ETV Bharat / state

पटना में एंबुलेंस चालक की हत्या, PMCH के गेट के पास दौड़ाकर मार दी गोली - MURDER IN PATNA

पटना में अपराधियों ने पीएमसीएच के एंबुलेंस चालक की हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

ambulance driver shot dead in pmch
पीएमसीएच में गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2024, 3:00 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 3:05 PM IST

पटना: राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में अपराधियों का तांडव देखने को मिला, जहां पीएमसीएच के गेट पर अपराधियों ने झारखंड के रहने वाले एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी है.

पीएमसीएच में गोली मारकर हत्या: मृतक की पहचान झारखंड के हजारीबाग जिले के डोगरा निवासी जवाहर दास के पुत्र विनय कुमार दास के रूप में हुई है. विनय कुमार दास फिलहाल पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला में अपने परिवार के साथ रहते थे.

ambulance driver shot dead in pmch
पटना में हत्या (ETV Bharat)

बाइक सवार अपराधियों से विवाद के बाद मारपीट: घटना के बारे में टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधी बीती शाम आये और किसी बात को लेकर उनकी विनय कुमार दास के साथ बकझक हो गई. धीरे-धीरे बात काफी बढ़ गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. दोनों अपराधी विनय कुमार दास को पीटने लगे.

"खुद को बचाने के लिए विनय भागने लगे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें दो गोली मार दी. गोली मारकर दोनों भाग गए. विनय गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई है."- अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी

ambulance driver shot dead in pmch
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस (ETV Bharat)

विवाद का कारण: घटना के पीछे का कारण क्या है, इसपर टाउन डीएसपी ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि एंबुलेंस चालकों में आपस में कई मुद्दों को लेकर विवाद होता रहता है. मरीज को निजी अस्पताल में ले जाने के मामले में विवाद कोई नई बात नहीं है. दलाली के कारण भी झंझट होता रहा है. प्रथम दृष्टया आशंका है कि दलाली को लेकर कोई बात हुई है और घटना हुई है. आरोपी मरीन ड्राइव की तरफ से आए थे और फिर उधर ही भाग गए.

ambulance driver shot dead in pmch
एंबुलेंस चालक विनय कुमार दास की हत्या (ETV Bharat)

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: फिलहाल घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि दोनों बाइक सवार अपराधियों की पहचान हो सके. वहीं दूसरी तरफ अन्य एंबुलेंस ड्राइवरों से भी पूछताछ की जा रही है. टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द दोषी सलाखों के पीछे होंगे.

ये भी पढ़ें

पटना में NDA की तैयारी कर रहे छात्र की गोली मार कर हत्या, बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग

दही गोप पर पटना में फायरिंग, गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत

पटना: राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में अपराधियों का तांडव देखने को मिला, जहां पीएमसीएच के गेट पर अपराधियों ने झारखंड के रहने वाले एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी है.

पीएमसीएच में गोली मारकर हत्या: मृतक की पहचान झारखंड के हजारीबाग जिले के डोगरा निवासी जवाहर दास के पुत्र विनय कुमार दास के रूप में हुई है. विनय कुमार दास फिलहाल पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला में अपने परिवार के साथ रहते थे.

ambulance driver shot dead in pmch
पटना में हत्या (ETV Bharat)

बाइक सवार अपराधियों से विवाद के बाद मारपीट: घटना के बारे में टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधी बीती शाम आये और किसी बात को लेकर उनकी विनय कुमार दास के साथ बकझक हो गई. धीरे-धीरे बात काफी बढ़ गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. दोनों अपराधी विनय कुमार दास को पीटने लगे.

"खुद को बचाने के लिए विनय भागने लगे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें दो गोली मार दी. गोली मारकर दोनों भाग गए. विनय गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई है."- अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी

ambulance driver shot dead in pmch
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस (ETV Bharat)

विवाद का कारण: घटना के पीछे का कारण क्या है, इसपर टाउन डीएसपी ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि एंबुलेंस चालकों में आपस में कई मुद्दों को लेकर विवाद होता रहता है. मरीज को निजी अस्पताल में ले जाने के मामले में विवाद कोई नई बात नहीं है. दलाली के कारण भी झंझट होता रहा है. प्रथम दृष्टया आशंका है कि दलाली को लेकर कोई बात हुई है और घटना हुई है. आरोपी मरीन ड्राइव की तरफ से आए थे और फिर उधर ही भाग गए.

ambulance driver shot dead in pmch
एंबुलेंस चालक विनय कुमार दास की हत्या (ETV Bharat)

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: फिलहाल घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि दोनों बाइक सवार अपराधियों की पहचान हो सके. वहीं दूसरी तरफ अन्य एंबुलेंस ड्राइवरों से भी पूछताछ की जा रही है. टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द दोषी सलाखों के पीछे होंगे.

ये भी पढ़ें

पटना में NDA की तैयारी कर रहे छात्र की गोली मार कर हत्या, बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग

दही गोप पर पटना में फायरिंग, गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत

Last Updated : Dec 26, 2024, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.