ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों से बड़ी धोखाधड़ी, दूसरे बैंक में खाते खुलवाकर हड़पे लाखों रुपये - MP LADLI BEHNA YOJANA FRAUD CASE - MP LADLI BEHNA YOJANA FRAUD CASE

मुरैना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सैकड़ों महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर फिनो बैंक में खाते खुलवाए गए. इसके बाद महिलाओं के दूसरे खातों में आने वाली रकम फिनो बैंक के खातों में आने लगी. इसके विरोध में महिलाओं ने दो आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है.

MORENA FRAUD AGAINST WOMEN
महिलाओं ने कोतवाली थाने में लगाई गुहार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 4:24 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां सीखो कमाओ योजना के तहत सिलाई-कढ़ाई सिखाने के नाम पर करीब 160 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की गई है. पीड़ित महिलाओं ने शनिवार को पुलिस के पास जाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना में लाड़ली बहना योजना के लाखों रुपये हड़पे (ETV Bharat)

महिलाओं ने कोतवाली थाने में लगाई गुहार

दरअसल, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपालपुरा इलाके में सिलाई-कढ़ाई सेंटर बनाया गया. फिर यहां महिलाओं को सीखो कमाओ योजना के तहत सिलाई सीखने के नाम पर बुलाया गया. इसके बाद 15 हजार की स्कॉलरशिप का प्रलोभन देकर महिलाओं के बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठे लगवाकर फिनो बैंक में खाते खोले गए. महिलाओं को 15 हजार की स्कॉलरशिप तो मिली नहीं, उल्टे उनके दूसरे खातों में आ रही लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपए और उज्जवला गैस कनेक्शन की सब्सिडी के 500 रुपए की राशि फिनो बैंक के खातों में पहुंचने लगी. धोखाधड़ी का शिकार आधा सैकड़ा महिलाओं ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

परीक्षा कराने के नाम पर लिए गए फिंगरप्रिंट

कोतवाली थाने पहुंची महिलाओं ने बताया कि ''गोपालपुरा की दीक्षित वाली गली में सिलाई सेंटर चलाने वाले अनिल शर्मा और नीरज शर्मा द्वारा सीखो कमाओ योजना के तहत हमें बुलाया गया और 6 महीने तक सिलाई सिखाई गई. इसके बाद परीक्षा कराने के नाम पर फिंगरप्रिंट ले लिए गए. फिर हमारे खाते फिनो बैंक में खोलकर लाडली बहना योजना के रुपए ट्रांसफर कर दिए.''

ये भी पढ़ें:

मुरैना में डेढ़ साल पहले अवैध संबंधों के कारण हुई थी एक महिला की हत्या, पति-पत्नी और बेटा गिरफ्तार

महिलाओं के बीच प्लाटून कमांडर ने जश्न में चलाई गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

160 महिलाओं के साथ हुई धोखाधड़ी

महिलाओं ने बताया कि हमें तो पता ही नहीं चला कि कब हमारे बैंक खाते खुलवा दिए गए. जब हमारी लाड़ली बहना की राशि डाकघर के खातों में नहीं आई तब हमने पड़ताल की. इसके बाद हमें पता चला कि हमारी राशि ग्वालियर के फिनो बैंक के खातों में पहुंच रही है. लगभग 160 महिलाओं के साथ धोखोधड़ी हुई है. महिलाओं ने थाना प्रभारी से आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. महिलाओं की व्यथा सुनकर थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार ने बताया कि ''कुछ महिलाएं आई थीं उनके बैंक खाते किसी दूसरे बैंक में खुलवाकर उनके लाड़ली बहना सहित अन्य रुपए फिनो बैंक में जा रहे हैं. हमने लिखित में आवेदन मांगा है और उनको न्याय दिलाया जायेगा. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां सीखो कमाओ योजना के तहत सिलाई-कढ़ाई सिखाने के नाम पर करीब 160 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की गई है. पीड़ित महिलाओं ने शनिवार को पुलिस के पास जाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना में लाड़ली बहना योजना के लाखों रुपये हड़पे (ETV Bharat)

महिलाओं ने कोतवाली थाने में लगाई गुहार

दरअसल, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपालपुरा इलाके में सिलाई-कढ़ाई सेंटर बनाया गया. फिर यहां महिलाओं को सीखो कमाओ योजना के तहत सिलाई सीखने के नाम पर बुलाया गया. इसके बाद 15 हजार की स्कॉलरशिप का प्रलोभन देकर महिलाओं के बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठे लगवाकर फिनो बैंक में खाते खोले गए. महिलाओं को 15 हजार की स्कॉलरशिप तो मिली नहीं, उल्टे उनके दूसरे खातों में आ रही लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपए और उज्जवला गैस कनेक्शन की सब्सिडी के 500 रुपए की राशि फिनो बैंक के खातों में पहुंचने लगी. धोखाधड़ी का शिकार आधा सैकड़ा महिलाओं ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

परीक्षा कराने के नाम पर लिए गए फिंगरप्रिंट

कोतवाली थाने पहुंची महिलाओं ने बताया कि ''गोपालपुरा की दीक्षित वाली गली में सिलाई सेंटर चलाने वाले अनिल शर्मा और नीरज शर्मा द्वारा सीखो कमाओ योजना के तहत हमें बुलाया गया और 6 महीने तक सिलाई सिखाई गई. इसके बाद परीक्षा कराने के नाम पर फिंगरप्रिंट ले लिए गए. फिर हमारे खाते फिनो बैंक में खोलकर लाडली बहना योजना के रुपए ट्रांसफर कर दिए.''

ये भी पढ़ें:

मुरैना में डेढ़ साल पहले अवैध संबंधों के कारण हुई थी एक महिला की हत्या, पति-पत्नी और बेटा गिरफ्तार

महिलाओं के बीच प्लाटून कमांडर ने जश्न में चलाई गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

160 महिलाओं के साथ हुई धोखाधड़ी

महिलाओं ने बताया कि हमें तो पता ही नहीं चला कि कब हमारे बैंक खाते खुलवा दिए गए. जब हमारी लाड़ली बहना की राशि डाकघर के खातों में नहीं आई तब हमने पड़ताल की. इसके बाद हमें पता चला कि हमारी राशि ग्वालियर के फिनो बैंक के खातों में पहुंच रही है. लगभग 160 महिलाओं के साथ धोखोधड़ी हुई है. महिलाओं ने थाना प्रभारी से आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. महिलाओं की व्यथा सुनकर थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार ने बताया कि ''कुछ महिलाएं आई थीं उनके बैंक खाते किसी दूसरे बैंक में खुलवाकर उनके लाड़ली बहना सहित अन्य रुपए फिनो बैंक में जा रहे हैं. हमने लिखित में आवेदन मांगा है और उनको न्याय दिलाया जायेगा. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.