ETV Bharat / state

दो दिन और कुछ घंटों का वेट, मध्य प्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री की IMD ने बताई सटीक डेट - monsoon entry date madhya pradesh - MONSOON ENTRY DATE MADHYA PRADESH

IMD Monsoon Prediction For MP: मध्य प्रदेश में बस 48 घंटे का इंतेजार और फिर झमाझम बारिश शुरु. जी हां 18 जून को राज्य में मानसून की एंट्री हो जाएगी. मौसम विभाग का कहना है कि 18 जून से मानसून मध्य प्रदेश में प्रवेश की दिशा बदल सकता है.

madhya pradesh june 18 imd rain forecast
मध्य प्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 1:34 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 2:07 PM IST

Monsoon Entry Date Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में मानसून का इंतेजार करने वाले खुश हो जाएं. क्योंकि मानसून राज्य की दहलीज पर कदम रख चुका है, बस बरसने की देर है. 18 जून से मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरु हो जाएगा. बारिश राज्य के साउथ छोर से एंट्री करेगी. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 18 जून से मध्य प्रदेश में भारी बारिश शुरु हो जाएगी. मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, देवास, नीमच, खरगौन, इंदौर, शाजापुर में 15 को तेज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने अपने साप्ताहिक वीडियो बुलेटिन में कहा है कि अब मानसूब बहुत दूर नहीं है और लोगों के चेहरे पर खुशियों की बरसात कराने बादल उमड़ घुमड़ रहे हैं.

पहले एमपी के दक्षिणी हिस्सों में दस्तक देगा मानसून

मध्य प्रदेश के लोग चिलचिलाती धूप और उमस के चलते महीनों से परेशान थे. एसी और पंखे-कूलर तक जवाब दे गए हैं. हर कोई बारिश का इंतजार कर रहा था. अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है. 48 घंटे के बाद मध्य प्रदेश बारिश से तर हो जाएगा. पहले मानसून दक्षिणी हिस्सों में दस्तक देगा. फिर पूरे प्रदेश में गरज के साथ झमाझम बारिश होगी. हालांकि दो दिन राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई इलाके गर्मी से तपेंगे.

'ली-नीना' के असर से मानसून को रफ्तार

आमतौर पर मानसून जून के अंत में आता है, लेकिन इस बार समय से पहले आ रहा है. केरल के कोट्टायम जिले के कई इलाकों में मानसून की पहली बारिश भी हो चुकी है. यह 10 सालों में पहला मौका है जब जल्दी बारिश शुरु हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 11 महीने बाद अल नीनो खत्म हो गया है और अब ला नीना विकसित हुआ है. इस बार 'ली-नीना' के असर से मानसून को रफ्तार मिली है और यह समय से डेढ़ दो दिन पहली ही भारत पहुंच गया.

Also Read:

एमपी में आज 27 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी सक्रिय - Heavy Rain Alert in Mp

भीषण गर्मी से झुलस रहे MP के लोगों के लिए खुशखबरी, जानिए कब तक दस्तक देगा मॉनसून - monsoon arrive Mp June 15

खत्म हुआ इंतजार, एमपी में शुरू होगी ठंडी फुहार, मॉनसून के पहले ही बारिश का सिस्टम एक्टिव - Madhya Pradesh Monsoon Update 2024

दिशा बदलकर आएगा मानसून

मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि इस बार मानसून मध्य प्रदेश में प्रवेश की दिशा बदल सकता है. दरअसल मानसून अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से एंट्री लेता है. इस बार अरब सागर के मानसून की गति में गिरावट आई है. अब बंगाल की खाड़ी से मानसून की मध्य प्रदेश में एंट्री हो सकती है. धीरे-धीरे मानसून मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेगा और 18 जून को सूबे में धमाकेदार एंट्री लेगा.

Monsoon Entry Date Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में मानसून का इंतेजार करने वाले खुश हो जाएं. क्योंकि मानसून राज्य की दहलीज पर कदम रख चुका है, बस बरसने की देर है. 18 जून से मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरु हो जाएगा. बारिश राज्य के साउथ छोर से एंट्री करेगी. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 18 जून से मध्य प्रदेश में भारी बारिश शुरु हो जाएगी. मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, देवास, नीमच, खरगौन, इंदौर, शाजापुर में 15 को तेज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने अपने साप्ताहिक वीडियो बुलेटिन में कहा है कि अब मानसूब बहुत दूर नहीं है और लोगों के चेहरे पर खुशियों की बरसात कराने बादल उमड़ घुमड़ रहे हैं.

पहले एमपी के दक्षिणी हिस्सों में दस्तक देगा मानसून

मध्य प्रदेश के लोग चिलचिलाती धूप और उमस के चलते महीनों से परेशान थे. एसी और पंखे-कूलर तक जवाब दे गए हैं. हर कोई बारिश का इंतजार कर रहा था. अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है. 48 घंटे के बाद मध्य प्रदेश बारिश से तर हो जाएगा. पहले मानसून दक्षिणी हिस्सों में दस्तक देगा. फिर पूरे प्रदेश में गरज के साथ झमाझम बारिश होगी. हालांकि दो दिन राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई इलाके गर्मी से तपेंगे.

'ली-नीना' के असर से मानसून को रफ्तार

आमतौर पर मानसून जून के अंत में आता है, लेकिन इस बार समय से पहले आ रहा है. केरल के कोट्टायम जिले के कई इलाकों में मानसून की पहली बारिश भी हो चुकी है. यह 10 सालों में पहला मौका है जब जल्दी बारिश शुरु हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 11 महीने बाद अल नीनो खत्म हो गया है और अब ला नीना विकसित हुआ है. इस बार 'ली-नीना' के असर से मानसून को रफ्तार मिली है और यह समय से डेढ़ दो दिन पहली ही भारत पहुंच गया.

Also Read:

एमपी में आज 27 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी सक्रिय - Heavy Rain Alert in Mp

भीषण गर्मी से झुलस रहे MP के लोगों के लिए खुशखबरी, जानिए कब तक दस्तक देगा मॉनसून - monsoon arrive Mp June 15

खत्म हुआ इंतजार, एमपी में शुरू होगी ठंडी फुहार, मॉनसून के पहले ही बारिश का सिस्टम एक्टिव - Madhya Pradesh Monsoon Update 2024

दिशा बदलकर आएगा मानसून

मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि इस बार मानसून मध्य प्रदेश में प्रवेश की दिशा बदल सकता है. दरअसल मानसून अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से एंट्री लेता है. इस बार अरब सागर के मानसून की गति में गिरावट आई है. अब बंगाल की खाड़ी से मानसून की मध्य प्रदेश में एंट्री हो सकती है. धीरे-धीरे मानसून मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेगा और 18 जून को सूबे में धमाकेदार एंट्री लेगा.

Last Updated : Jun 15, 2024, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.