मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में अपहृत लड़की को बरामद करने और आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. ग्रामीणों के हमला में एक पीएसआई और चौकीदार बुरी तरह जख्मी हो गया था. मोतिहारी पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. पूर्वी चंपारण जिला में अब पुलिस पर हमला करने वाले असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए चिली ग्रेनेड और चिली स्प्रे से जिला के पुलिसकर्मियों को लैस किया जाएगा. जिसका डेमो वीडियो एसपी ने जारी किया है.
"सेल्फ डिफेंस के लिए जिला पुलिस के द्वारा चिली ग्रेनेड और चिली स्प्रे की खरीदारी की जाएगी. ताकि पुलिस पर जो हमले हो रहे हैं, उसे रोका जा सके. अगर ऐसी घटना घट जाती है तो दंगाई और असामाजिक तत्वों को तितर बितर करने में मदद मिलेगी."- स्वर्ण प्रभात, एसपी, मोतिहारी
अबतक 42 गिरफ्तारः बुधवार को पहाड़पुर थाना क्षेत्र हुए पुलिस टीम पर हमला को एसपी स्वर्ण प्रभात ने काफी गंभीरता से लिया है. जिला में अब तक पुलिस टीम पर जितने भी हमले हुए हैं, सभी मामलों में एक साथ गिरफ्तारियां शुरु की गयी है. सभी अनुमंडल क्षेत्रों से कुल 42 गिरफ्तारियां हुई है, जिनके उपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस टीम पर हुए हमला को देखते हुए एस ड्राइव चलाया गया.
पुलिस पर हमला मामले पर कार्रवाईः एसपी ने बताया कि पुलिस पर हुए हमला के विभिन्न मामलों में गिरफ्तारियां हुई है. इसमें कुछ मामले दो-तीन साल पुराने हैं. उन्होंने कहा कि सभी मामले को खंगाला गया. पूरे जिला की पुलिस ने पुलिस टीम पर हुए हमला मामले में गिरफ्तारियां की है. जिनपर स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें सजा दिलायी जाएगी. पहाड़पुर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हुए हमला मामले में अबतक कुल चार गिरफ्तारियां हुई है.
क्या होता है चिली ग्रेनेडः चिली ग्रेनेड एक प्रकार का गैर-घातक हथियार है जिसे भारतीय सैन्य वैज्ञानिकों ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा उपयोग के लिए विकसित किया है. यह हथियार आंसू गैस के समान है. तीखी लाल मिर्ची के पाउडर से भरा ग्रेनेड भीड़ के बीच गिरते ही तेजी से घूमना शुरू करता है. ग्रेनेड में भरी तीखी लाल मिर्च पाउडर हवा के संपर्क में आकर भीड़ में मौजूद लोगों को परेशानी देना शुरू कर देता है.
इसे भी पढ़ेंः शराब तस्करों ने SSB जवानों को पीटा, 15 पर केस - Liquor smuggling in Motihari