ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जन आवास योजना: लोकार्पण से पहले खुली घटिया निर्माण की पोल, सीलन युक्त कमरे, दीवारों पर दरारें - mukhyamantri jan awas yojna

मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत नाथद्वारा में बनाए गए मकानों का निर्माण कार्य घटिया है. इन मकानों में लोकार्पण से पहले ही सीलन आ गई. बिजली के तार खुले पड़े हैं और दरवाजे टूटे पड़े हैं. इन मकानों को आज लाभार्थियों को सौंपा जाना है.

mukhyamantri jan awas yojna
मुख्यमंत्री जन आवास योजना: लोकार्पण से पहले खुली घटिया निर्माण की पोल (Photo ETV Bharat rajsamand)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 1:05 PM IST

राजसमंद: नाथद्वारा के धारचा स्थित गौरव पथ रोड पर मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बने मकानों के निर्माण की लोकार्पण से पहले ही पोल खुल गई. ये आवास गुरुवार दोपहर को लाभार्थियों को दिए जाएंगे. इनका लोकार्पण सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ की ओर से किया जाएगा, लेकिन इन आवासों का निर्माण कार्य घटिया है. सीलनयुक्त कमरे, दीवारों पर दरारें, लटके बिजली के तार, टूटे दरवाजे और गिरता प्लास्टर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल रहा है.

ये आवास लाभार्थियों को 9 साल के लंबे इंतजार के बाद मिल रहे हैं, लेकिन यहां आने वाले लाभार्थी अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे है. आवास के लाभार्थी मणिलाल मोची ने बताया कि 2015 में मुख्यमंत्री जनआवास योजना की शुरूआत हुई थी. नाथद्वारा नगरपालिका की ओर से आवेदन लिए गए थे. लाॅटरी निकाली गई, बैंक से लोन दिलवाए गए, लेकिन 8 सालों से मकान मिलने का इंतजार था. अब नगरपालिका की ओर से जो आवास दिए जा रहे हैं, वे अधूरे हैं. मकान में सीलन आ रही है. बिजली के तार खुले लटक रहे हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है.

mukhyamantri jan awas yojna
मुख्यमंत्री जन आवास योजना की बिल्डिंग की टूटी सीढ़ियां (Photo ETV Bharat rajsamand)

पढ़ें: मुख्यमंत्री जन आवास योजना में मकान के बजाय सीधे भूखंड देने के मॉडल पर लगेगी रोक

कई मकानों के दरवाजे टूट गए हैं. जगह-जगह प्लास्टर गिर रहा है. बिजली के तार लगाकर प्वाइंट छोड़ दिए हैं. एक कमरे में कई तरह की डिजाइन का फर्श लगा दिया है. छतों पर पानी भर रहा है. आधे अधूरे आवास देख कर लाभार्थीयों को ऐसे मकान लेने का मन नहीं हो रहा है, लेकिन 8 साल के लंबे इंतजार के बाद मिल रहे आवास का कब्जा लेना लाभार्थीयों की मजबूरी बन गया है.इस मामले में जब लाभार्थी ठेकेदार से बात करते हैं तो उसने लाभार्थियों को भरोसा दिलाया कि लोकार्पण के बाद मेटेनेंस कर देंगे, अभी आप शिकायत मत करो.

mukhyamantri jan awas yojna
आंगन में लगाई भांति भांति की टाइल्स (Photo ETV Bharat rajsamand)

आज होना है लोकार्पण: 480 निर्धन वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थी को गुरुवार को आवास का कब्जा दिया जाएगा. कार्यक्रम में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, स्थानीय विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ और नगरपालिका अध्यक्ष सहित अतिथियों की मौजूदगी में लाभार्थी को आवास सौंपे जाएंगे. इसे लेकर नगरपालिका की ओर से तैयारियां की गई है.

राजसमंद: नाथद्वारा के धारचा स्थित गौरव पथ रोड पर मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बने मकानों के निर्माण की लोकार्पण से पहले ही पोल खुल गई. ये आवास गुरुवार दोपहर को लाभार्थियों को दिए जाएंगे. इनका लोकार्पण सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ की ओर से किया जाएगा, लेकिन इन आवासों का निर्माण कार्य घटिया है. सीलनयुक्त कमरे, दीवारों पर दरारें, लटके बिजली के तार, टूटे दरवाजे और गिरता प्लास्टर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल रहा है.

ये आवास लाभार्थियों को 9 साल के लंबे इंतजार के बाद मिल रहे हैं, लेकिन यहां आने वाले लाभार्थी अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे है. आवास के लाभार्थी मणिलाल मोची ने बताया कि 2015 में मुख्यमंत्री जनआवास योजना की शुरूआत हुई थी. नाथद्वारा नगरपालिका की ओर से आवेदन लिए गए थे. लाॅटरी निकाली गई, बैंक से लोन दिलवाए गए, लेकिन 8 सालों से मकान मिलने का इंतजार था. अब नगरपालिका की ओर से जो आवास दिए जा रहे हैं, वे अधूरे हैं. मकान में सीलन आ रही है. बिजली के तार खुले लटक रहे हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है.

mukhyamantri jan awas yojna
मुख्यमंत्री जन आवास योजना की बिल्डिंग की टूटी सीढ़ियां (Photo ETV Bharat rajsamand)

पढ़ें: मुख्यमंत्री जन आवास योजना में मकान के बजाय सीधे भूखंड देने के मॉडल पर लगेगी रोक

कई मकानों के दरवाजे टूट गए हैं. जगह-जगह प्लास्टर गिर रहा है. बिजली के तार लगाकर प्वाइंट छोड़ दिए हैं. एक कमरे में कई तरह की डिजाइन का फर्श लगा दिया है. छतों पर पानी भर रहा है. आधे अधूरे आवास देख कर लाभार्थीयों को ऐसे मकान लेने का मन नहीं हो रहा है, लेकिन 8 साल के लंबे इंतजार के बाद मिल रहे आवास का कब्जा लेना लाभार्थीयों की मजबूरी बन गया है.इस मामले में जब लाभार्थी ठेकेदार से बात करते हैं तो उसने लाभार्थियों को भरोसा दिलाया कि लोकार्पण के बाद मेटेनेंस कर देंगे, अभी आप शिकायत मत करो.

mukhyamantri jan awas yojna
आंगन में लगाई भांति भांति की टाइल्स (Photo ETV Bharat rajsamand)

आज होना है लोकार्पण: 480 निर्धन वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थी को गुरुवार को आवास का कब्जा दिया जाएगा. कार्यक्रम में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, स्थानीय विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ और नगरपालिका अध्यक्ष सहित अतिथियों की मौजूदगी में लाभार्थी को आवास सौंपे जाएंगे. इसे लेकर नगरपालिका की ओर से तैयारियां की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.