उज्जैन। सिमी का गढ़ रहे मध्यप्रदेश के खंडवा में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के एक आतंकी गुरुवार को गिरफ्तार किया. इस पर प्रतिक्रिया देते मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "यह एक बड़ी कार्रवाई है. मध्य प्रदेश एक शांति का स्थान और किसी भी आतंकवादी गतिविधि के लिए कोई जगह नहीं है". बता दें कि एक समय खंडवा सिमी सदस्यों की शरणस्थली रहा है. इसके साथ ही सिमी के आतंकी इंदौर, उज्जैन व शाजापुर जिले में भी ठिकाना बना चुके हैं.
#WATCH | Chhindwara: On the arrest of a terrorist, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, " madhya pradesh government is alert against any act of terrorism. i want to congratulate the khandwa police for arresting a terrorist. it is a big action. madhya pradesh is a place of peace and… pic.twitter.com/ldUTN5A53J
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2024
महामंडलेश्वर अतुलेश सरस्वती को संदेह
बता दें कि इंडियन मुजाहिदीन की गतिविधियों को देखते हुए एनआईए कई बार इन जिलों में छापेमारी कर चुकी है. इधर, उज्जैन के महामंडलेश्वर अतुलेश सरस्वती ने उज्जैन और शाजापुर के इलाकों में भी आतंकियों को छुपे होने की बात कही और पुलिस से सर्चिंग करके उनपर भी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा "आतंकी संगठनों ने खंडवा, इंदौर, बुरहानपुर, उज्जैन के साथ-साथ अब शाजापुर को भी अपना ठिकाना बना लिया है. लेकिन प्रदेश में जिस तरह से एटीएस पूरी सक्रियता से काम कर रहा है वह निश्चित तौर पर आतंकियों के नापाक इरादों को कभी कामयाब नहीं होने देगा."
ALSO READ: मध्य प्रदेश ATS ने खंडवा से गिरफ्तार किया इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी, लोन वुल्फ अटैक की थी प्लानिंग 'उज्जैन में अभी भी छिपे हैं आतंकी' महामंडलेश्वर ने ATS से उठाई कार्रवाई की मांग |
मुख्यमंत्री पहुंचे उज्जैन, पौधरोपण किया
वहीं, शनिवार को उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विद्या भारती भवन पहुंचकर शिव परिवार मंदिर का लोकार्पण किया. इसके बाद यज्ञ में आहुति दी. इसके अलावा महाकालपुरम् के नवीन विद्यालय भवन निर्माण स्थल का भूमिपूजन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने एक पौधा मां के नाम मुहिम के लिए कपिल गौशाला पहुंचे. यहां पर एक लाख से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया. सीएम ने इंदौर, उज्जैन, देवास, पीथमपुर से जोड़ने वाली ट्रेन और दिल्ली, मुंबई की ट्रेनों को अलग से ट्रैक बनाने की बात भी कही.