नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल एक दिवसीय निजी दौरे पर नर्मदापुरम पहुंचे. यहां कैबिनेट मंत्री ने नर्मदा किनारे स्थित ग्राम खोकसर धुनी वाले दादाजी के गुरु गौरी शंकर महाराज की समाधि पर पूजा-अर्चन कर माथा टेका. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अलग अंदाज में नजर आए. वह चूल्हे पर अपने हाथों से टिक्कड़ यानि की (रोटी) सेंकते हुए दिखाई दिए. उन्होंने चूल्हे पर अपने हाथों से टिक्कड़ (रोटी) बनाकर गौरीशंकर महाराज की समाधि पर भोग लगाया.
-
माँ नर्मदा जी के दक्षिण तट पर खोकसर, जिला नर्मदापुरम में स्वयं टिक्कड़ बनाकर परम संत, माँ नर्मदा के सतत परिक्रमावासी परम पूज्य श्री गौरीशंकर जी महाराज एवं छोटे दादा जी महाराज की समाधि पर भोग अर्पित किया।@patel_pushplata @jalamsing_patel pic.twitter.com/ianGppPPrh
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माँ नर्मदा जी के दक्षिण तट पर खोकसर, जिला नर्मदापुरम में स्वयं टिक्कड़ बनाकर परम संत, माँ नर्मदा के सतत परिक्रमावासी परम पूज्य श्री गौरीशंकर जी महाराज एवं छोटे दादा जी महाराज की समाधि पर भोग अर्पित किया।@patel_pushplata @jalamsing_patel pic.twitter.com/ianGppPPrh
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) January 28, 2024माँ नर्मदा जी के दक्षिण तट पर खोकसर, जिला नर्मदापुरम में स्वयं टिक्कड़ बनाकर परम संत, माँ नर्मदा के सतत परिक्रमावासी परम पूज्य श्री गौरीशंकर जी महाराज एवं छोटे दादा जी महाराज की समाधि पर भोग अर्पित किया।@patel_pushplata @jalamsing_patel pic.twitter.com/ianGppPPrh
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) January 28, 2024
प्रहलाद पटेल ने बनाई टिक्कड़ (रोटियां)
दरअसल, कैबिनेट मंत्री निजी दौरे पर नर्मदापुरम पहुंचे थे. जहां उन्होंने चूल्हे पर खुद टिक्कड़ (रोटियां) बनाई. इसके बाद उन्होंने समाधी स्थल पर इन रोटियों का भोग लगाया और उन्होंने समाधि स्थल पर ही भोजन भी किया. इस दौरान प्रहलाद सिंह पटेल के भाई व पूर्व विधायक जालम सिंह पटेल, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरन शर्मा, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा भी मौजूद रहे. इसके बाद उन्होंने आसपास की पंचायत से आए हुए सरपंचों से पंचायत में कैसे विकास कार्य किया जाए, इसको लेकर भी चर्चा की.
-
खोकसर में परम पूज्य श्री गौरीशंकर जी महाराज एवं छोटे दादा जी महाराज के दिव्य स्थान पर पंगत और संगत।
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भोग बनाकर अर्पित किया फिर सभी के साथ प्रसादी गृहण की। परिक्रमा के अनुभव और इस स्थान की दिव्यता पर चर्चा हुई।
सत्संग के लिए सभी का हृदय से आभार।@patel_pushplata @jalamsing_patel pic.twitter.com/2LjGEBIKlB
">खोकसर में परम पूज्य श्री गौरीशंकर जी महाराज एवं छोटे दादा जी महाराज के दिव्य स्थान पर पंगत और संगत।
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) January 28, 2024
भोग बनाकर अर्पित किया फिर सभी के साथ प्रसादी गृहण की। परिक्रमा के अनुभव और इस स्थान की दिव्यता पर चर्चा हुई।
सत्संग के लिए सभी का हृदय से आभार।@patel_pushplata @jalamsing_patel pic.twitter.com/2LjGEBIKlBखोकसर में परम पूज्य श्री गौरीशंकर जी महाराज एवं छोटे दादा जी महाराज के दिव्य स्थान पर पंगत और संगत।
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) January 28, 2024
भोग बनाकर अर्पित किया फिर सभी के साथ प्रसादी गृहण की। परिक्रमा के अनुभव और इस स्थान की दिव्यता पर चर्चा हुई।
सत्संग के लिए सभी का हृदय से आभार।@patel_pushplata @jalamsing_patel pic.twitter.com/2LjGEBIKlB
यहां पढ़ें... |
यह एक अद्भुत स्थान
प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि 'वह पहली बार नर्मदा परिक्रमा पर जब वे पत्नी के साथ यहां पर आए थे. उस दौरान यही के सेवक से भिक्षा मांग कर गौरीशंकर महाराज जी की समाधि पर टिक्कड़ बनाकर भोग लगाया था. उन्होंने कहा कि नर्मदा का हर कंकड़ शंकर के रूप में है और परिक्रमा पथ पर गौरीशंकर महाराज जी की समाधि होना भी एक अलग ही बात है. यह ऐसा स्थान है, यहां पर गुरु और शिष्य दोनों की समाधि है. मेरा परम सौभाग्य है की मेरे गुरुजी ने जो स्थान बताया थे. उनमें एक स्थान गौरी शंकर महाराज की समाधि भी है. जीवन में मुझे और मेरे छोटे भाई जालम सिंह को जब भी मौका मिलता है, तो हम यहां आकर टिक्कड़ बनाकर भोग लगाते हैं. मैंने खुद अपने हाथों से टिक्कड़ बना कर भोग लगा कर प्रसाद ग्रहण किया है.