवासी आशुतोष सिंह के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि सिर में गोली मारकर हत्या कर किसी ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया है. ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देख दंग रह गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं मृतक की पहचान भोरे थाना गोपालगंज क्षेत्र के सिसई गांव निवासी आशुतोष सिंह के रूप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस: सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद इस पूरे मामले पर नौतन थाना अध्यक्ष ने बताया कि " शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक के पास जो पहचान पत्र मिला है. उसे उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं घटना स्थल पर किसी भी तरह की गोली या गोली का खोखा बरामद नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टि से सड़क हादसा में मौत प्रतीत हो रहा है." शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामला सामने आएगा.
ये भी पढ़ें
Siwan Crime: रेलवे कर्मचारी का मिला शव, रिश्तेदारों ने जताई हत्या की आशंका
सिवान: शव जलाने को लेकर मारपीट, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया अंतिम संस्कार