ETV Bharat / state

घर में घुसकर युवती की हत्या, छठ पूजा के बाद रिश्तेदार के यहां से लौटी थी अकेली - MURDER IN AURANGABAD

औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई.

Murder in Aurangabad
युवती की हत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2024, 10:49 PM IST

औरंगाबादः जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के मलुक बिगहा गांव में एक घर में घुसकर युवती की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि युवती रात्रि में घर में अकेली थी. युवती के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. मां छठ पूजा में रिश्तेदार के घर गई थी. दूसरे दिन जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. ग्रामीणों के अनुसार युवती रात्रि में घर में अकेली थी. जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गया.

क्या है घटनाः मृत युवती के चाचा ने बताया कि गुरुवार को अपनी मां के साथ मदनपुर थाना क्षेत्र में रिश्तेदार के घर छठ पर्व पर गई थी. शुक्रवार की शाम अपने चचेरे जीजा एवं चचेरी बहन के साथ घर आ गई थी. बहन एवं जीजा भोजन करके वापस चले गए थे. इसके बाद रात के लगभग 9:00 बजे चचेरी बहन एवं जीजा से फोन से बात की थी. चाचा ने बताया कि शनिवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक नहीं खुला. दीवार फांद कर घर में घुसे तो देखा कि एक कमरे में मृत पड़ी हुई थी.

पुलिस कर रही जांचः घटना की सूचना ग्रामीणों एवं थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी मनीषा बेबी, रफीगंज सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी, औरंगाबाद डीआईओ टीम से रामएकबाल यादव, आदि घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया. चाचा ने बताया कि मृत युवती चार भाई-बहन थी. उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है. वह सबसे छोटी थी. भाई बेंगलुरु में काम करता है.

"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या कैसे हुई है. पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया. एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर गहनता से जांच की जा रही है."- गुफरान अली, रफीगंज थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः बेटे ने गला दबाकर पिता को मार डाला, बिजली बिल जमा करने को लेकर हुआ था विवाद - murder in aurangabad

इसे भी पढ़ेंः Aurangabad Crime News: औरंगाबाद में किसान की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने दौड़ा दौड़ाकर मारी गोली

औरंगाबादः जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के मलुक बिगहा गांव में एक घर में घुसकर युवती की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि युवती रात्रि में घर में अकेली थी. युवती के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. मां छठ पूजा में रिश्तेदार के घर गई थी. दूसरे दिन जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. ग्रामीणों के अनुसार युवती रात्रि में घर में अकेली थी. जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गया.

क्या है घटनाः मृत युवती के चाचा ने बताया कि गुरुवार को अपनी मां के साथ मदनपुर थाना क्षेत्र में रिश्तेदार के घर छठ पर्व पर गई थी. शुक्रवार की शाम अपने चचेरे जीजा एवं चचेरी बहन के साथ घर आ गई थी. बहन एवं जीजा भोजन करके वापस चले गए थे. इसके बाद रात के लगभग 9:00 बजे चचेरी बहन एवं जीजा से फोन से बात की थी. चाचा ने बताया कि शनिवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक नहीं खुला. दीवार फांद कर घर में घुसे तो देखा कि एक कमरे में मृत पड़ी हुई थी.

पुलिस कर रही जांचः घटना की सूचना ग्रामीणों एवं थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी मनीषा बेबी, रफीगंज सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी, औरंगाबाद डीआईओ टीम से रामएकबाल यादव, आदि घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया. चाचा ने बताया कि मृत युवती चार भाई-बहन थी. उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है. वह सबसे छोटी थी. भाई बेंगलुरु में काम करता है.

"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या कैसे हुई है. पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया. एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर गहनता से जांच की जा रही है."- गुफरान अली, रफीगंज थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः बेटे ने गला दबाकर पिता को मार डाला, बिजली बिल जमा करने को लेकर हुआ था विवाद - murder in aurangabad

इसे भी पढ़ेंः Aurangabad Crime News: औरंगाबाद में किसान की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने दौड़ा दौड़ाकर मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.