बालाघाट/छिंदवाड़ा/डिंडौरी। बीते चार दिनों से मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं. इसके अलावा तेज हवाओं ने भी बुरी तरह प्रभावित किया है. इसी कारण प्रदेश के कुछ जिले रेड अलर्ट पर है. बालाघाट में भी बिन मौसम बरसात ने फसलों को बुरी तरह प्रभावित किया है. पिछले चार दिनों से जिले में दोपहर के बाद से अचानक मौसम में बदलाव, तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने मिली है. जिले के अलग अलग क्षेत्रों में बैहर, परसवाड़ा, लालबर्रा, कटंगी क्षेत्रों में ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं.
बालाघाट में बेमौसम बारिश बनी आफत
इस समय किसानों के खेत में गेंहू के अलावा चना, तुअर, मटर आदि दलहनी फसलें भी लगी हुई हैं, जो ओलावृष्टि के कारण तबाह हो गई हैं. कुछ क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि ने किसानों के सामने मुसीबत का पहाड़ खड़ा कर दिया है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने सब्जियों की खेती को भी प्रभावित किया है. कुछ जगहों पर किसानों की टमाटर की फसल चौपट हो गई हैं. ऐसे में किसानों ने उनकी फसल का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है. परसवाड़ा विधायक मधु भगत ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों की सुध लेने उनके खेतों तक पहुंचे. उन्होंने किसानों की फसलों का निरीक्षण करते हुए मुआवजा दिलाने की बात कही.
नकुलनाथ ने की सीएम से मुआवजे की मांग
छिंदवाड़ा जिले में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टी ने खेतों में लगी फसल को बर्बाद कर दिया है. इसको लेकर सांसद नकुलनाथ ने मुआवजे के लिए सीएम मोहन यादव से मांग की है. नकुलनाथ ने सीएम से मांग करते हुए कहा कि ''मेरे संसदीय क्षेत्र के छिंदवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले में आंधी तूफान के साथ हुई ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से अन्नदाता की फसलें तबाह हुई हैं. दाने वाली फसलों के साथ ही फल एवं सब्जी वाली फसलों को ओलावृष्टि से भारी क्षति पहुंची है. जल्द से जल्द प्रभावित किसानों को नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए.''
Also Read: डिंडौरी जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत शहडोल में बेमौसम बरसात ने किसानों को रुलाया, बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद |
डिंडौरी में सड़कों पर बर्फ की चादर, करंट से एक की मौत
डिंडौरी जिले में दो दिनों से बेमौसम बारिश और ओले गिरने से जिले के आस पास दर्जनों गांवों के खेतों में लगी गेंहू की फसलें और दलहन की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई. अधिक मात्रा में ओले गिरने से सड़कें ओर खेतों में ओले के कारण सफेद चादर चढ़ी हुई है. साथ ही अनेक जगहों पर पशु पक्षी की भी मौत हुई है. अंगई गांव में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. कलेक्टर विकास मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ''जिन ग्रामों में ओले से फसल एव मवेशियों की मौत हुई है, उन गांवों में जिला प्रशासन के द्वारा सर्वे कराया जा रहा है.'' साथ ही कलेक्टर ने आम जनता से अपील की है कि बगैर किसी काम के जंगलों की ओर न जाएं जिससे बेमौसम होने वाले जन हानि से बचा जा सके.