ETV Bharat / state

5 दिग्गजों की सियासत तय करेंगे 2024 लोकसभा चुनावों के नतीजे, इनके लिए हो सकता है आखिरी रण - kamalnath digvijay last election - KAMALNATH DIGVIJAY LAST ELECTION

लोकसभा चुनाव के नतीजों पर एमपी के पांच दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. किसी का ये आखिरी चुनाव है, तो कोई रिकॉर्ड जीत के साथ एक नई पारी की शुरूआत करने की तैयारी में है. एमपी के इन पांच दिग्गजों के लिए लोकसभा चुनाव में ये जीत बहुत जरूरी है.

MP 5 LEADERS STAKE REPUTATION
एमपी के इन 5 दिग्गजों की राजनीति 2024 के नतीजों पर अटकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 10:11 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 3:37 PM IST

Lok Sabha Result 2024 का लोकसभा चुनाव मध्य प्रदेश की राजनीति में किन नेताओं के पॉलीटिकल करियर का टर्निंग पाइंट है. किन नेताओं की सियासत इस चुनाव के बाद 360 डिग्री पर घूम जाने वाली है. एमपी के वो पांच सियासी पांडव जो 2024 की महाभारत जिनका राजनीतिक कद और आगे की सियासी जमीन तय करेगी. कौन हैं वो नेता जिनके लिए 2024 का चुनाव बताएगा कि वो राजनीति की जमीन देखेंगे या नया आसमान. कौन हैं वो नेता और क्यों लोकसभा के ये चुनाव उनके राजनीतिक जीवन का सबसे जरूरी और मुश्किल चुनाव बन गए हैं.

MP 5 Leaders Stake Reputation
दिग्विजय सिंह फाइल फोटो (ETV Bharat)

सन्यास के पहले कमलनाथ की अग्निपरीक्षा क्या

छिंदवाड़ा की जिस सीट को कमनलाथ ने कांग्रेस का गढ़ बना दिया. एमपी की जिस सीट का जनादेश बदलने बीजेपी को एमपी से लेकर केन्द्र तक पार्टी ने पूरी ताकत झौंक दी. वो मजबूत जमीन पर इस बार कमलनाथ की अग्निपरीक्षा है. पूर्व विधायक दीपक सक्सेना से लेकर सैय्यद जाफर तक इस चुनाव में कमलनाथ की पूरी सेना टूट चुकी है. बेशक वो खुद चुनाव मैदान में नहीं हैं, लेकिन अपने बेटे को इस जमीन पर मजबूती से जमाने के इस चुनाव के नाते ये उनके लिए सबसे कठिन परीक्षा है. 2020 का उपचुनाव और फिर 2023 के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कमलनाथ की राजनीति पर पूर्ण विराम लग चुका है.

वे खुद भी वानप्रस्थ का इशारा कर चुके हैं, लेकिन चाहते हैं कि उनके सन्यास से पहले जिस जमीन को उन्होंने दशकों तक सींचा है. उसे विरासत में अपने बेटे को देकर जाएं. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, 'छिंदवाड़ा कमलनाथ की राजनीति की प्रयोगशाला भी रहा है. एक ऐसा आदर्श भी कि जिसे दिखाकर कहा जा सकता है कि कोई अपनी संसदीय सीट को अपनी जमीन कैसे बनाता है, लेकिन जो राजनीतिक जमीन अब तक बीजेपी का सबसे बड़ा रण क्षेत्र बनी हुई थी. इस बार के चुनाव में वो खुद कमलनाथ के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बन गई है. विषय ये नहीं कि नकुलनाथ मैदान में है. नकुलनाथ के होते हुए भी साख दांव पर तो कमलनाथ की ही है. छिंदवाड़ा के नतीजे तय करेंगे कि कमलनाथ की सींची जमीन नकुलनाथ को सौंपने का फैसला छिंदवाड़ा मंजूर किया या नहीं.

