मोतिहारीः कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से पूरे देश में आक्रोश है. वहीं उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव नाबालिग लड़की के साथ रेप के प्रयास के आरोप में गिरफ्तारी से राजनीति गर्मा गई है. इन दोनों घटना को लेकर लालू यादव का पूरा परिवार चुप्पी साध ली है. इसपर ढाका के भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने इन दोनों मामलो में लालू यादव के परिवार निशाना साधा है.
भाजपा विधायक का लालू परिवार पर हमला: भाजपा विधायक पवन जायसवाल शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुप रहना लालू परिवार का काम ही है. देश में कभी भी कोई अप्रिय घटना होती है. तब वे लोग चुप्पी साध लेंगे, लेकिन जब-जब कोई घोटाला की बात आयेगी तो लालू परिवार का नाम बहुत तेजी से सामने आएगा. इतिहास गवाह है इस बात का कि लालू जी के परिवार के साथ सैकड़ों घोटालों का नाम दर्ज है.
"चुप रहना लालू परिवार का काम ही है. देश में कभी भी कोई अप्रिय घटना होती है तब वे लोग चुप्पी साध लेंगे, लेकिन जब-जब कोई घोटाला की बात आयेगी तो लालू परिवार का नाम बहुत तेजी से सामने आएगा." -पवन जायसवाल, भाजपा विधायक
बड़ी अप्रिय घटना पर मौन रहता है लालू परिवार: उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जहां कही विकास की बात और जहां शोषण, भ्रष्ट्राचार से जुड़ा विषय होगा और किसी अन्य जाति वर्ग के लोगों के साथ उत्पीड़न की बात आएगी तो वहां लालू परिवार चुप हो जाता है. इसलिए लालू परिवार के लिए यह कोई बड़ा विषय नहीं है. लालू परिवार सिर्फ और सिर्फ अपने हित के लिए राजनीति करती है.
ये भी पढ़ें
Bihar Budget Session: बिहार में हिंसा के बाद तनाव पर बीजेपी का हंगामा, सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग
BJP MP रमा देवी का विवादित बयान, बोलीं- 'BJP MLA पवन जायसवाल पाकिस्तान से जीतकर आए हैं'