ETV Bharat / state

'हमेशा झूठ बोलती है कांग्रेस', दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी के आरोपों पर बोले प्रदेश के कृषि मंत्री - MP AGRICULTURE MINISTER ON CONGRESS

प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने किया पलटवार, बोले- नहीं है खाद का कोई संकट

AIDAL SINGH KANSANA ATTACKS CONGRESS
कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 2:22 PM IST

भोपाल: राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी के आरोपों पर प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद का कोई संकट नहीं है. प्रदेश में रबी के सीजन में 41.10 लाख मीट्रिक टन खाद की जरूरत है, जिसमें से 1 अक्टूबर से अभी तक 19 लाख मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध करा दिया गया है.

इजराइल-यूक्रेन युद्ध के चलते हो रही है कमी

पत्रकारों से रूबरू हुए कृषि मंत्री ने कहा कि '' प्रदेश में 7.74 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 5.21 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध करा दिया गया है. अभी रबी सीजन की शुरुआत है. पिछले साल पहले महीने में इससे ज्यादा खाद उपलब्ध कराया गया था. यूक्रेन और इजराइल में चल रहे युद्ध और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीएपी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के कारण इसमें समस्या आ रही है. इजराइल और यूक्रेन में चल रहे युद्ध की वजह से खाद की आपूर्ति में समस्या आ रही है. खाद आने में 15 दिन का अतिरिक्त समय लग रहा है.''

जानकारी देते हुए कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना (ETV Bharat)

कांग्रेस पर किया पलटवार

मंत्री ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, '' विपक्षी पार्टी किसानों को भ्रमित करने का काम कर रही है. कांग्रेस हमेशा झूठ बोलती आई है, यही वजह है कि लोकसभा के चुनाव हों या फिर हरियाणा के चुनाव, जनता उनको जवाब दे रही है. कांग्रेस से हम कहना चाहते हैं कि वे किसानों को भ्रमित करने का काम न करें. नेनो डीएपी को लेकर कांग्रेस किसानों को गलत जानकारी दे रही है.'' कांग्रेस द्वारा कालाबाजारी के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि ''कांग्रेस ठोस सबूत पेश करे, हमें बताएं कहां गड़बडी हो रही है. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. कांग्रेस झूठे आरोप लगा रही है. खाद को लेकर मुरैना में कोई मांग नहीं है. मुरैना-चंबल संभाग में कोई मांग नहीं है. खाद पर्याप्त है और जहां से भी डिमांड आ रही है, उन्हें उपलब्ध कराई जा रही है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि प्रदेश में खाद का संकट है और किसानों को गुणवत्ताहीन खाद उपलब्ध कराई जा रही है.''

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत, कांग्रेस गांव खेत यात्रा निकाल किसानों से खेतों में मिलेगी

मुरैना में किसानों का डीएपी दर्द, खाद के लिए मची है हाय-तौबा

कृषि मंत्री ने कर्मचारी को कहे अपशब्द

मध्य प्रदेश में खाद संकट को लेकर बुलाई गई पत्रकार वार्ता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ऑफिस स्टॉफ को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

भोपाल: राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी के आरोपों पर प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद का कोई संकट नहीं है. प्रदेश में रबी के सीजन में 41.10 लाख मीट्रिक टन खाद की जरूरत है, जिसमें से 1 अक्टूबर से अभी तक 19 लाख मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध करा दिया गया है.

इजराइल-यूक्रेन युद्ध के चलते हो रही है कमी

पत्रकारों से रूबरू हुए कृषि मंत्री ने कहा कि '' प्रदेश में 7.74 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 5.21 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध करा दिया गया है. अभी रबी सीजन की शुरुआत है. पिछले साल पहले महीने में इससे ज्यादा खाद उपलब्ध कराया गया था. यूक्रेन और इजराइल में चल रहे युद्ध और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीएपी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के कारण इसमें समस्या आ रही है. इजराइल और यूक्रेन में चल रहे युद्ध की वजह से खाद की आपूर्ति में समस्या आ रही है. खाद आने में 15 दिन का अतिरिक्त समय लग रहा है.''

जानकारी देते हुए कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना (ETV Bharat)

कांग्रेस पर किया पलटवार

मंत्री ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, '' विपक्षी पार्टी किसानों को भ्रमित करने का काम कर रही है. कांग्रेस हमेशा झूठ बोलती आई है, यही वजह है कि लोकसभा के चुनाव हों या फिर हरियाणा के चुनाव, जनता उनको जवाब दे रही है. कांग्रेस से हम कहना चाहते हैं कि वे किसानों को भ्रमित करने का काम न करें. नेनो डीएपी को लेकर कांग्रेस किसानों को गलत जानकारी दे रही है.'' कांग्रेस द्वारा कालाबाजारी के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि ''कांग्रेस ठोस सबूत पेश करे, हमें बताएं कहां गड़बडी हो रही है. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. कांग्रेस झूठे आरोप लगा रही है. खाद को लेकर मुरैना में कोई मांग नहीं है. मुरैना-चंबल संभाग में कोई मांग नहीं है. खाद पर्याप्त है और जहां से भी डिमांड आ रही है, उन्हें उपलब्ध कराई जा रही है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि प्रदेश में खाद का संकट है और किसानों को गुणवत्ताहीन खाद उपलब्ध कराई जा रही है.''

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत, कांग्रेस गांव खेत यात्रा निकाल किसानों से खेतों में मिलेगी

मुरैना में किसानों का डीएपी दर्द, खाद के लिए मची है हाय-तौबा

कृषि मंत्री ने कर्मचारी को कहे अपशब्द

मध्य प्रदेश में खाद संकट को लेकर बुलाई गई पत्रकार वार्ता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ऑफिस स्टॉफ को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.