1
1 (1)

चुनावी सियासत से सन्यास से पहले जीत क्यों जरुरी

दिग्विजय सिंह ने 77 बरस की उम्र में भी पार्टी के आदेश पर चुनाव लड़ने का फैसला किया, लेकिन अपने नाम के एलान के साथ उन्होंने कह दिया कि ये चुनाव कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लड़ना है. चुनावी राजनीति से सन्यास की तरफ बढ़ चुके दिग्विजय सिंह को भोपाल के बाद राजगढ़ लोकसभा सीट से जब उतारा गया तो, उन्होंने अपने इलाके की जनता से उसी जज्बात से बात की और इतने बरसों के संबंध का वास्ता दिया. चुनाव शबाब पर आते-आते सभाओं में दिग्विजय ये दोहराने लगे थे कि ये उनकी चुनावी राजनीति का आखिरी चुनाव है. सात मई को वोटिंग के दौरान दिग्विजय ने फिर यही बात दोहराई.

असल में भोपाल जब हिंदुत्व की प्रयोगशाला बना, तब 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इसी ढंग से मुकाबले में उन्हें उतारा गया. जब कांग्रेस उम्मीदवारों के संकट से गुजर रही थी कि तब भी पार्टी ने अपने यस मैन को मैदान में उतारने में देर नहीं की. वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित कहते हैं 'कोई भी राजनेता की ये ख्वाहिश होती है कि चुनावी राजनीति से उसकी सम्माजनक विदाई हो. अगर दिग्विजय सिंह ये बयान देने के साथ कह रहे हैं कि ये उनके राजनीतिक जीवन का आखिरी चुनाव है तो वजह यही है कि वे चाहतें है कि इस इमोशनल जुड़ाव के साथ जनादेश आए और सम्मानजनक तरीके से वे चुनावी राजनीति से सनयास लें.'

MP 5 Leaders Stake Reputation
शिवराज सिंह चौहान फाइल फोटो (ETV Bharat)

पार्टी बदल गई अब सिंधिया की साख का चुनाव

सिंधिया सिंधिया हैं, पार्टी कोई हो. उनका जनाधार और जादू बरकरार रहता है. सिंधिया समर्थक जो दबी जुबान से ये कहते आए हैं. बीजेपी में आने के बाद पहली बार चुनावी जमीन पर उतरे सिंधिया को लेकर आत्मविश्वास का इम्तेहान ये चुनाव है. कांग्रेस में रहते हे केवल 2019 का चुनाव हारे सिंधिया को अपनी सियासी विरासत की जमीन गुना शिवपुरी लोकसभा सीट का खोया विश्वास तो पाना ही है. बीजेपी को भी फिर ये बताना है कि सिंधिया उनकी राईट च्वाईस हैं. इस लिहाज से भी इस चुनाव में उनकी जोरदार जीत जरुरी है.

हालांकि राजनीतिक विश्लेषक दिनेश गुप्ता कहते हैं, 'बीजेपी में आने के बाद सिंधिया अपने हिस्सा का लिटमस टेस्ट दे चुके हैं. 22 सीटों पर हुए उपचुनाव ने ये बता दिया था कि सिंधिया की ताकत क्या है. फिर उसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर चंबल के चुनाव नतीजों ने भी इस पर मुहर लगाई. हां, बीजेपी में आने के बाद उनकी राजनीतिक यात्रा प्रवाह में बढ़ती रहे उसके लिए बेशक ये जीत जरुरी है.'

1
1 (1)

एमपी को बाय अब दिल्ली में एंट्री के लिए जीत जरुरी

शिवराज सिंह चौहान की मध्य प्रदेश की राजनीति पर एतिहासिक पारी पर विराम 2023 के विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ ही लग चुका है. ये शिवराज की राजनीति का टर्निंग पाइंट है. राजनीति में हर बार नए से शुरुआत करनी होती है. इस लिहाज से अब केन्द्र की राजनीति का रुख कर रहे शिवराज के लिए विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव के नतीजे बहुत मायने रखेंगे. एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से विदिशा सीट भी उन्हीं सीटों में गिनी जाती है. जो बीजेपी का गढ़ है. यानि यहां चुनाव इस बात का भी है कि शिवराज कितने बड़े मार्जिन से ये चुनाव जीतते हैं.

वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं 'देखिए शिवराज सिंह चौहान की राजनीति का नया अध्याय शुरु हो रहा है. तो जाहिर है कि जिस मिजाज के वो नेता हैं, वो भी एतिहासिक शुरुआत ही चाहेंगे. अब वो दिल्ली में पैर जमाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. उसके लिए जरुरी है कि विदिशा में उनकी जीत मजबूत होनी चाहिए.'

MP 5 Leaders Stake Reputation
मोहन यादव फाइल फोटो (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में नतीजों से पहले सुनें 29 सीटों की भविष्यवाणी, कांग्रेस की बांछे खिली बीजेपी की गिल्ली उड़ी?

मध्य प्रदेश में काउंटिंग के पहले ही पिक्चर साफ, हाईप्रोफाइल सीटों से बीजेपी का सूपड़ा साफ, कांग्रेस क्लीन स्वीप की ओर

नतीजे बताएंगे ये राइट च्वाइस है कि नहीं

इसमें दो राय नहीं कि एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने पूरी ताकत से इस चुनाव में 29 लोकसभा सीटों पर प्रचार किया. एमपी में पार्टी के नए ओबीसी चेहरे के तौर पर नए यादव नेता के तौर पर वे बिहार यूपी भी कई बार नाप आए. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद उन्हें पहनाया गया. सीएम का ताज इत्तेफाक या नसीब की बात हो लेकिन ये चुनाव तय करेगा कि मोहन यादव पार्टी संगठन की राईट च्वाइस है या नहीं.

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं 'बीजेपी में पीढ़ी परिवर्तन का यही तरीका है. जिस तरीके से मोहन यादव की एंट्री हई, लेकिन ये सही बात है कि इस चुनाव में एमपी में बीजेपी के हिस्से कितनी सीटें आती हैं. उसे मोहन यादव की परफार्मेंस से जोड़े बिना नहीं देखा जा सकता है. 2004 के बाद से ये पहला लोकसभा चुनाव है. जिसमें शिवराज सिंह चौहान पार्टी का एमपी में चेहरा नहीं है. बाकी इसमें दो राय नहीं कि मोहन यादव ने एमपी से लेकर यूपी बिहार तक मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी है.'

Lok Sabha Result 2024 का लोकसभा चुनाव मध्य प्रदेश की राजनीति में किन नेताओं के पॉलीटिकल करियर का टर्निंग पाइंट है. किन नेताओं की सियासत इस चुनाव के बाद 360 डिग्री पर घूम जाने वाली है. एमपी के वो पांच सियासी पांडव जो 2024 की महाभारत जिनका राजनीतिक कद और आगे की सियासी जमीन तय करेगी. कौन हैं वो नेता जिनके लिए 2024 का चुनाव बताएगा कि वो राजनीति की जमीन देखेंगे या नया आसमान. कौन हैं वो नेता और क्यों लोकसभा के ये चुनाव उनके राजनीतिक जीवन का सबसे जरूरी और मुश्किल चुनाव बन गए हैं.

MP 5 Leaders Stake Reputation
दिग्विजय सिंह फाइल फोटो (ETV Bharat)

सन्यास के पहले कमलनाथ की अग्निपरीक्षा क्या

छिंदवाड़ा की जिस सीट को कमनलाथ ने कांग्रेस का गढ़ बना दिया. एमपी की जिस सीट का जनादेश बदलने बीजेपी को एमपी से लेकर केन्द्र तक पार्टी ने पूरी ताकत झौंक दी. वो मजबूत जमीन पर इस बार कमलनाथ की अग्निपरीक्षा है. पूर्व विधायक दीपक सक्सेना से लेकर सैय्यद जाफर तक इस चुनाव में कमलनाथ की पूरी सेना टूट चुकी है. बेशक वो खुद चुनाव मैदान में नहीं हैं, लेकिन अपने बेटे को इस जमीन पर मजबूती से जमाने के इस चुनाव के नाते ये उनके लिए सबसे कठिन परीक्षा है. 2020 का उपचुनाव और फिर 2023 के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कमलनाथ की राजनीति पर पूर्ण विराम लग चुका है.

