ETV Bharat / state

एमपी में दूसरे चरण में 9 प्रतिशत कम हुई वोटिंग, 11 प्रतिशत महिलाओं ने नहीं डाले वोट - MP Voter Turnout down by 9 percent

देश में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान प्रतिशत में लगातार कमी देखी जा रही है. चुनावों में कम हो रहे मतदान प्रतिशत से निर्वाचन आयोग के साथ-साथ अब राजनीतिक पार्टियां भी चिंतित हैं. 26 अप्रैल को खत्म हुए दूसरे चरण के मतदान में भी वोटिंग कम हुई है.

MP VOTER TURNOUT DOWN BY 9 PERCENT
एमपी में दूसरे चरण में 9 प्रतिशत कम हुई वोटिंग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 5:09 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को लेकर चलाये जा जागरूकता अभियान के बावजूद वोटिंग को लेकर वोटरों में उत्साह नजर नहीं आ रहा है. इससे निर्वाचन आयोग के साथ ही राजनीतिक पार्टियों की चिंतायें भी बढ़ रही हैं. वोट डालने वाले मतदाताओं को लकी ड्रॉ और अन्य प्रकार के दिए जा रहे प्रलोभन के बाद भी लोग वोट डालने के लिए घर से नहीं निकल रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को एमपी में हुई दूसरे चरण की वोटिंग का औसत काफी निराशाजनक रहा. इस बार पिछले चुनाव से भी 9 प्रतिशत वोटिंग कम हुई. इसमें 11 प्रतिशत महिलाएं इस बार वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचीं.

2019 के चुनाव से 9 प्रतिशत कम हुआ मतदान

दूसरे चरण के चुनाव में एमपी की छह सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में मतदान लगभग 58.62 प्रतिशत हुआ. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 67.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानी इस वर्ष यह 9 प्रतिशत कम रहा. सर्वाधिक 67.16 प्रतिशत मतदान होशंगाबाद और सबसे कम 49.44 प्रतिशत रीवा संसदीय क्षेत्र में हुआ.

पहले चरण में भी 7.48 प्रतिशत कम वोटिंग

पहले चरण में एमपी की छह सीटें सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग हुई थी. इनका औसत मतदान 67.75 मतदान रहा था. लेकिन वर्ष 2019 के मुकाबले की बात करें तो इस बार यहां भी 7.48 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.

वोटिंग से नाराज सीएम ने लिया फीडबैक

वोटिंग के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार देर शाम भाजपा कार्यालय पहुंचे. स्टेट मॉनिटरिंग सेल में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया और कम वोटिंग के मायने पूछे. खजुराहो का उदाहरण दिया गया कि वहां विपक्ष है नहीं, पर वोटिंग कम हुई है.

यहां पढ़ें...

होशंगाबाद में सबसे ज्यादा वोटिंग पर पिछली बार से कम, देखें एमपी की 6 सीटों पर 2019 के मुकाबले कितना कम हुआ मतदान

वीडियो: जनसभा के दौरान अमित शाह को आया गुस्सा, अव्यवस्था देख पुलिस कर्मियों को कहा - चलो सब बाहर निकलो

वर्ष 2019 की तुलना में इतना आया अंतर

लोकसभा सीट2019 में वोट प्रतिशत2024 में वोट प्रतिशत
दमोह65.82 %56.33%
टीकमगढ़60.57%48.09%
सतना70.71%61.33%
रीवा60.33%49.44%
खजुराहो60.20%56.91%
होशंगाबाद74.19%67.16%

भोपाल। मध्य प्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को लेकर चलाये जा जागरूकता अभियान के बावजूद वोटिंग को लेकर वोटरों में उत्साह नजर नहीं आ रहा है. इससे निर्वाचन आयोग के साथ ही राजनीतिक पार्टियों की चिंतायें भी बढ़ रही हैं. वोट डालने वाले मतदाताओं को लकी ड्रॉ और अन्य प्रकार के दिए जा रहे प्रलोभन के बाद भी लोग वोट डालने के लिए घर से नहीं निकल रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को एमपी में हुई दूसरे चरण की वोटिंग का औसत काफी निराशाजनक रहा. इस बार पिछले चुनाव से भी 9 प्रतिशत वोटिंग कम हुई. इसमें 11 प्रतिशत महिलाएं इस बार वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचीं.

2019 के चुनाव से 9 प्रतिशत कम हुआ मतदान

दूसरे चरण के चुनाव में एमपी की छह सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में मतदान लगभग 58.62 प्रतिशत हुआ. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 67.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानी इस वर्ष यह 9 प्रतिशत कम रहा. सर्वाधिक 67.16 प्रतिशत मतदान होशंगाबाद और सबसे कम 49.44 प्रतिशत रीवा संसदीय क्षेत्र में हुआ.

पहले चरण में भी 7.48 प्रतिशत कम वोटिंग

पहले चरण में एमपी की छह सीटें सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग हुई थी. इनका औसत मतदान 67.75 मतदान रहा था. लेकिन वर्ष 2019 के मुकाबले की बात करें तो इस बार यहां भी 7.48 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.

वोटिंग से नाराज सीएम ने लिया फीडबैक

वोटिंग के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार देर शाम भाजपा कार्यालय पहुंचे. स्टेट मॉनिटरिंग सेल में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया और कम वोटिंग के मायने पूछे. खजुराहो का उदाहरण दिया गया कि वहां विपक्ष है नहीं, पर वोटिंग कम हुई है.

यहां पढ़ें...

होशंगाबाद में सबसे ज्यादा वोटिंग पर पिछली बार से कम, देखें एमपी की 6 सीटों पर 2019 के मुकाबले कितना कम हुआ मतदान

वीडियो: जनसभा के दौरान अमित शाह को आया गुस्सा, अव्यवस्था देख पुलिस कर्मियों को कहा - चलो सब बाहर निकलो

वर्ष 2019 की तुलना में इतना आया अंतर

लोकसभा सीट2019 में वोट प्रतिशत2024 में वोट प्रतिशत
दमोह65.82 %56.33%
टीकमगढ़60.57%48.09%
सतना70.71%61.33%
रीवा60.33%49.44%
खजुराहो60.20%56.91%
होशंगाबाद74.19%67.16%
Last Updated : Apr 27, 2024, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.