जबलपुर। मॉडल आंसर सीट के अनुसार उत्तर लिखने के बावजूद अंक काटे जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव, जिला शिक्षा अधिकारी सतना व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतना के प्राचार्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
छात्रा के पिता ने याचिका में ये तर्क दिए
सतना निवासी छात्रा दिशा पांडे तरफ से उसके पिता दिलीप पांडे ने ये याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया कि दिशा ने वर्ष 2024 में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी. परीक्षा में उसे 91 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे और संस्कृत विषय में छात्रा को 76 अंक थे. संस्कृत विषय में कम अंक आने के कारण उसने माध्यमिक शिक्षा मंडल से अपनी उत्तर पुस्तिका की प्रति मांगी और पुनर्गणना के लिए भी आवेदन किया. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रा की उत्तर पुस्तिका की पुनर्गणना कर दो अंक बढ़ा दिए.
ALSO READ : "जमानत निरस्त करने का आवदेन पेश करने में सावधानी बरतें", एमपी हाईकोर्ट ने सरकार को दी सलाह ग्राम पंचायत को वाहनों पर टोल टैक्स लगाने का अधिकार नहीं, MP हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश |
एमपी बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन करने से मना किया
याचिका में ये भी बताया गया कि छात्रा ने पुनः आवेदन देकर बोर्ड से मॉडल आन्सर मांगी थी. इससे पता चला कि मॉडल आंसर सीट व छात्रा द्वारा लिखे गए उत्तर एक जैसे थे. इसके बाद छात्रा ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था. बोर्ड की तरफ से बताया गया कि पुनर्मूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है. याचिका की सुनवाई के बाद एकलपीठ ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता विशाल बघेल ने पैरवी की.