ETV Bharat / state

प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने मुरैना पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत

RSS Chief Mohan Bhagwat in Morena: मुरैना में आरएसएस का 4 दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.सम्मेलन में शिरकत करने आरएसएस चीफ मोहन भागवत पहुंचे हैं.

Morena RSS worker conference
मुरैना में आरएसएस चीफ मोहन भागवत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 10:49 PM IST

मुरैना। आरएसएस के 4 दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने आरएसएस चीफ मोहन भागवत मुरैना पहुंचे. एनएसजी की कड़ी सुरक्षा के बीच पहले सुंदरपुर गांव स्थित अयोध्या धाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद स्वयं सेवकों के साथ बैठकर भोजन किया. उनके भोजन में उबले हुए बाजरा के साथ कढ़ी परोसी गई.

RSS worker conference
आरएसएस का 4 दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन

RSS का 4 दिवसीय आयोजन

मुरैना स्थित सुंदरपुर गांव के पास जनकपुरी कॉलोनी में आरएसएस का चार दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन 8 फरवरी से शुरू होकर 11 फरवरी को सम्पन्न होगा. सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार को आरएसएस चीफ मोहन भागवत ट्रेन मार्ग से ग्वालियर पहुंचे. ग्वालियर से मुरैना तक कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतरते ही पुलिस और एनएसजी के कड़े सुरक्षा पहरे में कार में सवार होकर मुरैना की जनकपुरी कॉलोनी पहुंचे.

RSS Chief Mohan Bhagwat participate
साधु संतों के साथ चर्चा करते मोहन भागवत

कढ़ी और बाजरे का लिया आनंद

जनकपुरी कॉलोनी में मोहन भागवत ने सबसे पहले कॉलोनी में स्थित राम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की.उन्होंने यहां साधु संतों का सम्मान भी किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. शाम को उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर भोजन किया. उनके भोजन में मुख्य रूप से उबले हुए बाजरे के साथ कढ़ी और बाजरे की रोटी परोसी गई.

Morena RSS worker conference
मोहन भागवत ने साधु संतों का किया सम्मान

ये भी पढ़ें:

सम्मेलन में पहुंचे 2 हजार 500 कार्यकर्ता

आरएसएस के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए संघ के आठ विभागों भोपाल, राजगढ़, गुना, विदिशा, मुरैना, नर्मदापुरम, शिवपुरी और ग्वालियर के 2 हजार 500 कार्यकर्ता आये हुए हैं. गुरुवार की दोपहर 3 बजे बौद्धिक पंडाल में सम्मेलन का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन सत्र का संचालन सह प्रांत कार्यवाह हेमंत सेठिया ने किया. कार्यक्रम के दौरान संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख मुकेश त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. सम्मेलन के दौरान प्रांत के संघ चालक व प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा.

मुरैना। आरएसएस के 4 दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने आरएसएस चीफ मोहन भागवत मुरैना पहुंचे. एनएसजी की कड़ी सुरक्षा के बीच पहले सुंदरपुर गांव स्थित अयोध्या धाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद स्वयं सेवकों के साथ बैठकर भोजन किया. उनके भोजन में उबले हुए बाजरा के साथ कढ़ी परोसी गई.

RSS worker conference
आरएसएस का 4 दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन

RSS का 4 दिवसीय आयोजन

मुरैना स्थित सुंदरपुर गांव के पास जनकपुरी कॉलोनी में आरएसएस का चार दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन 8 फरवरी से शुरू होकर 11 फरवरी को सम्पन्न होगा. सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार को आरएसएस चीफ मोहन भागवत ट्रेन मार्ग से ग्वालियर पहुंचे. ग्वालियर से मुरैना तक कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतरते ही पुलिस और एनएसजी के कड़े सुरक्षा पहरे में कार में सवार होकर मुरैना की जनकपुरी कॉलोनी पहुंचे.

RSS Chief Mohan Bhagwat participate
साधु संतों के साथ चर्चा करते मोहन भागवत

कढ़ी और बाजरे का लिया आनंद

जनकपुरी कॉलोनी में मोहन भागवत ने सबसे पहले कॉलोनी में स्थित राम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की.उन्होंने यहां साधु संतों का सम्मान भी किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. शाम को उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर भोजन किया. उनके भोजन में मुख्य रूप से उबले हुए बाजरे के साथ कढ़ी और बाजरे की रोटी परोसी गई.

Morena RSS worker conference
मोहन भागवत ने साधु संतों का किया सम्मान

ये भी पढ़ें:

सम्मेलन में पहुंचे 2 हजार 500 कार्यकर्ता

आरएसएस के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए संघ के आठ विभागों भोपाल, राजगढ़, गुना, विदिशा, मुरैना, नर्मदापुरम, शिवपुरी और ग्वालियर के 2 हजार 500 कार्यकर्ता आये हुए हैं. गुरुवार की दोपहर 3 बजे बौद्धिक पंडाल में सम्मेलन का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन सत्र का संचालन सह प्रांत कार्यवाह हेमंत सेठिया ने किया. कार्यक्रम के दौरान संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख मुकेश त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. सम्मेलन के दौरान प्रांत के संघ चालक व प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.