ETV Bharat / state

सारण में पूर्व वार्ड सदस्य के बेटे की गोली मारकर हत्या, कार्तिक पूर्णिमा पर जागरण के दौरान खूनी विवाद

सारण जिले में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जागरण में पूर्व वार्ड सदस्य के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी.

Murder in Saran
छपरा में हत्या. (सांकेतिक तस्वीर) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित जागरण कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. इस दौरान एक पक्ष ने गोली मारकर पूर्व वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या कर दी. फायरिंग में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी का इलाज कराया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस जांच कर रही है कि हत्या आपसी विवाद में हुई है या अन्य किसी कारण से है.

क्या है घटनाः मृतक का नाम प्रीतम मांझी है. उसकी उम्र करीब 20 वर्ष बतायी जाती है. उसके पिता राजेश मांझी पूर्व वार्ड सदस्य हैं. टिकमपुर तरैया का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवी स्थान पर जागरण का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ने के बाद एक पक्ष ने गोली चला दी. बताया जाता है कि प्रीतम मांझी को निशाना बनाकर गोली मारी गई.

पुलिस कर रही जांचः गोली प्रीतम के सिर को भेदते हुए दूसरे तरफ से निकल कर एक दूसरे युवक को जा लगी. गोली लगने से प्रीतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद पूर्व वार्ड सदस्य के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था. जागरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुटे थे. घटना की जानकारी मिलने पर तरैया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"टिकमपुर तरैया में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल, इस बात की जांच की जा रही है कि हत्या आपसी विवाद में हुई है या अन्य कोई कारण है."- आशुतोष कुमार, थाना प्रभारी, तरैया

इसे भी पढ़ेंः छपरा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे की मौत, रेलवे लाइन के किनारे मिला शव, चुनावी रंजिश में हत्या या हादसा?

छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित जागरण कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. इस दौरान एक पक्ष ने गोली मारकर पूर्व वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या कर दी. फायरिंग में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी का इलाज कराया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस जांच कर रही है कि हत्या आपसी विवाद में हुई है या अन्य किसी कारण से है.

क्या है घटनाः मृतक का नाम प्रीतम मांझी है. उसकी उम्र करीब 20 वर्ष बतायी जाती है. उसके पिता राजेश मांझी पूर्व वार्ड सदस्य हैं. टिकमपुर तरैया का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवी स्थान पर जागरण का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ने के बाद एक पक्ष ने गोली चला दी. बताया जाता है कि प्रीतम मांझी को निशाना बनाकर गोली मारी गई.

पुलिस कर रही जांचः गोली प्रीतम के सिर को भेदते हुए दूसरे तरफ से निकल कर एक दूसरे युवक को जा लगी. गोली लगने से प्रीतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद पूर्व वार्ड सदस्य के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था. जागरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुटे थे. घटना की जानकारी मिलने पर तरैया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"टिकमपुर तरैया में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल, इस बात की जांच की जा रही है कि हत्या आपसी विवाद में हुई है या अन्य कोई कारण है."- आशुतोष कुमार, थाना प्रभारी, तरैया

इसे भी पढ़ेंः छपरा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे की मौत, रेलवे लाइन के किनारे मिला शव, चुनावी रंजिश में हत्या या हादसा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.