भोपाल: गोवर्धन पूजा पर मध्य प्रदेश से संत समाज ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई है. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बाद अब महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज ने सीएम डॉ. मोहन यादव से आग्रह किया है कि गोवर्धन पूजा के विशेष दिन वे महाराष्ट्र की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने का एलान करें.
गोवर्धन पूजा शुभ मौका...दें गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा
संत समाज ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार जताया है कि उन्होने गोवर्धन पूजा के दिन का अवकाश घोषित किया. साथ ही पूरी सरकार अलग-अलग जिलों में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रमों मे शामिल होगी. महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज ने कहा कि डॉ. मोहन यादव की सरकार धर्म निष्ठ सरकार है. इसलिए हमारी अपेक्षा है कि आज के पावन दिन पर मुख्यमंत्री उदार ह्रदय से महाराष्ट्र की तरह मध्यप्रदेश में भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा दें. ठाकुर जी की सरकार पर विशेष कृपा होगी.
एमपी में त्योहार पर मेहरबान है सरकार
मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद त्योहारों के आयोजन सरकारी तौर पर होने लगे हैं. इसके पहले दशहरा पर सरकार शस्त्र पूजन में शामिल हुई थी. इसी तरह जन्माष्टमी का आयोजन भी प्रदेश भर में हुआ था. और अब गोवर्धन पूजा को लेकर ना केवल शासकीय अवकाश की घोषणा की. सरकार की मंशा के अनुसार सरकार के विधायक और मंत्री प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. सीएम डॉ मोहन यादव खुद आगर मालवा के सुसनेर के गौ अभ्यारण्य में गोवर्धन पूजा का हिस्सा बनें.