वे खुद भी वानप्रस्थ का इशारा कर चुके हैं, लेकिन चाहते हैं कि उनके सन्यास से पहले जिस जमीन को उन्होंने दशकों तक सींचा है. उसे विरासत में अपने बेटे को देकर जाएं. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, 'छिंदवाड़ा कमलनाथ की राजनीति की प्रयोगशाला भी रहा है. एक ऐसा आदर्श भी कि जिसे दिखाकर कहा जा सकता है कि कोई अपनी संसदीय सीट को अपनी जमीन कैसे बनाता है, लेकिन जो राजनीतिक जमीन अब तक बीजेपी का सबसे बड़ा रण क्षेत्र बनी हुई थी. इस बार के चुनाव में वो खुद कमलनाथ के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बन गई है. विषय ये नहीं कि नकुलनाथ मैदान में है. नकुलनाथ के होते हुए भी साख दांव पर तो कमलनाथ की ही है. छिंदवाड़ा के नतीजे तय करेंगे कि कमलनाथ की सींची जमीन नकुलनाथ को सौंपने का फैसला छिंदवाड़ा मंजूर किया या नहीं.

1
1 (1)

चुनावी सियासत से सन्यास से पहले जीत क्यों जरुरी

दिग्विजय सिंह ने 77 बरस की उम्र में भी पार्टी के आदेश पर चुनाव लड़ने का फैसला किया, लेकिन अपने नाम के एलान के साथ उन्होंने कह दिया कि ये चुनाव कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लड़ना है. चुनावी राजनीति से सन्यास की तरफ बढ़ चुके दिग्विजय सिंह को भोपाल के बाद राजगढ़ लोकसभा सीट से जब उतारा गया तो, उन्होंने अपने इलाके की जनता से उसी जज्बात से बात की और इतने बरसों के संबंध का वास्ता दिया. चुनाव शबाब पर आते-आते सभाओं में दिग्विजय ये दोहराने लगे थे कि ये उनकी चुनावी राजनीति का आखिरी चुनाव है. सात मई को वोटिंग के दौरान दिग्विजय ने फिर यही बात दोहराई.

असल में भोपाल जब हिंदुत्व की प्रयोगशाला बना, तब 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इसी ढंग से मुकाबले में उन्हें उतारा गया. जब कांग्रेस उम्मीदवारों के संकट से गुजर रही थी कि तब भी पार्टी ने अपने यस मैन को मैदान में उतारने में देर नहीं की. वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित कहते हैं 'कोई भी राजनेता की ये ख्वाहिश होती है कि चुनावी राजनीति से उसकी सम्माजनक विदाई हो. अगर दिग्विजय सिंह ये बयान देने के साथ कह रहे हैं कि ये उनके राजनीतिक जीवन का आखिरी चुनाव है तो वजह यही है कि वे चाहतें है कि इस इमोशनल जुड़ाव के साथ जनादेश आए और सम्मानजनक तरीके से वे चुनावी राजनीति से सनयास लें.'

MP 5 Leaders Stake Reputation
शिवराज सिंह चौहान फाइल फोटो (ETV Bharat)

पार्टी बदल गई अब सिंधिया की साख का चुनाव

सिंधिया सिंधिया हैं, पार्टी कोई हो. उनका जनाधार और जादू बरकरार रहता है. सिंधिया समर्थक जो दबी जुबान से ये कहते आए हैं. बीजेपी में आने के बाद पहली बार चुनावी जमीन पर उतरे सिंधिया को लेकर आत्मविश्वास का इम्तेहान ये चुनाव है. कांग्रेस में रहते हे केवल 2019 का चुनाव हारे सिंधिया को अपनी सियासी विरासत की जमीन गुना शिवपुरी लोकसभा सीट का खोया विश्वास तो पाना ही है. बीजेपी को भी फिर ये बताना है कि सिंधिया उनकी राईट च्वाईस हैं. इस लिहाज से भी इस चुनाव में उनकी जोरदार जीत जरुरी है.

