भोपाल। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंध चुके हैं. शादी समारोह में देश-विदेश से हस्तियां शामिल होने पहुंची. शादी के दूसरे दिन 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह रखा गया. जिसमें हस्तियों का जमावड़ा लगा. बिजनेस, सिनेमा, आध्यात्म से लेकर राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा देखने मिला. अध्यात्म और राजनीतिक हस्तियां आशीर्वाद समारोह के दिन पहुंची. देश के तमाम नेताओं ने शिरकत की. वहीं मध्य प्रदेश से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ भी पहुंचे.
#WATCH | Some moments from Anant Ambani and Radhika Merchant's reception ceremony at Jio World Centre in Mumbai. pic.twitter.com/EVjZoyNyeZ
— ANI (@ANI) July 15, 2024
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ मुंबई में अनंत अंबानी के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/wKIEaNXn3W
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) July 13, 2024
अंबानी के समारोह में कमलनाथ-दिग्विजय हुए शामिल
देश के फेमस बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद समारोह में दुनियाभर से लोग शामिल हुए. अनंत और राधिका की शादी दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है. शादी से जुड़े फंक्शन में व्यापार, खेल, सिनेमा और राजनीति से जुड़े लोग देश-विदेश से शामिल होने मुंबई पहुंचे. वहीं मध्य प्रदेश से पूर्व सीएम कमलनाथ भी शनिवार को मुंबई पहुंचे. जहां वे आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय ने भी पत्नी अमृता राय के साथ समारोह में शिरकत की. इसके अलावा राज्यसभा सांसद विवेक तंखा भी समारोह में नजर आए. उन्होंने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और कर्नाटक डीके शिवकुमार के साथ फोटो क्लिक कराई. मध्य प्रदेश से बाबा बागेश्वर सरकार, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद भी आशीर्वाद समारोह में पहुंचे.
अनंत अम्बानी के आशीर्वाद समारोह " जिओ वर्ल्ड मुम्बई" में. pic.twitter.com/L1lRmUUc08
— Vivek Tankha (@VTankha) July 13, 2024
यहां पढ़ें... अनंत अंबानी की शादी में धीरेंद्र शास्त्री ने लूटी महफिल, स्पेशल लकड़ी की खड़ाऊ ने खींचा सबका ध्यान गृहमंत्री अमित शाह ने इंदौर में जोड़े हाथ, बोले- बेटे की तरह करें पौधे की चिंता |
पीएम मोदी सहित इन राजनीतिक हस्तियों ने की शिरकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी के साथ पहुंचे. इसके अलावा देशभर से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परिवार के साथ पहुंचे. उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, सचिन पायलट, लालू प्रसाद यादव, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण सहित तमाम हस्तियां शामिल हुईं.