ETV Bharat / state

नवादा में महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस ने श्मशान से अधजले शव को लिया कब्जे में - MURDER IN NAWADA

नवादा में ससुरालवालों ने कथित रूप से एक महिला की हत्या कर दी. शव जलाया जा रहा था. पुलिस ने अधजला शव बरामद किया.

Murder in Nawada
नवादा में हत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2024, 4:35 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कंप मच गया. ससुराल वाले आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे, तभी मौके पर पहुंचे महिला के मायकेवालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने श्मशान घाट से अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनः मृतका की पहचान जिले अकबरपुर थाना क्षेत्र के हाट परपुत्री मोहल्ले निवासी विजय सिंह की पुत्री लवली कुमारी के रूप में की गयी. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा सूचना मिली थी कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है. इस सूचना पर वे तुरंत बेटी की ससुराल पहुंचे. उनके पहुंचने से पहले ही शव को जलाया जा रहा था. विजय सिंह श्मशान घाट पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अधजले शव को कब्जे में ले लिया.

ससुरालवालों पर हत्या के आरोप: मृतका के पिता विजय सिंह ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. लवली कुमारी के पति पिंटू सिंह, ससुर राम स्वारथ सिंह, सास और दो गोतनी समेत अन्य को आरोपित किया है. बता दें कि विजय सिंह ने अपनी पुत्री की शादी वर्ष 2014 में रोह थाना क्षेत्र के समढीगढ़ गांव के निवासी रामस्वारथ सिंह के पुत्र पिंटू सिंह के साथ की थी. उन्होंने बताया कि ससुराल वाले, बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.

"शव को श्मशान घाट से कब्जे में लिया गया. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतका के मायकेवालों द्वारा लिखित रूप से आवेदन दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजन द्वारा दिए आवेदन के आधार पर मामले पर कार्रवाई की जाएगी. किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है."- बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष, रोह

इसे भी पढ़ेंः नवादा में निर्मम हत्या, बोरा में बांधकर बाइक सहित आग के हवाले किया

नवादा: बिहार के नवादा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कंप मच गया. ससुराल वाले आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे, तभी मौके पर पहुंचे महिला के मायकेवालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने श्मशान घाट से अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनः मृतका की पहचान जिले अकबरपुर थाना क्षेत्र के हाट परपुत्री मोहल्ले निवासी विजय सिंह की पुत्री लवली कुमारी के रूप में की गयी. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा सूचना मिली थी कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है. इस सूचना पर वे तुरंत बेटी की ससुराल पहुंचे. उनके पहुंचने से पहले ही शव को जलाया जा रहा था. विजय सिंह श्मशान घाट पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अधजले शव को कब्जे में ले लिया.

ससुरालवालों पर हत्या के आरोप: मृतका के पिता विजय सिंह ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. लवली कुमारी के पति पिंटू सिंह, ससुर राम स्वारथ सिंह, सास और दो गोतनी समेत अन्य को आरोपित किया है. बता दें कि विजय सिंह ने अपनी पुत्री की शादी वर्ष 2014 में रोह थाना क्षेत्र के समढीगढ़ गांव के निवासी रामस्वारथ सिंह के पुत्र पिंटू सिंह के साथ की थी. उन्होंने बताया कि ससुराल वाले, बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.

"शव को श्मशान घाट से कब्जे में लिया गया. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतका के मायकेवालों द्वारा लिखित रूप से आवेदन दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजन द्वारा दिए आवेदन के आधार पर मामले पर कार्रवाई की जाएगी. किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है."- बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष, रोह

इसे भी पढ़ेंः नवादा में निर्मम हत्या, बोरा में बांधकर बाइक सहित आग के हवाले किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.