ETV Bharat / state

"गारंटी मिल नहीं सकती झूठ के जुमलों से" चुनाव से पहले एमपी में सोशल मीडिया वार, पैरोडी से प्रहार

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 4:08 PM IST

MP Congress Parody on BJP Promises : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का माहौल बनने लगा है. सोशल मीडिया के जरिए राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स (X) पर एक पैरोडी पोस्ट की है जिसमें पीएम मोदी की गारंटी को निशाना बनाया गया है.

MP Congress Parody on BJP Promises
चुनाव से पहले एमपी में सोशल मीडिया वार

भोपाल। 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है अभी, लेकिन सोशल मीडिया पर चुनावी माहौल बनने लगा है. अब सोशल मीडिया की एंट्री के बाद पार्टियों के प्रचार का भी अंदाज बदला है. अब बाकायदा एनीमेशन फिल्मों और पैरोडी के साथ नेगेटिव पब्लिसिटी का भी ट्रेंड है. जहां बीजेपी आम चुनाव में मोदी की गारंटी को अपना सबसे बड़ा नारा बना रही है. वहीं, कांग्रेस ने मोदी की गारंटी पर ही निशाना साधते हुए पैरोडी तैयार की है. एनिमेशन फिल्म में राहुल गांधी के किरदार पर ये पूरा गीत फिल्माया गया है. गीत के बोल हैं..."सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से, गारंटी मिल नहीं सकती झूठ के जुमलों से...झूठा है तेरा वादा वादा तेरा वादा....."

गारंटी मिल नहीं सकती झूठ के जुमलों से...

कांग्रेस की ओर से बनाई गई पैरोडी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. फिल्मी गीत पर बनाई गई इस पैरोडी में मोदी की गारंटी से लेकर उनके वादों को खास तौर पर टारगेट किया गया है. जरा इस पैरोडी के बोल देखिए...

"सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से...
गारंटी मिल नहीं सकती झूठ के जुमलों से
है रोजगार कहां... मंहगाई की मार यहां
जनता लाचार जहां हो अच्छे दिन का इंतजार यहां
वादे पे तेरे मारा गया
झूठा था तेरा वादा...वादा तेरा वादा...
वादे में तेरे काम है कम और बाते हैं ज्यादा
वादा तेरा वादा....
गारंटी दी थी तुमने इसमें कोई राज नहीं....
दो करोड़ नौकरी दूंगा तुम्हें कुछ याद नहीं
कालाधन है कहां पे लाऊंगा फिर यहां पे
पंद्रह लाख दूंगा सबको गारंटी कोई नहीं
किताब-ए-भाजपा में वफा का नाम नहीं
मंहगाई कम करो क्या बस ये बात नहीं
अकड़ते खूब हो तुम गारंटी झूठ दो तुम
किसान की आय डबल कहां हुई बोलो तो तुम
किसी महिला से पूछो सुरक्षा कहां दिलाई
घुसा हुआ चीन अंदर कहां है आंख दिखाई
गारंटी में तेरे सच है कम और झोल है ज्यादा
वादा तेरा वादा...वादे पे तेरे मारा गया
बंदा ये सीधा सादा, वादा तेरा वादा...."

ये भी पढ़ें:

'जो 22 को नहीं जाएंगे वो 24 को भी नहीं आएंगे', रीवा में बीजेपी नेता के पोस्टर से बौखलाया विपक्ष

MP BJP Congress Video War: बीजेपी ने वीडियो से खोदी कांग्रेस की जड़ें, कांग्रेस भी नहीं पीछे...दो VIDEO चर्चा में

मोदी सरकार की हकीकत ही बताई है...

कांग्रेस की मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा कहती हैं, "असल में अब सोशल मीडिया के साथ सबकुछ बदल रहा है, तो कांग्रेस की मजबूत आईटी सेल के जरिए जनता तक मोदी सरकार की सच्चाई पहुंचाने का ये तरीका निकाला है. इस तरह की पैरोडी के जरिए आसानी से अपनी बात जनता तक पहुंचाई जा सकती है और हकीकत भी."

भोपाल। 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है अभी, लेकिन सोशल मीडिया पर चुनावी माहौल बनने लगा है. अब सोशल मीडिया की एंट्री के बाद पार्टियों के प्रचार का भी अंदाज बदला है. अब बाकायदा एनीमेशन फिल्मों और पैरोडी के साथ नेगेटिव पब्लिसिटी का भी ट्रेंड है. जहां बीजेपी आम चुनाव में मोदी की गारंटी को अपना सबसे बड़ा नारा बना रही है. वहीं, कांग्रेस ने मोदी की गारंटी पर ही निशाना साधते हुए पैरोडी तैयार की है. एनिमेशन फिल्म में राहुल गांधी के किरदार पर ये पूरा गीत फिल्माया गया है. गीत के बोल हैं..."सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से, गारंटी मिल नहीं सकती झूठ के जुमलों से...झूठा है तेरा वादा वादा तेरा वादा....."

गारंटी मिल नहीं सकती झूठ के जुमलों से...

कांग्रेस की ओर से बनाई गई पैरोडी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. फिल्मी गीत पर बनाई गई इस पैरोडी में मोदी की गारंटी से लेकर उनके वादों को खास तौर पर टारगेट किया गया है. जरा इस पैरोडी के बोल देखिए...

"सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से...
गारंटी मिल नहीं सकती झूठ के जुमलों से
है रोजगार कहां... मंहगाई की मार यहां
जनता लाचार जहां हो अच्छे दिन का इंतजार यहां
वादे पे तेरे मारा गया
झूठा था तेरा वादा...वादा तेरा वादा...
वादे में तेरे काम है कम और बाते हैं ज्यादा
वादा तेरा वादा....
गारंटी दी थी तुमने इसमें कोई राज नहीं....
दो करोड़ नौकरी दूंगा तुम्हें कुछ याद नहीं
कालाधन है कहां पे लाऊंगा फिर यहां पे
पंद्रह लाख दूंगा सबको गारंटी कोई नहीं
किताब-ए-भाजपा में वफा का नाम नहीं
मंहगाई कम करो क्या बस ये बात नहीं
अकड़ते खूब हो तुम गारंटी झूठ दो तुम
किसान की आय डबल कहां हुई बोलो तो तुम
किसी महिला से पूछो सुरक्षा कहां दिलाई
घुसा हुआ चीन अंदर कहां है आंख दिखाई
गारंटी में तेरे सच है कम और झोल है ज्यादा
वादा तेरा वादा...वादे पे तेरे मारा गया
बंदा ये सीधा सादा, वादा तेरा वादा...."

ये भी पढ़ें:

'जो 22 को नहीं जाएंगे वो 24 को भी नहीं आएंगे', रीवा में बीजेपी नेता के पोस्टर से बौखलाया विपक्ष

MP BJP Congress Video War: बीजेपी ने वीडियो से खोदी कांग्रेस की जड़ें, कांग्रेस भी नहीं पीछे...दो VIDEO चर्चा में

मोदी सरकार की हकीकत ही बताई है...

कांग्रेस की मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा कहती हैं, "असल में अब सोशल मीडिया के साथ सबकुछ बदल रहा है, तो कांग्रेस की मजबूत आईटी सेल के जरिए जनता तक मोदी सरकार की सच्चाई पहुंचाने का ये तरीका निकाला है. इस तरह की पैरोडी के जरिए आसानी से अपनी बात जनता तक पहुंचाई जा सकती है और हकीकत भी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.