ETV Bharat / state

छपरा में घर से बुलाकर शख्स की गला रेतकर हत्या, नदी किनारे झाड़ी में मिला शव - Murder by slitting throat in Chapra - MURDER BY SLITTING THROAT IN CHAPRA

Murder In Chapra : छपरा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत अख्तियारपुर गांव की है. जहां पुलिस नदी किनारे झाड़ी से शव को बरामद किया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर

छपरा में हत्या
छपरा में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2024, 6:41 PM IST

Updated : May 28, 2024, 6:53 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में एक युवक की गला रेतकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत अख्तियारपुर गांव की है. जहां पुलिस नदी किनारे झाड़ी से शव को बरामद किया है. इस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जिले के गरखा थाना अंतर्गत अख्तियारपुर गांव निवासी अलीमुद्दीन अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र शकील अंसारी उर्फ सोनू के रूप में की गई.

छपरा में युवक की गला रेतकर हत्या: फिलहाल पुलिस गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में परिवारवालों का आरोप है कि बीती देर संध्या कुछ लोग उनके घर आए थे और शकील को घर से बुलाकर ले गए. जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने बताया कि रात से ही वह लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे.

"छपरा में एक युवक का गला रेता शव मिला है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी." - शशि रंजन कुमार, गड़खा थाना प्रभारी

झाड़ी में मिला शव: परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने बताया कि गांव स्थित नदी के समीप झाड़ी में शकील का शव पड़ा हुआ है. जिसके गले पर धारदार हथियार से प्रहार किए जाने के जख्म है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंपते हुए मामले की तफ्तीश प्रारंभ कर दी है. फिलहाल हत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें

छपरा: बिहार के छपरा में एक युवक की गला रेतकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत अख्तियारपुर गांव की है. जहां पुलिस नदी किनारे झाड़ी से शव को बरामद किया है. इस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जिले के गरखा थाना अंतर्गत अख्तियारपुर गांव निवासी अलीमुद्दीन अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र शकील अंसारी उर्फ सोनू के रूप में की गई.

छपरा में युवक की गला रेतकर हत्या: फिलहाल पुलिस गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में परिवारवालों का आरोप है कि बीती देर संध्या कुछ लोग उनके घर आए थे और शकील को घर से बुलाकर ले गए. जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने बताया कि रात से ही वह लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे.

"छपरा में एक युवक का गला रेता शव मिला है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी." - शशि रंजन कुमार, गड़खा थाना प्रभारी

झाड़ी में मिला शव: परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने बताया कि गांव स्थित नदी के समीप झाड़ी में शकील का शव पड़ा हुआ है. जिसके गले पर धारदार हथियार से प्रहार किए जाने के जख्म है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंपते हुए मामले की तफ्तीश प्रारंभ कर दी है. फिलहाल हत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें

दोस्त की शादी में गये युवक की हत्या, सुबह खेत में पुलिस को मिला गला रेता हुआ शव - murder by slitting the throat

दिव्यांग पत्नी पर नहीं आया तरस, आधी रात में पति ने किया यह घिनौना काम - Disabled wife murder

सरकारी क्वार्टर में रेलवे इंजीनियर की गला रेतकर हत्या, नमक और कपड़े से ढंका मिला शव - Gaya Railway Engineer Murder

बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या, सोए अवस्था में धारदार हथियार से गला रेता - Murder In Begusarai

Last Updated : May 28, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.