ETV Bharat / state

2026 में वर्ल्ड क्लास के लुक में तैयार हो जाएगा बापूधाम मोतिहारी स्टेशन, राधा मोहन सिंह ने अधिकारियों को किया सम्मानित - BAPUDHAM MOTIHARI RAILWAY STATION

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 10:18 PM IST

RADHA MOHAN SINGH REVIEWED: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्वी चंपारण के सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा है कि विश्वस्तरीय बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा. सांसद ने मंगलवार को स्टेशन का दौरा कर कार्यों की समीक्षा. इस दौरान उन्होंने कई रेलवे अधिकारियों को सम्मानित भी किया, पढ़िये पूरी खबर,

अधिकारियों को सांसद का सम्मान
अधिकारियों को सांसद का सम्मान (ETV BHARAT)

राधा मोहन सिंह (ETV BHARAT)

मोतिहारीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि पूर्वी चंपारण को जल्द ही विश्वस्तरीय रेलव स्टेशन की सौगात मिलने वाली है. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम जोरों पर है. मंगलवार को सांसद राधा मोहन सिंह ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े कई रेलवे अधिकारियों को सम्मानित किया.

निर्माण एजेंसी ने दिया प्रेजेंटेशनः बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य की समीक्षा पहुंचे राधा मोहन सिंह ने रेलवे अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर बातचीत की. इस मौके पर निर्माण एजेंसी ने सांसद और रेलवे अधिकारियों के सामने चल रहे कार्यों का प्रेजेंटेशन भी दिया. सांसद राधा मोहन सिंह ने निर्माण कार्य की रफ्तार पर संतोष जताया और कहा कि 2026 तक बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा.

"बापूधाम रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का कार्य चल रहा है.सारे अधिकारियों के साथ कार्य की प्रगति की समीक्षा की.बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन 2026 में वर्ल्ड क्लास स्वरुप में आ जाएगा.बहुत तेजी से यहां काम हो रहा है. यहां आरओबी का काम भी तेजी हो रहा है.जीवधारा में वाशिंग पीट का काम भी तेजी से चल रहा है.एक साल के अंदर वाशिंग पीट बनकर तैयार हो जाएगा." राधा मोहन सिंह, सांसद, पूर्वी चंपारण

कई लोगों को किया सम्मानितः इस खास मौक पर सांसद राधा मोहन सिंह ने कई रेलवे अधिकारियों और निर्माण एजेंसी से जुड़े कई पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. सांसद ने तेजी से निर्माण कार्य के लिए सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

2023 से जारी है विकास कार्यः बता दें कि मई 2023 में केंद्र सरकार ने देश के पांच रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का फैसला किया था. इन 5 स्टेशनों मेे बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया था. फिलहाल स्टेशन को विकसित करने का कार्य प्रगति पर है.इसके लिए 225 करोड़ का बजट रखा गया है.

ये भी पढ़ेंःMotihari News: बापूधाम रेलवे स्टेशन को मिलेगा वर्ल्ड क्लास लुक, देश के पांच रेलवे स्टेशनों में हुआ शामिल

राधा मोहन सिंह (ETV BHARAT)

मोतिहारीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि पूर्वी चंपारण को जल्द ही विश्वस्तरीय रेलव स्टेशन की सौगात मिलने वाली है. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम जोरों पर है. मंगलवार को सांसद राधा मोहन सिंह ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े कई रेलवे अधिकारियों को सम्मानित किया.

निर्माण एजेंसी ने दिया प्रेजेंटेशनः बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य की समीक्षा पहुंचे राधा मोहन सिंह ने रेलवे अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर बातचीत की. इस मौके पर निर्माण एजेंसी ने सांसद और रेलवे अधिकारियों के सामने चल रहे कार्यों का प्रेजेंटेशन भी दिया. सांसद राधा मोहन सिंह ने निर्माण कार्य की रफ्तार पर संतोष जताया और कहा कि 2026 तक बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा.

"बापूधाम रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का कार्य चल रहा है.सारे अधिकारियों के साथ कार्य की प्रगति की समीक्षा की.बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन 2026 में वर्ल्ड क्लास स्वरुप में आ जाएगा.बहुत तेजी से यहां काम हो रहा है. यहां आरओबी का काम भी तेजी हो रहा है.जीवधारा में वाशिंग पीट का काम भी तेजी से चल रहा है.एक साल के अंदर वाशिंग पीट बनकर तैयार हो जाएगा." राधा मोहन सिंह, सांसद, पूर्वी चंपारण

कई लोगों को किया सम्मानितः इस खास मौक पर सांसद राधा मोहन सिंह ने कई रेलवे अधिकारियों और निर्माण एजेंसी से जुड़े कई पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. सांसद ने तेजी से निर्माण कार्य के लिए सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

2023 से जारी है विकास कार्यः बता दें कि मई 2023 में केंद्र सरकार ने देश के पांच रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का फैसला किया था. इन 5 स्टेशनों मेे बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया था. फिलहाल स्टेशन को विकसित करने का कार्य प्रगति पर है.इसके लिए 225 करोड़ का बजट रखा गया है.

ये भी पढ़ेंःMotihari News: बापूधाम रेलवे स्टेशन को मिलेगा वर्ल्ड क्लास लुक, देश के पांच रेलवे स्टेशनों में हुआ शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.