हालांकि राजनीतिक विश्लेषक दिनेश गुप्ता कहते हैं, 'बीजेपी में आने के बाद सिंधिया अपने हिस्सा का लिटमस टेस्ट दे चुके हैं. 22 सीटों पर हुए उपचुनाव ने ये बता दिया था कि सिंधिया की ताकत क्या है. फिर उसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर चंबल के चुनाव नतीजों ने भी इस पर मुहर लगाई. हां, बीजेपी में आने के बाद उनकी राजनीतिक यात्रा प्रवाह में बढ़ती रहे उसके लिए बेशक ये जीत जरुरी है.'

1
1 (1)

एमपी को बाय अब दिल्ली में एंट्री के लिए जीत जरुरी

शिवराज सिंह चौहान की मध्य प्रदेश की राजनीति पर एतिहासिक पारी पर विराम 2023 के विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ ही लग चुका है. ये शिवराज की राजनीति का टर्निंग पाइंट है. राजनीति में हर बार नए से शुरुआत करनी होती है. इस लिहाज से अब केन्द्र की राजनीति का रुख कर रहे शिवराज के लिए विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव के नतीजे बहुत मायने रखेंगे. एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से विदिशा सीट भी उन्हीं सीटों में गिनी जाती है. जो बीजेपी का गढ़ है. यानि यहां चुनाव इस बात का भी है कि शिवराज कितने बड़े मार्जिन से ये चुनाव जीतते हैं.

वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं 'देखिए शिवराज सिंह चौहान की राजनीति का नया अध्याय शुरु हो रहा है. तो जाहिर है कि जिस मिजाज के वो नेता हैं, वो भी एतिहासिक शुरुआत ही चाहेंगे. अब वो दिल्ली में पैर जमाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. उसके लिए जरुरी है कि विदिशा में उनकी जीत मजबूत होनी चाहिए.'

MP 5 Leaders Stake Reputation
मोहन यादव फाइल फोटो (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में नतीजों से पहले सुनें 29 सीटों की भविष्यवाणी, कांग्रेस की बांछे खिली बीजेपी की गिल्ली उड़ी?

मध्य प्रदेश में काउंटिंग के पहले ही पिक्चर साफ, हाईप्रोफाइल सीटों से बीजेपी का सूपड़ा साफ, कांग्रेस क्लीन स्वीप की ओर

नतीजे बताएंगे ये राइट च्वाइस है कि नहीं

इसमें दो राय नहीं कि एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने पूरी ताकत से इस चुनाव में 29 लोकसभा सीटों पर प्रचार किया. एमपी में पार्टी के नए ओबीसी चेहरे के तौर पर नए यादव नेता के तौर पर वे बिहार यूपी भी कई बार नाप आए. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद उन्हें पहनाया गया. सीएम का ताज इत्तेफाक या नसीब की बात हो लेकिन ये चुनाव तय करेगा कि मोहन यादव पार्टी संगठन की राईट च्वाइस है या नहीं.

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं 'बीजेपी में पीढ़ी परिवर्तन का यही तरीका है. जिस तरीके से मोहन यादव की एंट्री हई, लेकिन ये सही बात है कि इस चुनाव में एमपी में बीजेपी के हिस्से कितनी सीटें आती हैं. उसे मोहन यादव की परफार्मेंस से जोड़े बिना नहीं देखा जा सकता है. 2004 के बाद से ये पहला लोकसभा चुनाव है. जिसमें शिवराज सिंह चौहान पार्टी का एमपी में चेहरा नहीं है. बाकी इसमें दो राय नहीं कि मोहन यादव ने एमपी से लेकर यूपी बिहार तक मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी है.'

Last Updated : Jun 3, 2024, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.