MP SCHOOLS TIMING CHANGE: मध्य प्रदेश में ठंड अपने शबाब पर है. कड़कड़ाती ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. मौसम वैज्ञानिक ने प्रदेश के 15 शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में पड़ रही ठंड के चलते शहर के स्कूलों लगने के समय में भी फेरबदल किया गया है. भोपाल-इंदौर सहित कई जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया है. जिसके निर्देश सभी जिला कलेक्टर ने दे दिए हैं.
इंदौर में बदला स्कूलों का समय
आदेश के अनुसार इंदौर में नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं तत्काल प्रभाव से सुबह 9 बजे से संचालित होगी. यह आदेश सभी शासकीय व तमाम तरह की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए लागू रहेगा. आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि तापमान में आई गिरावट के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है. लिहाजा छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों के स्कूलों की कक्षाएं किसी भी स्थिति में सुबह 9:00 बजे के पहले न लगाई जाए.
कलेक्टर ने जारी किए आदेश
इस आदेश का पालन नहीं करने की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा संबंधित स्कूल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी. इंदौर के प्रभारी कलेक्टर शुभम वर्मा में बताया "फिलहाल शहर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच रहा है. जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री ही है. इसके अलावा शीतलहर का भी प्रकोप है. ऐसी स्थिति में बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर होने की आशंका है. लिहाजा सुबह के स्कूल 9:00 बजे के बाद ही लगाए जाएं. जिससे कि बच्चों का ठंड से बचाव हो सके."
बैतूल में स्कूलों के समय में परिवर्तन
बैतूल में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही. जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने को लेकर स्कूलों का समय बदल दिया गया है. कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सभी स्कूलों की 9 बजे से या उसके बाद संचालित करने के आदेश दिए हैं.
देवास में 9 बजे के बाद से लगेंगे स्कूल
वहीं देवास में भी दो दिनों से लगातार तापमान लुढ़का हुआ है. शीतलहर की आशंका के चलते कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने देर शाम आदेश जारी किए हैं. जिसमें जिले के सभी शासकीय व प्राइवेट स्कूलों का समय बदल दिया है. अब कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे के बाद ही लगेगी. केलक्टर गुप्ता ने मीडिया को बताया कि "लगातार शीत लहर बढ़ती जा रही है. खासकर पिछले दो दिनों से सुबह के समय यह लहर अत्यधिक दर्ज हुई है. जिसके चलते पूरे जिले के शासकीय व प्राइवेट स्कूलों का समय बदल दिया गया है.
राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तापमान में गिरावट के चलते भोपाल के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. डीईओ एनके अहिरवार ने प्राइवेट और शासकीय सभी स्कूलों को सुबह 9 बजे के बाद खोलने के आदेश दिए हैं.
- 15 शहरों में शीतलहर अलर्ट, मध्य प्रदेश में खून जमाने वाली ठंड, पचमढ़ी में गिरा पारा
- पहाड़ों पर बर्फबारी से मध्य प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, 24 शहरों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान
जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ठंड के प्रकोप के चलते मौसम विभाग ने भी जो अलर्ट जारी किया है. उसमें इंदौर पहले नंबर पर है. इसके बाद भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, छतरपुर, पन्ना, दतिया, दमोह, सागर, टीकमगढ़, उमरिया, सिवनी, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और धार में शीतलहर चलने की आशंका है. अगले करीब एक सप्ताह तक मौसम इसी प्रकार रहने की आशंका है. यही वजह है कि अब ठंड से बचाव के निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं.